इंडियन सेल्स एंड मार्केटिंग इन दिनों भारत में यंग प्रोफेशनल्स के बीच काफी पसंदीदा करियर ऑप्शन है क्योंकि भारत सहित पूरी दुनिया में सेल्स एंड मार्केटिंग में विभिन्न जॉब्स के बेशुमार अवसर हैं. दरअसल, समस्त विश्व में हजारों वर्षों से गुड्स एंड सर्विसेज का लेन-देन या सेल-परचेज़ का कारोबार चल रहा है और सेल्स एंड मार्केटिंग में यंगस्टर्स और मार्केटिंग प्रोफेशनल्स के लिए हमेशा करियर शुरु करने के साथ-साथ तरक्की करने आशाजनक संभावनाएं बनी रहती हैं. हम इस आर्टिकल में आपके लिए इंडियन सेल्स एंड परचेज़ में मौजूद विभिन्न करियर ऑप्शन्स की विस्तृत जानकारी पेश कर रहे हैं.
इंडियन सेल्स एंड मार्केटिंग के प्रमुख करियर/ जॉब प्रोफाइल्स
भारत में भी इन दिनों केवल शॉप-कीपर, सेल्स मैन और मार्केटिंग मैनेजर्स के अलावा सेल्स एंड मार्केटिंग में ढेरों ऐसे करियर्स और जॉब प्रोफाइल्स मौजूद हैं जिन्हें आप सीधे तौर पर इंटरनेट और डिजिटल वर्ल्ड से जोड़ सकते हैं. आजकल भारत में भी पेटीएम, फ़ोन पे, गूगल पे जैसे डिजिटल वॉलेट्स के साथ ही डेबिट/ क्रेडिट कार्ड और ऑनलाइन पेमेंट का खूब इस्तेमाल करके ऑनलाइन शॉपिंग दिन-पर-दिन बढ़ रही है जिस कारण अमेज़न, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील, मिन्त्रा तथा ग्रोफ़र्स जैसी ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स लगातार मुनाफा कमा रही हैं.....ऐसे ही अनेक सकारात्मक कारणों से आप सेल्स एंड मार्केटिंग की फील्ड में डिजिटल एक्सपर्ट्स के लिए उपलब्ध बेशुमार करियर्स/ जॉब प्रोफाइल्स के बारे में अनुमान लगा सकते हैं. इंडियन सेल्स एंड मार्केटिंग में यंग प्रोफेशनल्स के लिए निम्नलिखित आकर्षक जॉब्स उपलब्ध हैं:
- डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर
ये पेशेवर अपनी कंपनी के गुड्स एंड सर्विसेज के मुताबिक लेटेस्ट डिजिटल मार्केटिंग ट्रेंड्स पर नजर रखते हैं और अपने प्रोडक्ट्स की डिजिटल मार्केटिंग करते हैं.
- सोशल मीडिया मैनेजर
आजकल हमारे जीवन में फेसबुक, ट्विटर, इन्स्टाग्राम और लिंक्डइन जैसे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का जबरदस्त प्रभाव है. इसलिए, एक सोशल मीडिया मैनेजर अपनी कंपनी के सोशल मीडिया मार्केटिंग कैंपेन को मैनेज करता है. इन पेशेवरों का मुख्य उद्देश्य लोगों के बीच अपनी कंपनी की ब्रांड अवेयरनेस के साथ विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिये अपनी कंपनी के प्रोडक्ट्स और/ या सर्विसेज की सेल तथा कंपनी के बिजनेस प्रॉफिट को लगातार बढ़ाना होता है. ये पेशेवर सोशल मीडिया के लेटेस्ट ट्रेंड्स की पूरी जानकारी रखकर अपने बिजनेस के लिए इन लेटेस्ट बिजनेस ट्रेंड्स का इस्तेमाल करते हैं.
- सेल्स मैनेजर
अपनी कंपनी की ओवरऑल सेल्स के लिए ये पेशेवर जिम्मेदार होते हैं. ये पेशेवर अपनी कंपनी की सेल्स पॉलिसीज़ के मुताबिक कंपनी की प्रोडक्ट सेल्स को निरंतर बढ़ाने का प्रयास करते हैं.
- प्रोडक्ट मैनेजर
ये पेशेवर किसी प्रोडक्ट को शुरू से अंत तक तैयार करने के काम की पूरी निगरानी करते हैं. ये पेशेवर ही सुनिश्चित करते हैं कि उनकी कंपनी के निर्धारित बजट और निर्धारित समय-सीमा के भीतर ही प्रोडक्ट पूरा हो जाए ताकि कंपनी को फायदा हो और अन्य नए प्रोडक्ट्स शुरू किए जा सकें.
- वेब कंटेंट राइटर
ये पेशेवर अपनी कंपनी की वेबसाइट के लिए उपयुक्त कंटेंट मैटर तैयार करते हैं. अपनी कंपनी के प्रोडक्ट्स और सर्विसेज के लिए ये लोग ब्लॉग पोस्ट करते हैं और सटीक प्रोडक्ट डिटेल्स तथा अन्य जरुरी राइटिंग मटीरियल लिखते हैं.
- मार्केटिंग स्पेशलिस्ट
ये पेशेवर अपनी कंपनी के विभिन्न प्रोडक्ट्स और सर्विसेज को प्रमोट करने के लिए मार्केटिंग कैंपेन्स तैयार करते हैं. इन लोगों को अपने प्रोडक्ट्स के लिए कस्टमर्स की डिमांड, परचेजिंग ट्रेंड्स और फीडबैक की अच्छी जानकारी होने के साथ-साथ लेटेस्ट मार्केट ट्रेंड्स के बारे में भी पता होना चाहिए. ये पेशेवर मार्केटिंग ट्रेंड्स, प्रोडक्ट डिमांड, बिजनेस कॉम्पीटीशन, नए प्रोडक्ट्स और कीमतों के आधार पर अपनी रिपोर्ट्स और प्रेजेंटेशन्स तैयर करते हैं.
- सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन स्पेशलिस्ट
ये पेशेवर वेबसाइट्स के लिए सर्च इंजन रैंकिंग्स को लगातार सुधारने के लिए जिम्मेदार होते हैं. ये अपने सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के लिए उपयुक्त की-वर्ड्स को सेलेक्ट करते हैं. ये पेशेवर ऐसा वेबसाइट डिज़ाइन तैयार करने के लिए जिम्मेदार होते हैं जो यूज़र-एक्सपीरियंस को बढ़ा सके.
इंडियन सेल्स एंड मार्केटिंग में इंटरनेट और कंप्यूटर से संबद्ध अन्य प्रमुख करियर/ जॉब प्रोफाइल्स
हमारे देश में सेल्स एंड मार्केटिंग की फील्ड में किसी डिजिटल/ इंटरनेट बिजनेस एक्सपर्ट के तौर पर आपके लिए निम्नलिखित जॉब्स उपलब्ध हैं:
- डिजिटल मार्केटिंग डायरेक्टर
- ई-कॉमर्स मैनेजर
- एडवरटाइजिंग कोऑर्डिनेटर
- एडवरटाइजिंग मैनेजर
- पब्लिक रिलेशन्स मैनेजर
- सेल्स ट्रेनी
- ब्रांड मैनेजर
- मीडिया बायर
- चीफ मार्केटिंग ऑफिसर
- कॉपी राइटर/ कॉपी एडिटर
- वेब प्रोड्यूसर
- एरिया/ रीजनल सेल्स मैनेजर
- सेल्स एंड मार्केटिंग डायरेक्टर
- डायरेक्ट कंज्यूमर सेल्स
- मार्केटिंग एनालिस्ट
- एकाउंट एग्जीक्यूटिव
- एकाउंट मैनेजर
- एकाउंट डायरेक्टर
सेल्स एंड मार्केटिंग की फील्ड में प्रमुख कार्यक्षेत्र
भारत सहित दुनिया-भर के देशों में सेल्स एंड मार्केटिंग की फील्ड में प्रमुख कार्यक्षेत्रों को निम्नलिखित विभागों में बांटा जा सकता है – ब्रांड मैनेजमेंट, प्रोडक्ट मैनेजमेंट, सेल्स एंड रिप्रजेंटेशन डिपार्टमेंट, फाइनेंस सर्विसेज, स्पोर्ट्स मार्केटिंग, एडवरटाइजिंग डिपार्टमेंट, स्पॉन्सरशिप मैनेजमेंट, बिजनेस डेवलपमेंट डिपार्टमेंट, मार्केटिंग रिसर्च, इंटरनेट मार्केटिंग, बिजनेस मार्केटिंग, डिजिटल मार्केटिंग. डिजिटल प्रोडक्ट रिसर्च डिपार्टमेंट आदि.
सेल्स एंड मार्केटिंग की फील्ड में करियर बनाने के प्रमुख कारण
- सेल्स एंड मार्केटिंग की फील्ड में जॉब करने से आप एक बेहतर इंसान बनते हैं क्योंकि आप हरेक परिस्थिति में एडजस्टमेंट करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं.
- रोज़ाना कई तरह के अनेक लोगों से मिलने के कारण आपका सोशल नेटवर्क बढ़ता है और आपको ह्यूमन साइकोलॉजी की अच्छी समझ और जानकारी प्राप्त हो जाती है.
- सेल्स एंड मार्केटिंग का काम हरेक कंपनी या इंडस्ट्री में होता है इसलिए आप किसी भी इंडस्ट्री और फील्ड में काम कर सकते हैं.
- सेल्स एंड मार्केटिंग की फील्ड में क्वालिफाइड और टैलेंटेड पर्सन्स अपना मनचाहा कारोबार भी शुरू कर सकते हैं.
- प्रेशर और चुनौतीपूर्ण माहौल में काम करने के कारण ये पेशेवर ज्यादा कामयाब पेशेवर बन जाते हैं.
भारत में सेल्स एंड मैनेजमेंट के लिए जरुरी स्किल सेट और एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
इस स्किल सेट में बढ़िया कम्युनिकेशन स्किल्स, एनालिटिकल थिंकिंग, क्रिएटिविटी, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की जानकारी, नेगोशिएशन या सौदेबाजी में माहिर होने के साथ मल्टीटास्किंग जैसे स्किल्स को शामिल किया जा सकता है.
इसी तरह, कैंडिडेट ने किसी मान्यताप्राप्त एजुकेशनल बोर्ड से प्रेफरेबली कॉमर्स स्ट्रीम में अपनी 12वीं क्लास पास की हो. कैंडिडेट ने किसी मान्यताप्राप्त कॉलेज/ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हो. इस फील्ड के लिए बैचलर ऑफ़ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA), बैचलर ऑफ़ बिजनेस मैनेजमेंट (BBM) या बीकॉम की डिग्री बेहतर साबित होती है. इसके अलावा, आप इस फील्ड में एजुकेशनल क्वालिफिकेशन हासिल करने के लिए ऑनलाइन/ ऑफ लाइन सर्टिफिकेशन कोर्सेज भी कर सकते हैं जैसेकि – गूगल एडवर्ड्स सर्टिफिकेशन, गूगल एनालिटिक्स सर्टिफिकेशन और ई-मार्केटिंग इंस्टीट्यूट का ऑनलाइन मार्केटिंग सर्टिफिकेशन आदि.
भारत में सेल्स एंड मैनेजमेंट की फील्ड में विभिन्न कोर्सेज करवाने वाले टॉप इंस्टीट्यूट्स और यूनिवर्सिटीज़
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट (अहमदाबाद, कलकत्ता, बॉम्बे, इंदौर, लखनऊ, बैंगलोर, कालीकट)
- ज़ेवियर लेबर रिसर्च इंस्टीट्यूट, जमशेदपुर
- इंडियन स्कूल ऑफ़ बिजनेस, हैदराबाद
- फैकल्टी ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज़, दिल्ली यूनिवर्सिटी
- जामिया मिल्लिया यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली
इंडियन सेल्स एंड मैनेजमेंट में सैलरी पैकेज
हमारे देश में इस फील्ड में एंट्री लेवल पर आमतौर पर किसी भी कैंडिडेट को लगभग 3.6 लाख रुपये का सालाना सैलरी पैकेज मिलता है और कुछ वर्षों का कार्य-अनुभव रखने वाले किसी क्वालिफाइड सेल्स एंड मार्केटिंग मैनेजर की एवरेज सालाना सैलरी 6.8 लाख रुपये है. इस फील्ड में तकरीबन 20 वर्षों के वर्क एक्सपीरियंस वाले मैनेजर्स एवरेज 9.6 लाख रुपये सालाना तक कमा सकते हैं. इस फील्ड में कैंडिडेट्स के सैलरी पैकेज पर कंपनी के लेवल और प्रॉफिट शेयर का भी सीधा असर देखा जा सकता है.
जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.
अन्य महत्त्वपूर्ण लिंक
भारत में इन्फ्लुएन्सर मार्केटिंग का ग्रोथ स्कोप
भारत में डिजिटल मार्केटिंग में उपलब्ध टॉप करियर ऑप्शन्स
ये टॉप डिजिटल मार्केटिंग कोर्सेज करके बनें कामयाब मार्केटिंग प्रोफेशनल
Comments
All Comments (0)
Join the conversation