CBSE ने आज Accountancy विषय की Board परीक्षा आयोजित की. आज भी करीब 6 लाख से ज़्यादा विद्यार्थियों ने ये एग्जाम दिया. आज यह परीक्षा 10:30 पर आरंभ हुई तथा 01:30 PM तक चली. टीम Jargan Josh ने CBSE के Examination Centre के बाहर विद्यार्थियों से बातचीत की. बातचीत के दौरान Students ने बताया कि पेपर आसान था मगर थोड़ा Lengthy था. इस आर्टिकल में हम आपको CBSE Class 12 Accountancy Board Exam 2019 का प्रश्न पत्र पीडीऍफ़ फॉर्मेट में उपलब्ध करा रहे हैं. ये प्रश्न पत्र उन विद्यार्थियों के बहुत काम आएगा जो भविष्य में इस विषय की परीक्षा देने वाले हैं. इस प्रश्न-पत्र के द्वारा विद्यार्थियों को इस परीक्षा के पेपर-पैटर्न, मार्किंग स्कीम, प्रश्नों का स्तर आदि के बारें में पता चलेगा. पीडीऍफ़ डाउनलोड करने के लिए लिंक आर्टिकल के अंत में दिया गया है.
CBSE 12th Accountancy Board Exam 2019: देखें Students के Reaction और Download करें पेपर
CBSE ने आज Accountancy विषय की Board परीक्षा आयोजित की. देखिये Students ने कैसे Reactions दिए. Download करिए Question Paper.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation