भारत के तमाम राज्यों के शिक्षा बोर्ड, केंद्रीय, नवोदय, सीबीएसई से मान्यता प्राप्त संस्थान व सरकारी विद्यालय में फिज़िक्स, कैमिस्ट्री व मैथ (पीसीएम) विषयों के साथ 11वीं कक्षा की छात्राएं जो 12वीं के बाद इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश लेने हेतु परीक्षा की तैयारी करना चाहती हैं, वे छात्राएं भारत सरकार के मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय के सानिध्य में सीबीएसी द्वारा मेरिट के आधार पर इस परियोजना हेतु आवेदन कर सकती हैं।
मानदंड
10वीं कक्षा 70 फीसदी अंक (गणित और विज्ञान में 80 फीसदी अंक होना आवश्यक) या न्यूनतम 8 सीजीपीए ( गणित व विज्ञान में 9 जीपीए) से उतीर्ण करने वाली छात्राएं जिनकी पारिवारिक आय 6 लाख रुपये प्रतिवर्ष से कम हो।
लाभ/ईनाम
चयनित छात्राओं को विभिन्न 65 केंद्रों पर आयोजित होने वाली क्लासें (किसी एक केंद्र पर), टुटोरियलर्स, लेक्चर व स्ट्डी मैटिरियल उपलब्ध करवाया जाएगा।
आवेदन
सभी आवेदन ऑनलाइन माध्यम से 31 जुलाई तक स्वीकार किए जाएंगे।
अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
Disclaimer: The content is provided by www.buddy4study.com
Comments
All Comments (0)
Join the conversation