सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) की ओर से उड़ान के लिए आवेदन पत्र जारी कर दिए गए हैं जिसके लिए कक्षा 11वीं की छात्राएं अप्लाई कर सकती हैंl उड़ान प्रोजेक्ट के द्वारा सीबीएसई उन सभी छात्राओं जिन्होंने कक्षा 10वीं 70 प्रतिशत अंकों से पास की हो, को टॉप सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए तैयार करता हैl
दरअसल उड़ान नाम का यह प्रोजेक्ट सीबीएसई ने कॉलेजों में छात्राओं के अनुपात को बढ़ाने के लिए लांच किया था जिसके तहत 1000 छात्राओं को टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों जैसे कि IIT, NIT आदि में एडमिशन के लिए होने वाले एंट्रेंस एग्जाम (entrance exam) के लिए मुफ्त शिक्षा प्रदान की जाती है जो कि ऑनलाइन और ऑफलाइन फॉर्मेट में होती हैl
इसके साथ ही उड़ान क्लास के आंकलन के समय न्यूनतम 75 प्रतिशत उपस्थिति वाली छात्राओं को प्रवेश शुल्क व ट्यूशन फीस में वित्तीय सहायता भी दी जाती है।
उड़ान के लिए आवेदन करने के आखिरी तारीख 7 अगस्त, 2017 है।
उड़ान ज्वाइन करने के लिए क्या है योग्यता?
- उम्मीदवार भारत की नागरिक हो।
- उम्मीदवार भारत में किसी भी सीबीएसई द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल से Physics, Chemistry, Maths (PCM) विषयों में अध्ययनरत हो।
- 10वीं पास छात्राएं जिन्होंने 10वीं में संपूर्ण विषयों में 70 प्रतिशत अंक तथा विज्ञान एवं गणित मिलाकर 80 प्रतिशत अंक या सीजीपीए में ग्रेड अंक 8 तथा विज्ञान और गणित को मिलाकर ग्रेड अंक 9 होने प्राप्त किए हों।
- प्रार्थी की पारिवारिक सालाना आमदन 6 लाख रुपए से कम हो।
नोट: OBC, SC, ST तथा PWD कोटा में आने वाली छात्राओं के लिए निर्धारित सीटें आरक्षित होंगीं।
उड़ान अप्लाई करने के लिए क्या हैं ज़रूरी दस्तावेज़?
- अंडरटेकिंग जिसमें ज़िक्र हो कि उम्मीदवार उल्लेखित स्कूल की रेगुलर छात्रा है।
- उम्मीदवार के माता-पिता/ गार्डियन द्वारा हस्ताक्षरित अंडरटेकिंग (जो उड़ान ब्रौचर के साथ अटैच है)।
- सालाना अमदन प्रमाण पत्र।
- आरक्षण का प्रमाण पत्र (अगर लागू हो)।
- 10वीं कक्षा की अंकतालिका जो ज़रुरी योग्यता को पूरा करती हो।
उड़ान के लिए कैसे करें अप्लाई?
- सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पे जाएं।
- यहाँ दायीं ओर दिए गये उड़ान के आइकॉन पे क्लिक करें। आपके सामने उड़ान का होम पेज खुलेगा।
- यहाँ सबसे ऊपर दिए गये टैब्स (tabs) में से ‘Apply Online’ पे क्लिक करें।
- नये पेज पे आवेदन पत्र भरें, अपनी फोटो अपलोड करें और साथ ही घोषणा पत्र डाउनलोड करें और इनकी प्रिंट कॉपी निकल लें।
- अंत में अपने आवेदन पत्र को सभी ज़रूरी दस्तावेज़ों के साथ अपने नज़दीकी सेंटर में verification के लिए जमा करवा दें।
उड़ान में आवेदन के तहत किसी भी अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए आधिकारिक फ़ोन नंबर या जीमेल पे संपर्क कर सकते हैं:
Helpline number: 011-23214737
e-mail: udaan.cbse2017@gmail.com.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation