CBSE UGC NET Exam 2017 के परिणाम आज 29 मई 2017 को घोषित किए गए हैं. यह यूजीसी राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 22 जनवरी 2017 को आयोजित की गई थी. परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट cbsenet.nic.in या cbseresults.nic.in. पर अपने CBSE NET 2017 के परिणाम देख सकते हैं.
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, लगभग 7.94 लाख उम्मीदवारों ने यूजीसी नेट परीक्षा दी थी और योग विषय के लिए लगभग 4500 आवेदन भेजे गए थे. पूरे देश में फैले 90 चयनित नेट परीक्षा शहरों में 84 विषयों के लिए यूजीसी नेट परीक्षा आयोजित की जाती है.
यूजीसी नेट के परीक्षा पैटर्न में 3 पार्ट्स होते हैं, जहां भाग I में 2 अंकों के 60 एकाधिक विकल्प वाले प्रश्न होते हैं वहीँ भाग 2 में 2 अंक के 50 प्रश्न होते हैं और भाग तीन में सम्बंधित विषय के 2 अंक वाले 75 प्रश्न होते हैं.
उम्मीदवार यूजीसी नेट 2017 स्कोर को आधिकारिक वेबसाइट के जरिए उपलब्ध कराए गए स्थान में आवश्यक जानकारी प्रदान कर डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवारों को उपलब्ध कराए गए स्थान में आवेदन संख्या, रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करने की आवश्यकता है और 'जमा करें' बटन पर क्लिक करके जानकारी जमा करनी होगी. सही जानकारी प्रस्तुत करने पर परिणाम आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जायेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation