अक्सर कॉलेज के दिन पंख लगाकर उड़ जाते हैं. स्टूडेंट्स को इस बात का एहसास भी नहीं होता कि कब कॉलेज के फर्स्ट इयर में एडमिशन लेने से फाइनल इयर के एग्जाम देने के लिए बैठ गए?. बेशक जैसे कॉलेज अपने साथ ज्यादा आजादी और जिम्मेदारियां लेकर आया था, ठीक वैसे ही कॉलेज के बाद की जिंदगी अपने साथ और ज्यादा आजादी और जिम्मेदारियां लेकर आती है. सिर्फ एक बात गौर करने के लायक है कि कॉलेज के बाद जिंदगी ज्यादा चुनौतीपूर्ण और एडजस्टमेंट करने में कठोर होती है. अगर आपने अपनी कॉलेज लाइफ के दौरान कुछ इंटर्नशिप्स की हों तो आपको इस बात का अच्छा-खासा अनुमान हो जाता है कि आगे आने वाली लाइफ कैसी होगी क्योंकि एक इंटर्न के तौर पर भी आपको शायद वर्क प्रेशर का कुछ अनुभव हुआ हो. लेकिन जब आप अपने सीनियर्स को वर्क-लाइफ बैलेंस के बारे में बातें करते सुनते हैं तो आपको इसका अनुमान अपने-आप हो जाता है. हालांकि, कोई भी तर्क चुनौतियों को गायब नहीं कर सकता है फिर भी उनके बारे में पहले से जानकारी प्राप्त करने से आपको अपनी तैयारी करने में मदद मिल सकती है और वे चुनौतियां आप पर अचानक हमला नहीं कर सकती हैं. इसलिये, यहां उन चुनातियों का वर्णन किया जा रहा है जिनका आप कॉलेज के बाद अपनी जिंदगी में सामना करेंगे. सदैव ही तूफान में बिना तैयारी किये फंसने से बेहतर होता है कि हम पूरी तैयारी के साथ तूफान का सामना डट कर करें. यह बात हमारे जीवन के बारे में भी बिलकुल सच है और हमें अपने जीवन में आने वाली हरेक चुनौती का सामना पूरी तैयारी के साथ डट कर करना चाहिए.
सूटेबल जॉब की तलाश करना है पहली खास चुनौती
कैंपस प्लेसमेंट के दौरान हरेक स्टूडेंट को अच्छी जॉब नहीं मिल जाती है. कुछ स्टूडेंट्स किसी अच्छी नौकरी का ऑफर मिल जाने पर भी केवल इसलिये वह नौकरी छोड़ देते हैं क्योंकि उनका उस नौकरी में कोई इंटरेस्ट नहीं होता है. आप में से कुछ स्टूडेंट्स ऐसे भी होते हैं जिन्हें यह तक पता नहीं होता है कि वे आखिर कौन-सी नौकरी करना चाहते हैं तो कुछ ऐसे स्टूडेंट्स होते हैं जो अपनी अकेडमिक क़ाबलियत के हिसाब से अपना करियर न चुन कर अपने शौक जैसे म्यूजिक या फोटोग्राफी में अपना करियर बनाना चाहते हैं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आपने कौन-सा रास्ता चुना है लेकिन यह याद रखें कि आपके करियर के शुरू के वर्ष हमेशा मुश्किल होंगे और इस दौरान आप बहुत बार दुःख और निराशा महसूस कर सकते हैं. इस सब के बीच खास बात यह है कि आप हार न मानें और अपने जीवन में जो आप बनना चाहते हैं उसके लिये हमेशा कोशिश करते रहें.
ड्रेस कोड की रहती है विशेष चिंता
कोई भी स्टूडेंट जिन चुनौतियों का सामना करता है, उनमें से सबसे विशेष ड्रेस कोड में परिवर्तन है. अधिकांश ऑफिसिज में एक निश्चित ड्रेस कोड होता है जिसमें अक्सर औपचारिक पोशाक शामिल होती है. इसके ठीक विपरीत, कॉलेज में अपने प्रेजेंटेशन के दिन या ऐसे ही किसी खास अवसर के अलावा आपको कभी इस बात की फ़िक्र नहीं थी कि आप कौन-सी ड्रेस पहनें लेकिन ऑफिस में आपको इस बात का पूरा ध्यान रखना पड़ता है कि रोज़-रोज़ कौन से कपड़े पहन कर जाने चाहियें. आप ऐसा बिलकुल भी नहीं कर सकते हैं कि अपनी अलमारी में दिखने वाली पहली ड्रेस पहन कर ही अपने ऑफिस चले जायें. इसलिये, कुछ समय निकालकर शॉपिंग करने जायें और अपने लिए कुछ नये ऑफिस वियर खरीदें.
कॉलेज में एक्स्ट्रा-करीकुलर एक्टिविटीज: स्टूडेंट्स के लिए हैं बहुत फायदेमंद
फाइनेंस मैनेजमेंट बन जाता है परेशानी का सबब
आप में से कई यह महसूस करते होंगे कि आप कॉलेज के समय से ही अपनी मनी बहुत अच्छी तरह मैनेज कर लेते हैं. आप ऐसा सोचें भी क्यों न... आखिर अब तक आप कुछ समय से अपने सारे खर्चे और बजट खुद मैनेज करते आये हैं. लेकिन, कॉलेज में, जहां आपके पेरंट्स से मिलने वाली पॉकेट मनी और फ्रीलांसिंग या पार्ट टाइम जॉब से कमाये गये कुछ एक्स्ट्रा रुपये आपकी आय का एक बड़ा सोर्स होते हैं; अपने खर्चे या बजट मैनेज करना एक अलग बात है और एक फुल-टाइम जॉब करते हुए अपना बजट मैनेज करना एक बिलकुल अलग बात है. आपको अब बचत करना और सोच-समझ कर रुपये खर्चना सीखना होगा. आपको अब अपने टैक्सिज का भुगतान करना और उनका रिकॉर्ड रखने के साथ ही अपने इन्वेस्टमेंट्स को मैनेज करना भी सीखना होगा.
इन टॉप मोबाइल ऐप्स से कॉलेज स्टूडेंट्स कमा सकते हैं धन
कॉलेज फ्रेंड्स से मिलने और संपर्क बनाये रखने में भी आने लगती हैं दिक्कतें
जब आप जॉब करना शुरू करते हैं तो रोज़ आपका आधे से कुछ ज्यादा दिन ऑफिस में बीत जाता है और फिर जब आप अपने दफ्तर की ड्यूटी पूरी करने के बाद निकलते हैं तो आप केवल अपने घर जाने, डिनर करने और फिर अपने बिस्तर पर पसर जाने के बारे में ही सोचते हैं. देर रात तक की पार्टीज, अपने दोस्तों के साथ देर तक पार्टी करना या एक के बाद एक मूवी देखना अब आपको कोई अच्छा ऑप्शन नहीं लगता है. आपके मन में केवल एक ही विचार आता है कि कल फिर ऑफिस जाने के लिए बहुत सुबह उठने से पहले आप एक अच्छी नींद जरुर लेलें. आप अपने फ्रेंड्स के साथ कोई ट्रिप प्लान करने में काफी समय बिताना चाहेंगे लेकिन ऐसा शायद संभव न हो पाये क्योंकि अचानक आपको किसी दूसरे का कोई खास प्रोजेक्ट पूरा करना पड़ सकता है.
कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए ये हैं उपयोगी ऑनलाइन स्टडी टूल्स
एक राय
एक बार ग्रेजुएट होने और कॉलेज से निकलने के बाद आपको अपने कम्फर्ट जोन से निकलना होगा. आपको टाइट डेडलाइन्स और काफी प्रेशर में अपना काम करना होगा. कई बार ऐसी स्थितियां भी आयेंगी जब आप अपने सामने वाले पर अपना गुस्सा उतारना चाहेंगे लेकिन क्योंकि आपको अपनी नौकरी प्यारी होगी इसलिये आपको अपने दांतों तले अपनी जीभ दबानी होगी. जितनी जल्दी आप इस जीवनशैली को अपना लेंगे, जितनी जल्दी आप इस जिंदगी के साथ आने वाली चुनौतियों का सामना करना सीख जायेंगे, उतनी ही जल्दी आप तरक्की करेंगे और अपने जीवन में सफल होंगे.
जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation