छात्रों को इस लेख में हम UP बोर्ड कक्षा 12 भौतिक विज्ञान के अध्याय-2 “स्थिरवैधुत तथा धारिता” का पूरा पीडीऍफ़ हिंदी में उपलब्ध करा रहे हैं. गत वर्ष तक UP बोर्ड का पाठ्यक्रम ncert से अलग होने के कारण किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी करना छात्रों के लिए थोड़ा कठिन होता था. क्यूंकि उन्हें अपने कक्षा के सिलेबस के साथ-साथ ncert का भी पाठ्यक्रम पढ़ना पड़ता था. इसका एक मात्र कारण यह था कि आम तौर पर प्रतियोगी परीक्षा में ncert के पाठ्यक्रम पर आधारित प्रश्न ही पूछे जाते हैं जिस कारण छात्रों को दोनों ही सिलेबस पर ध्यान देना पढ़ता था ताकि अकादमिक परीक्षा के साथ प्रतियोगी परीक्षा में भी उत्तिर्ण हो सकें.
अब UP बोर्ड में हुए बदलाव के बाद छात्रों के लिए पहले की तुलना में एग्जाम के साथ अन्य प्रकार के प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होना आसान हो गया है. इस संदर्भ में आशा की पहले की तुलना में अब UP बोर्ड के छात्रों को आगे बढ़ने का अच्छा मौका मिलेगा.
साथ ही हम आपको ncert के किताबों के कुछ मुख्य विशेषताओं के बारे में भी बताएंगे ताकि छात्रों को पूरी तरह यह समझ आ जाएं की इस नए सत्र के बदले पाठ्यक्रम की किताबें उनके लिए किस प्रकार सहयोगी साबित होने वाली हैं:
1. ncert की किताबें दुसरे किताबों की तुलना में साधारण भाषा में प्रकाशित की जाती हैं जिस कारण छात्रों के लिए टॉपिक्स को समझना दुसरे रेफ़रेंसबुक की तुलना में ज्यादा आसान होता है.
2. किसी भी काम्प्लेक्स/जटिल विषय को समझने के लिए ncert की किताबें ज्यादा लाभप्रद होती हैं. कॉन्सेप्ट्स को अच्छी तरह क्लियर करना हो या किसी विशेष टॉपिक पर कोई डाउट हो तो वह आसानी से ncert के ज़रिए आप समझ सकते हैं क्यूंकि इसमें टॉपिकस का आसान तथा संक्षिप्त विवरण होता है.
3. ncert की किताबें सीबीएसई का पूरा पाठ्यक्रम कवर करती हैं तो छात्रों को एग्जाम की तैयारी और अपना सिलेबस पूरा करने के लिए अन्य प्रकार की किताबों की आवश्यकता नहीं पड़ती है.
4. एग्जाम के समय अन्य बुक्स की तुलना में यदि आप ncert की बुक्स से तैयारी करते हैं तो वह ज्यादा आसान होता है तथा आपके समय की भी बचत होती है.
5. ncert के किताबों में हर एक अध्याय के अंत में विभिन्न प्रकार के प्रश्न छात्रों को उपलब्ध कराएँ जाते हैं जिनको यदि छात्र अच्छी तरह प्रैक्टिस करें तो उनकी उस अध्याय पर कांसेप्ट तो क्लियर होती ही है साथ ही एग्जाम में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं यह भी पता चलता है.
कक्षा 12 NCERT भौतिक विज्ञान चैप्टर 1: वैधुत आवेश तथा क्षेत्र
हम यहाँ छात्रों के लिए इस चैप्टर के कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक्स को नीचे अंकित कर रहे हैं ताकि छात्र पढ़ते समय सभी टॉपिक अच्छी तरह कवर करें तथा पूरे अध्याय को प्राप्त करने के लिए टॉपिक्स के नीचे लिंक दिया गया है जिसपर क्लिक करते ही छात्र पूरे चैप्टर का पीडीऍफ़ प्राप्त कर सकते हैं.
1. स्थिरवैधुत विभव
2. बिंदु आवेश के कारण विभव
3. वैधुत द्विध्रुव के कारण विभव
4. आवेशों के निकाय के कारण विभव
5. समविभव पृष्ट
6. विधुत क्षेत्र तथा वैधुत विभव में सम्बन्ध
7. आवेशों के निकाय की स्थितिज उर्जा
8. एकल आवेशों की स्थितिज उर्जा
9. बाह्य क्षेत्र में द्विध्रुवकी स्थितिज उर्जा
10. चालक- स्थिरवैधुतिकी
11. आवेशित चालक के पृष्ठ पर विधुत क्षेत्र
12. स्थिरवैधुत परिरक्षण
13. परावैधुत तथा ध्रुवण
14. संधारित्र तथा धारिता
15. समांतर पट्टिका संधारित्र
16. धारिता पर परावैधुत का प्रभाव
17. संधारित्रों का संयोजन
18. संधारित्र में संचित उर्जा
19. वान डे ग्राफ जनित्र
Comments
All Comments (0)
Join the conversation