UP बोर्ड कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए यहाँ हम ncert बुक के अध्याय 4 “गतिमान आवेश और चुम्बक” का पूरा पीडीऍफ़ हिंदी में उपलब्ध करा रहे हैं. इस अध्याय में हम यह देखेंगे की चुम्बकीय क्षेत्र किस प्रकार आवेशित कणों; जैसे इलेक्ट्रान, प्रोटॉन तथा विधुत धारावाही तारों पर बल आरोपित करते हैं. हम यह भी सीखेंगे की साइक्लोट्रोंन में किस प्रकार कणों को अति उच्च उर्जाओं तक त्वरित किया जा सकता है. हम गैलवेनोमीटर द्वारा विधुत धाराओं एवं वोल्टताओं के संसूचन के विषय में भी अध्ययन करेंगे.
जैसा की हम सबको पता है कि अब नए सत्र से UP बोर्ड के छात्रों को ncert का पाठ्यक्रम ही पढ़ना है. तो यह सबसे ज्यादा ज़रूरी है कि ncert का पूरा पाठ्यक्रम छात्रों के पास समय के साथ उपलब्ध भी हो ताकि वह सही तरीके से अपने पढ़ाई की रणनीति बना सकें. यहाँ छात्रों को ncert के भौतिक विज्ञान का के अध्याय 4 का पीडीऍफ़ उपलब्ध कराने का एक मात्र उद्देश्य छात्रों को इस पूरे अध्याय से अच्छी तरह परिचित कराना है.
गतिमान आवेश और चुम्बकत्व अध्याय को ncert के अध्याय 4 में बहुत अच्छी तरह समझाया गया है तथा जहाँ सचित्र वर्णन करने की आवश्यकता है वहाँ सचित्र वर्णन भी किया गया है. छात्रों के पाठ्यक्रम को अच्छी तरह से समझने के लिए ncert की किताबें एक अहम भूमिका निभाती हैं. छात्र यदि सभी टॉपिक्स को अच्छी तरह ncert की बुक से समझ कर पढ़े तो उन्हें टॉपिक्स को समझने के लिए अन्य किताबों की मदद लेने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.
गतिमान आवेश और चुम्बकत्व चैप्टर के पूरे पीडीऍफ़ को प्राप्त करने के लिए छात्र नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं, साथ ही यहाँ हम छात्रों के लिए इस चैप्टर में उपलब्ध कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक्स के नाम अंकित कर रहें हैं ताकि छात्र उन विशेष टॉपिक्स को विस्तार में इस चैप्टर में पढ़ सकें.
1. चुम्बकीय बल
2. चुम्बकीय क्षेत्र, लोरेंज बल
3. विधुत धारावाही चालक पर चुम्बकीय
4. चुम्बकीय क्षेत्र में गति
5. संयुक्त विधुत तथा चुम्बकीय क्षेत्रों में गति
6. साइक्लोट्रोंन
7. विधुत धारा अवयव के कारण चुम्बकीय क्षेत्र
8. विधुत धारावाही वृत्ताकार पाश के अक्ष पर चुम्बकीय क्षेत्र
9. एम्पियर का परिपथीय नियम
10. परिनालिका तथा टोराइड
11. दो समांतर विधुत धाराओं के बीच बल-एम्पियर
12. विधुत धारा पाशपर बल आघूर्ण, चुम्बकीय द्विध्रुव
13. वृत्ताकार विधुत धारा पाश चुम्बकीय द्विध्रुव
14. परिक्रमी इलेक्ट्रान का चुम्बकीय द्विध्रुव
15. चल कुंडली गेल्वेनोमीटर
पूरे चैप्टर को प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें
5ऐसी चीजें जो हाई स्कूल के छात्रों को जानना बेहद ज़रूरी है
Comments
All Comments (0)
Join the conversation