स्वास्थ्य के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय (CMOH), नाडिया ने मेडीकल ऑफिसर एवं अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए है. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप द्वारा 30 जून 2017 को या पहले आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि -
- आवेदन की अंतिम तिथि - 30 जून 2017
रिक्तियों का विवरण -
- मेडीकल ऑफिसर (एनयूएचएम) - 03 पद
- लैब टेकनीशियन - 12 पद
- मेडीकल ऑफिसर (एमओ-डीटीसी)(आरएनटीसीपी) - 01 पद
- मेडीकल ऑफिसर, आरएनटीसीपी - 01 पद
- सीनियर मेडीकल ऑफिसर, डीआर-टीबी-01 पद
- ट्यूबरक्लोसिस हेल्थ विज़िटर - 03 पद
- अकाउण्टेंट (आरएनटीसीपी) - 01 पद
- लैब टेकनीशियन/ स्टेमम स्मिर माइक्रोस्कोपिस्ट - 05 पद
- सीनियर ट्यूबरक्लोसिस लैबोरेट्री सुपरवाइज़र - 02 पद
- लेक्चरर - 01 पद
- लैबोरेट्री टेकनीशिय, ब्लड बैंक - 07 पद
- टेकनिकल सुपरवाइज़र, ब्लड बैंक (एनएचएम) - 04 पद
- काउंसलर, एकीकृत काउंसलिंग और टेस्टिंग सेन्टर - 03 पद
- लैब टेकनीशियन, इंटीग्रेटेड काउंसिलिंग एंड टेथ्स्टंग सेंटर - 12 पद
- काला अजार टेकनिकल सुपरवाइज़र, एनवीबीडीसी - 06 पद
- एमटी लैब, ब्लड बैंक - 12 पद
- फैकल्टी लेवल क्वालिटी मैनेजर - 01 पद
- जिला अस्पताल के लिए अटेंडेंट (एनआरसी) - 03 पद
योग्यता मानदंड -
शैक्षणिक योग्यता -
- मेडीकल ऑफिसर (एनयूएचएम) - एमसीआई मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस तथा साथ में 1 वर्ष की अनिवार्य इंटर्नशिप, जो कि पश्चिम बंगाल मेडीकल काउंसिल के तहत मान्यता प्राप्त होना चाहिए. उच्च योग्यता को प्राथमिकता दी जाएगी.
अन्य पदों के योग्यता मानदंड को देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें.
आवेदन कैसे करें -
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप द्वारा 30 जून 2017 को या पहले आवेदन कर सकते हैं.
रक्षा मंत्रालय भर्ती 2017, ग्रुप सी के 6 पदों के लिए 13 जुलाई तक करें अप्लाई
कॉलेज ऑफ़ वोकेशनल स्टडीज, डीयू में सहायक प्रोफेसर के 56 पदों के लिए 3 जुलाई तक करें अप्लाई
केशव महाविद्यालय, डीयू भर्ती 2017, सहायक प्रोफेसर के 49 पदों के लिए निकली वेकेंसी
3000+ पैरा मेडिकल जॉब्स: 30 जून के पहले करें आवेदन
HSSC, पंचकुला में कांस्टेबल के 5532 पदों के लिए 11 जुलाई तक करें अप्लाई
Comments
All Comments (0)
Join the conversation