CISF कांस्टेबल भर्ती: 447 पदों के लिए आवेदन का आज अंतिम दिन

सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) ने कांस्टेबल/ड्राईवर और कांस्टेबल/ड्राईवर-सह-पंप ऑपरेटर (ड्राईवर फॉर फायर सर्विसेज) के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के अनुसार 19 मार्च 2018 को शाम 5 बजे तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Central Industrial Security Force (CISF)
Central Industrial Security Force (CISF)

सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) ने कांस्टेबल/ड्राईवर और कांस्टेबल/ड्राईवर-सह-पंप ऑपरेटर (ड्राईवर फॉर फायर सर्विसेज) के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के अनुसार 19 मार्च 2018 को शाम 5 बजे तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

अधिसूचना विवरण :

विज्ञापन संख्या : davp19113/11/0011/1718

महत्वपूर्ण तिथि :

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 19 मार्च 2018 शाम 5 बजे तक

रिक्ति विवरण :

कांस्टेबल / ड्राईवर - 344 पद

कांस्टेबल / ड्राईवर-सह-पंप ऑपरेटर (ड्राईवर फॉर फायर सर्विसेज) - 103 पद

---

 

मार्च में निकली इन सरकारी नौकरियों को न करें नजरअंदाज

पात्रता मानदण्ड :

Career Counseling

शैक्षणिक योग्यता और अनुभव :

यह भी पढ़ें : सामान्य ज्ञान क्विज

मैट्रिकुलेशन (10वीं) या समकक्ष पास और हैवी मोटर वेहीकल (एचएमवी) या ट्रांसपोर्ट वेहीकल, लाइट मोटर वेहीकल (एलएमवी), गियर के साथ मोटर साइकिल चलाने का वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य

आयु सीमा :

21 से 27 वर्षों के बीच

चयन प्रक्रिया :

शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट्स का चयन एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा आयोजित किये जाने वाले ओएमआर / कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा इसके बाद फिजिकल एन्ड्यूरेंस टेस्ट (पीईटी) / फिजिकल स्टैण्डर्ड टेस्ट (पीएसटी) / हाइट बार टेस्ट होगा फ़िर डॉक्यूमेंटेशन और ट्रेड टेस्ट और आखिर में मेडिकल टेस्ट होगा.

ये भी पढ़ें: करेंट अफेयर्स

आवेदन कैसे करें :

योग्य उम्मीदवार सीआईएसएफ की वेबसाइट www.cisfrectt.in के माध्यम से इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और लेटेस्ट फोटोग्राफ और सिग्नेचर (अगर आवश्यक हो) अपलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार के आवेदन अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ 19 मार्च 2018 को शाम 5 बजे तक  कार्यालय पहुँच जाने चाहिए. कैंडिडेट्स को पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेकर रखना होगा ताकि मांगे जाने पर सबमिट कर सकें.

विस्तृत अधिसूचना

Rojgar Samachar eBook

Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play