सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) ने कांस्टेबल/ड्राईवर और कांस्टेबल/ड्राईवर-सह-पंप ऑपरेटर (ड्राईवर फॉर फायर सर्विसेज) के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के अनुसार 19 मार्च 2018 को शाम 5 बजे तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण :
विज्ञापन संख्या : davp19113/11/0011/1718
महत्वपूर्ण तिथि :
• ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 19 मार्च 2018 शाम 5 बजे तक
रिक्ति विवरण :
• कांस्टेबल / ड्राईवर - 344 पद
• कांस्टेबल / ड्राईवर-सह-पंप ऑपरेटर (ड्राईवर फॉर फायर सर्विसेज) - 103 पद
---
मार्च में निकली इन सरकारी नौकरियों को न करें नजरअंदाज
- 13 मार्च 2018 की टॉप 5 जॉब्स: 1700+ पदों पर यूपीएसएससी, ईएसआईसी एवं अन्य संगठनों में भर्ती
- UPSSSC भर्ती 2018: 694 डेवलपमेंट टीम ऑफिसर और एक्सरसाइज ट्रेनर पदों के लिए ऑनलाइन करें आवेदन
- MP उच्च शिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 2968 रिक्तियां, करें 15 मार्च तक आवेदन
- राजस्थान में अध्यापक के 571 पदों पर बम्पर बहाली, 23 मार्च तक करें आवेदन
- 2000+ पदों पर कोलकाता पुलिस, एसएससी जेएचडीसी एवं अन्य संगठनों में भर्ती
- RUHS भर्ती 2018; मेडिकल ऑफिसर, ड्रग कंट्रोल ऑफिसर और अन्य 1068 पदों की भर्ती
- NHM जयपुर नौकरियां 2018: लैब तकनीशियन, डीईओ और अन्य 1033 पदों की भर्ती
- बिहार पुलिस में 1669 ड्राईवर भर्ती: जानें योग्यता एवं फिजिकल स्टैंडर्ड
- रोजगार समाचार 10-16 मार्च 2018
- रेलवे का सबसे बड़ा रिक्रूटमेंट ड्राइव, 100000+ पदों पर भर्ती मार्च-अप्रैल महीने में
- ISRO ने टेक्नीशियन और अन्य 82 पदों की भर्ती निकाली
- हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा प्रोफेसर सहित अन्य 50 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित
- देखें कहां-कहां हो रही है भर्ती जो हैं महिला उम्मीदवारों के लिए है बेस्ट
- SSC दिल्ली पुलिस सब-इंस्पेक्टर, CAPF & CISF असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर परीक्षा 2018 का अधिसूचना जारी
- UPPSC टीचर रिक्रूटमेंट 2018: 10768 एलटी ग्रेड टीचर की भर्ती अधिसूचना
- अलर्ट: रेलवे 62907 ग्रुप डी पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, जानें नई डेट्स
- रेलवे ग्रुप-डी भर्ती: तीन चरणों में होगी परीक्षा, यहां करें सिलेबस व एग्जाम स्कीम डाउनलोड
- बड़ा मौका: रेलवे में 17849 असिस्टेंट लोको पायलट और 9170 टेक्नीशियन भर्ती
- सेंट्रल रेलवे में 500 वेकेंसी: जनसाधारण टिकट बुकिंग सेवक पद
- कंप्यूटर की 400 रिक्तियां: अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड कर रहा है भर्ती
- झारखण्ड में 955 होम गार्ड पदों पर हो रही है बम्पर बहाली, शीघ्र करें आवेदन
- 447 कांस्टेबल की वेकेंसी के लिए 10वीं पास के लिए मौका
- भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में 150 ट्रेड अपरेंटिस पदों पर हो रही है बम्पर बहाली
- राजस्व विभाग में क्लास IV (प्रोसेस सर्वर और चौकीदार) 64 पदों के लिए जल्द करें आवेदन
- इंडिया पोस्ट में 245 पोस्टमैन और मेल गार्ड की नौकरी, 10वीं पास करें आवेदन
- 1302 सूचना सहायक की सरकारी नौकरी, करें ऑनलाइन आवेदन
- उत्तर प्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कारपोरशन में 2779 वेकेंसी, 3 घन्टे की लिखित परीक्षा से होगी भर्ती
- जूनियर लाइनमैन की 2553 सरकारी नौकरियां, 10वीं पास के लिए बड़ा मौका
पात्रता मानदण्ड :

शैक्षणिक योग्यता और अनुभव :
यह भी पढ़ें : सामान्य ज्ञान क्विज
मैट्रिकुलेशन (10वीं) या समकक्ष पास और हैवी मोटर वेहीकल (एचएमवी) या ट्रांसपोर्ट वेहीकल, लाइट मोटर वेहीकल (एलएमवी), गियर के साथ मोटर साइकिल चलाने का वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य
आयु सीमा :
21 से 27 वर्षों के बीच
चयन प्रक्रिया :
शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट्स का चयन एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा आयोजित किये जाने वाले ओएमआर / कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा इसके बाद फिजिकल एन्ड्यूरेंस टेस्ट (पीईटी) / फिजिकल स्टैण्डर्ड टेस्ट (पीएसटी) / हाइट बार टेस्ट होगा फ़िर डॉक्यूमेंटेशन और ट्रेड टेस्ट और आखिर में मेडिकल टेस्ट होगा.
आवेदन कैसे करें :
योग्य उम्मीदवार सीआईएसएफ की वेबसाइट www.cisfrectt.in के माध्यम से इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और लेटेस्ट फोटोग्राफ और सिग्नेचर (अगर आवश्यक हो) अपलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार के आवेदन अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ 19 मार्च 2018 को शाम 5 बजे तक कार्यालय पहुँच जाने चाहिए. कैंडिडेट्स को पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेकर रखना होगा ताकि मांगे जाने पर सबमिट कर सकें.