बिहार पुलिस, बिहार सैन्य पुलिस और पुलिस की अन्य इकाइयों में ड्राईवर तथा बिहार अग्निशमन सेवा में फायर ड्राईवर के रिक्त कुल 1669 पदों पर भर्ती प्रक्रिया आरंभ कर चुकी है. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 23 मार्च 2018 तक आवेदन कर सकते हैं.
विज्ञापन संख्या: 01/2018
महत्वपूर्ण तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आरंभ होने की तिथि: 21 फ़रवरी 2018
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 23 मार्च 2018
---
मार्च में निकली इन सरकारी नौकरियों को न करें नजरअंदाज
- 14 मार्च 2018 की टॉप 5 जॉब्स: 500+ पदों पर पीएससी, म्युनिसिपल कारपोरेशन एवं अन्य संगठनों में भर्ती
- ग्रेजुएट युवाओं के लिए नाबार्ड, लोक सेवा आयोग, ISRO और संगठनों में 21000+ नौकरियां
- रेलवे भर्ती - मार्च 2018: रिक्रूटमेंट बोर्ड्स, रेल कोच फैक्ट्री व अन्य, डाउनलोड करें नोटिफिकेशन
- सरकारी टीचर की 22000+ वेंकेसी: एलटी ग्रेड, PGT, TGT, संविदा व अन्य पदों पर हो रही है भर्ती
- भारतीय सेना द्वारा भर्ती रैली लेटेस्ट अपडेट्स, जानें कहां-कहां और कैसे हो सकते हैं शामिल
- RSMSSB भर्ती 2018, 97 औद्योगिक प्रसार ऑफिसर और अन्य पदों के लिए करें आवेदन
- सर्टिफिकेशन इंजीनियर्स इंटरनेशनल लिमिटेड में मैनेजरियल और अन्य सहित 139 पदों की निकली वेकेंसी
- UPSSSC भर्ती 2018: 694 डेवलपमेंट टीम ऑफिसर और एक्सरसाइज ट्रेनर पदों के लिए ऑनलाइन करें आवेदन
- MP उच्च शिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 2968 रिक्तियां, करें 15 मार्च तक आवेदन
- राजस्थान में अध्यापक के 571 पदों पर बम्पर बहाली, 23 मार्च तक करें आवेदन
- 2000+ पदों पर कोलकाता पुलिस, एसएससी जेएचडीसी एवं अन्य संगठनों में भर्ती
- RUHS भर्ती 2018; मेडिकल ऑफिसर, ड्रग कंट्रोल ऑफिसर और अन्य 1068 पदों की भर्ती
- NHM जयपुर नौकरियां 2018: लैब तकनीशियन, डीईओ और अन्य 1033 पदों की भर्ती
- बिहार पुलिस में 1669 ड्राईवर भर्ती: जानें योग्यता एवं फिजिकल स्टैंडर्ड
- रोजगार समाचार 10-16 मार्च 2018
- रेलवे का सबसे बड़ा रिक्रूटमेंट ड्राइव, 100000+ पदों पर भर्ती मार्च-अप्रैल महीने में
- देखें कहां-कहां हो रही है भर्ती जो हैं महिला उम्मीदवारों के लिए है बेस्ट
- SSC दिल्ली पुलिस सब-इंस्पेक्टर, CAPF & CISF असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर परीक्षा 2018 का अधिसूचना जारी
- UPPSC टीचर रिक्रूटमेंट 2018: 10768 एलटी ग्रेड टीचर की भर्ती अधिसूचना
- अलर्ट: रेलवे 62907 ग्रुप डी पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, जानें नई डेट्स
- रेलवे ग्रुप-डी भर्ती: तीन चरणों में होगी परीक्षा, यहां करें सिलेबस व एग्जाम स्कीम डाउनलोड
- रेलवे में 17849 असिस्टेंट लोको पायलट और 9170 टेक्नीशियन भर्ती
- सेंट्रल रेलवे में 500 वेकेंसी: जनसाधारण टिकट बुकिंग सेवक पद
- झारखण्ड में 955 होम गार्ड पदों पर हो रही है बम्पर बहाली, शीघ्र करें आवेदन
- 447 कांस्टेबल की वेकेंसी के लिए 10वीं पास के लिए मौका
- 1302 सूचना सहायक की सरकारी नौकरी, करें ऑनलाइन आवेदन
----
पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता: मान्यताप्राप्त संस्थान से इंटरमीडिएट 10+2 पास होना आवश्यक है या समकक्ष. इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए अधिसूचना को देखे.
शारीरिक मापदंड:
उंचाई
|
न्यूनतम उंचाई |
|
अनारक्षित (सामान्य)/पिछड़ा वर्ग अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष) |
165 सेंटीमीटर |
|
अनुसूचित जाति/जनजाति (पुरुष) |
162 सेंटीमीटर |
|
भारतीय मूल के गोरखा(गोरखा बटालियन ) |
160 सेंटीमीटर |
|
सभी वर्ग की महिलाओं के लिए |
153 सेंटीमीटर |
|
|
|
|
सीना का माप (सिर्फ पुरुषों के लिए )
|
बिना फुलाए |
फुलाकर |
अनारक्षित वर्ग/पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग |
81 सेंटीमीटर |
86 सेंटीमीटर |
अनुसूचित जाति/जनजाति |
79 सेंटीमीटर |
84 सेंटीमीटर |
भारतीय मूल के गोरखा(गोरखा बटालियन ) |
79 सेंटीमीटर |
84 सेंटीमीटर |
उम्र सीमा: उम्र सीमा (01 जून 2018 को)
सामान्य (अनारक्षित कोटा): न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष.
पिछड़ा वर्ग/कोटि और अत्यंत पिछड़ा वर्ग: न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष.
इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए अधिसूचना को देखे.
यह भी पढ़ें : सामान्य ज्ञान क्विज
चयन प्रक्रिया:
फर्स्ट फेज: चयन प्रक्रिया के अंतर्गत पहले लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा जो 100 अंकों का होगा जिसमें सामान्य ज्ञान और समसामयिक पर आधारित प्रश्न पूछे जायेंगे.
सेकेंड फेज: लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को शारीरिक परीक्षा में शामिल होने मौका मिलेगा जहाँ उन्हें दौड़, गोला फेंक और ऊंची कूद जैसे प्रतियोगिता में प्रदर्शन करने होंगे. शारीरिक परीक्षा के अंतर्गत दौड़, गोला फेंक और ऊंची कूद प्रतियोगिताओं में अभ्यर्थियों के प्रदर्शन पर उनका मेरिट लिस्ट तैयार होगी.
थर्ड फेज: इसके अंतर्गत सफल उम्मीदवारों को मोटर वाहन चालन सम्बन्धी टेस्ट देने होंगे. इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें.
आवेदन कैसे करें: सिपाही पदों के लिए योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन आयोग के अधिकारिक वेबसाइट www.csbc.bih.nic.in के माध्यम से 23 मार्च 2018 तक भेज सकते हैं. इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें.
Comments