भारतीय रेलवे वैसे प्रारंभ से अपने विशाल नेटवर्क के कारण सबसे बड़ी नियोक्ता रही है. अभी वर्तमान में भी रेलवे कई पदों पर नियुक्तियां करने वाली है. यह दुनियाँ का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है जो युवाओं के लिए हमेशा बड़ी संख्या में जॉब मुहैय्या कराता है.
अगर संख्या के आधार पर बात करें तो इस समय भारतीय रेलवे 1 लाख से भी अधिक पदों पर भर्ती करने जा रही है. अगर पदों की बात करें तो इस समय रेलवे में लोको पायलट, टेक्नीशियन, गैंगमैन, स्विचमैन, ट्रैकमैन, केबिन मैन, वेल्डर, हेल्पर एवं पोर्टर के ढेरों पद खाली हैं.
हाल ही में रेलवे मिनिस्टर ने भी रेलवे में बड़ी नियुक्ति किये जाने के संकेत दिए थे. वर्तमान में रेलवे ने लगभग 90 हजार पदों के लिए दो चरणों में अधिसूचनाएं जारी भी कर दी है. जिसमें लोको पायलट एवं ग्रुप-डी पद शामिल हैं.
यह रेलवे की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए बहुत बड़ा मौका है क्योंकि विभिन्न रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने ग्रुप-डी के 62907 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आरंभ कर दी है. ऑनलाइन आवेदन संबंधित सारी जानकारियां उम्मीदवार के ऑफिशियल वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं. रेलवे द्वारा इन पदों के लिए आवेदन हेतु 12 मार्च अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है. रेलवे ने 10वीं पास उम्मीदवारों को सुनहरा मौका दिया है.

इसके साथ रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने लोको पायलट एवं टेक्नीशियन के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत 05 मार्च 2018 तक इन पदों के लिए आवेदन कर पाएंगे. रेलवे ने इन पदों के लिए 10वीं पास के साथ आईटीआई कोर्स पूरा होना या डिप्लोमा/डिग्री (इंजीनियरिंग) में होना आवश्यक योग्यता रखी है.
इसके साथ ही निकट भविष्य में रेलवे द्वारा और भी नौकरियों की घोषणा करने की सम्भावना है. अगर कर्मचारियों पर होने वाले खर्च की बात करें तो रेलवे द्वारा अगले वित्त वर्ष यानी 2017-18 में कर्मचारियों पर लगभग 76,451.89 करोड़ खर्च किये जायेंगे जो पिछले वर्ष 72,705.57 करोड़ से ज्यादा है.
रेलवे में हर वर्ष 40 से 45 हजार कर्मचारी रिटायर्ड होते हैं, इसके साथ ही रेलवे देश में अपना नेटवर्क और भी विस्तारित करने जा रही है. जिसके कारण आगे भी इस क्षेत्र में करियर की भरपूर संभावनाएं हैं.
इसलिए वैसे उम्मीदवार जो रेलवे में अपना करियर बनाना चाहते हैं उन्हें अपनी रूचि के नौकरी के सिलेबस के अनुसार तैयारी में जुटे रहने की जरुरत है. हम आपको रेलवे द्वारा वर्तमान में जारी अधिसूचना की भी जानकारी नीचे दे रहे हैं. वैसे उम्मीदवार जिन्होंने अभी इन पदों के लिए आवेदन नही किया है वे नीचे दिए लिंक से जाकर सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
- रेलवे में 62907 ग्रुप-डी भर्ती: देखें नोटिफिकेशन और zone-wise ऑनलाइन आवेदन लिंक
- रेलवे ग्रुप-डी भर्ती: तीन चरणों में होगी परीक्षा, यहां करें सिलेबस व एग्जाम स्कीम डाउनलोड
- रेलवे (RRB) 27019 लोको पायलट एवं टेक्निशियन भर्ती: देखें नोटिफिकेशन एवं ऑनलाइन आवेदन लिंक
- सेंट्रल रेलवे में 500 वेकेंसी: जनसाधारण टिकट बुकिंग सेवक पद
- रेलवे विभाग में होगी बम्पर भर्ती: 3000 प्लस टीसी और 1000 गार्ड के होंगे पद
---
मार्च में निकली इन सरकारी नौकरियों को न करें नजरअंदाज
- 13 मार्च 2018 की टॉप 5 जॉब्स: 1700+ पदों पर यूपीएसएससी, ईएसआईसी एवं अन्य संगठनों में भर्ती
- UPSSSC भर्ती 2018: 694 डेवलपमेंट टीम ऑफिसर और एक्सरसाइज ट्रेनर पदों के लिए ऑनलाइन करें आवेदन
- MP उच्च शिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 2968 रिक्तियां, करें 15 मार्च तक आवेदन
- राजस्थान में अध्यापक के 571 पदों पर बम्पर बहाली, 23 मार्च तक करें आवेदन
- 2000+ पदों पर कोलकाता पुलिस, एसएससी जेएचडीसी एवं अन्य संगठनों में भर्ती
- RUHS भर्ती 2018; मेडिकल ऑफिसर, ड्रग कंट्रोल ऑफिसर और अन्य 1068 पदों की भर्ती
- NHM जयपुर नौकरियां 2018: लैब तकनीशियन, डीईओ और अन्य 1033 पदों की भर्ती
- बिहार पुलिस में 1669 ड्राईवर भर्ती: जानें योग्यता एवं फिजिकल स्टैंडर्ड
- रोजगार समाचार 10-16 मार्च 2018
- रेलवे का सबसे बड़ा रिक्रूटमेंट ड्राइव, 100000+ पदों पर भर्ती मार्च-अप्रैल महीने में
- ISRO ने टेक्नीशियन और अन्य 82 पदों की भर्ती निकाली
- हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा प्रोफेसर सहित अन्य 50 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित
- देखें कहां-कहां हो रही है भर्ती जो हैं महिला उम्मीदवारों के लिए है बेस्ट
- SSC दिल्ली पुलिस सब-इंस्पेक्टर, CAPF & CISF असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर परीक्षा 2018 का अधिसूचना जारी
- UPPSC टीचर रिक्रूटमेंट 2018: 10768 एलटी ग्रेड टीचर की भर्ती अधिसूचना
- अलर्ट: रेलवे 62907 ग्रुप डी पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, जानें नई डेट्स
- रेलवे ग्रुप-डी भर्ती: तीन चरणों में होगी परीक्षा, यहां करें सिलेबस व एग्जाम स्कीम डाउनलोड
- बड़ा मौका: रेलवे में 17849 असिस्टेंट लोको पायलट और 9170 टेक्नीशियन भर्ती
- सेंट्रल रेलवे में 500 वेकेंसी: जनसाधारण टिकट बुकिंग सेवक पद
- कंप्यूटर की 400 रिक्तियां: अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड कर रहा है भर्ती
- झारखण्ड में 955 होम गार्ड पदों पर हो रही है बम्पर बहाली, शीघ्र करें आवेदन
- 447 कांस्टेबल की वेकेंसी के लिए 10वीं पास के लिए मौका
- भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में 150 ट्रेड अपरेंटिस पदों पर हो रही है बम्पर बहाली
- राजस्व विभाग में क्लास IV (प्रोसेस सर्वर और चौकीदार) 64 पदों के लिए जल्द करें आवेदन
- इंडिया पोस्ट में 245 पोस्टमैन और मेल गार्ड की नौकरी, 10वीं पास करें आवेदन
- 1302 सूचना सहायक की सरकारी नौकरी, करें ऑनलाइन आवेदन
- उत्तर प्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कारपोरशन में 2779 वेकेंसी, 3 घन्टे की लिखित परीक्षा से होगी भर्ती
- जूनियर लाइनमैन की 2553 सरकारी नौकरियां, 10वीं पास के लिए बड़ा मौका