भारतीय रेलवे मार्च 2018 में टिकट कलेक्टर (टीसी) और गुड्स गार्ड्स के लिए लगभग 4000 रिक्तियों की घोषणा करने वाली है. रेलवे बोर्ड 12 मार्च के बाद 3000 टीसी और एक हजार गार्ड की भर्ती संबंधी अधिसूचना जारी कर सकता है. इसमें 12वीं पास और स्नातक बेरोजगार युवा आवेदन कर सकेंगे. जिन युवाओं के पास आईटीआई नहीं है, वह इसम्व आवेदन कर सकते हैं. हाल ही में रेलवे ने संरक्षा वर्ग में ग्रुप सी और डी में लगभग 90 हजार रिक्त पदों पर भर्ती की थी. संरक्षा वर्ग में आईटीआई अनिवार्य होने के कारण बड़ी संख्या में युवा रेलवे की मेगा भर्ती में आवेदन नहीं कर सके. ऐसे युवाओं के लिए शानदार मौका, न करें देरी. वेकेंसी निकलते ही कर सकते हैं आवेदन.
रेलवे में बुकिंग क्लर्क, पूछताछ व रिजर्वेशन क्लर्क सहित रेलवे अस्पताल में फार्मासिस्ट के पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके अलावा ग्रुप सी के कुछ अन्य पदों पर भर्ती किए जाने की संभावना है. इस तरह रेलवे में मार्च माह में 6000 से अधिक भर्ती होने की उम्मीद है. बुकिंग क्लर्क, आरक्षण क्लर्क, जांच क्लर्क और फार्मासिस्ट के लिए लगभग 2000 रिक्तियों की संभावना है.
लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब्स ऑनलाइन
शैक्षिक योग्यता:
टिकट कलेक्टर के लिए आवश्यक अपेक्षित शिक्षा योग्यता स्नातक और सामान गार्ड के लिए 10 + 2 हैं. अधिक विवरण के लिए कृपया आगामी विज्ञापन की प्रतीक्षा करें.
आयु सीमा:
उम्मीदवार 18 से 29 वर्ष के मध्य आयु सीमा में होना चाहिए. उम्मीदवारों को आयु के सटीक विवरण के बारे में विज्ञापन देकहना चाहिए.
इस नौकरी को पाने के लिए पढ़ें करेंट अफेयर्स
परीक्षा पैटर्न:
भारतीय रेलवे में आरआरबी द्वारा आयुजित परीक्षा में इन पदों के लिए एकाधिक-विकल्प (एमसीक्यू) उद्देश्य प्रकार पैटर्न में लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी, जहां उम्मीदवारों को उनकी योग्यता, भाषा कौशल, जीके और चालू मामलों 100 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होंगे. परीक्षा की अवधि 60 मिनट होने की उम्मीद है.
भारतीय रेलवे की इस परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारो को इन विषयों पर ज्ञानार्जन कर सकते हैं. परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए नेगेटिव मार्किंग होगी. गुड्स गार्ड के चयन में शारीरिक दक्षता परीक्षा भी शामिल होगी, लिखित परीक्षा अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को बाद में रेलवे पीईटी के लिए बुलाया जाएगा.
आवेदन शुल्क :
अभ्यर्थियों को रु. 100 / – (केवल एक सौ रुपये). (संभावित)
यह भी पढ़ें : सामान्य ज्ञान तथ्य
फीस का भुगतान कैसे करें:
आवेदन शुल्क को इंटरनेट बैंकिंग डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड (सभी बैंकों के लिए सेवा प्रभार लागू) का उपयोग ऑनलाइन किया जाना चाहिए, जो उम्मीदवारों द्वारा तैयार किया जाएगा और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की शाखा में चालान के माध्यम से भुगतान किया जा सकता है.
आवेदन कैसे करें :
इच्छुक पात्र उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना चाहिए केवल आवेदन जमा करने का कोई अन्य तरीका स्वीकार नहीं किया जाएगा http://rrbappreg.net पर विस्तृत विज्ञापन और प्रक्रिया लॉग के लिए आवेदन की ऑनलाइन जमा 12/03/2018 को शुरू होगी. आरआरबी भर्ती के लिए आवेदन सरकारी वेबसाइट www.rrb.gov.in पर उपलब्ध रहेगा.
चयन प्रक्रिया: इस जॉब/टिकट कलेक्टर भर्ती 2018 (रेलवे टीसी भर्ती 2018) में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को सम्पूर्ण भारत में नियुक्त किया जाएगा.
---
मार्च में निकली इन सरकारी नौकरियों को न करें नजरअंदाज
- रोजगार समाचार 10-16 मार्च 2018: सबसे पहले जोश पर
- रेलवे का सबसे बड़ा रिक्रूटमेंट ड्राइव, 100000+ पदों पर भर्ती मार्च-अप्रैल महीने में
- ISRO ने टेक्नीशियन और अन्य 82 पदों की भर्ती निकाली
- हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा प्रोफेसर सहित अन्य 50 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित
- महिला दिवस पर देखें कहां-कहां हो रही है भर्ती जो हैं महिला उम्मीदवारों के लिए है बेस्ट
- SSC दिल्ली पुलिस सब-इंस्पेक्टर, CAPF & CISF असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर परीक्षा 2018 का अधिसूचना जारी
- UPPSC टीचर रिक्रूटमेंट 2018: 10768 एलटी ग्रेड टीचर की भर्ती अधिसूचना
- अलर्ट: रेलवे 62907 ग्रुप डी पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, जानें नई डेट्स
- रेलवे ग्रुप-डी भर्ती: तीन चरणों में होगी परीक्षा, यहां करें सिलेबस व एग्जाम स्कीम डाउनलोड
- बड़ा मौका: रेलवे में 17849 असिस्टेंट लोको पायलट और 9170 टेक्नीशियन भर्ती
- सेंट्रल रेलवे में 500 वेकेंसी: जनसाधारण टिकट बुकिंग सेवक पद
- कंप्यूटर की 400 रिक्तियां: अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड कर रहा है भर्ती
- झारखण्ड में 955 होम गार्ड पदों पर हो रही है बम्पर बहाली, शीघ्र करें आवेदन
- 447 कांस्टेबल की वेकेंसी के लिए 10वीं पास के लिए मौका
- भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में 150 ट्रेड अपरेंटिस पदों पर हो रही है बम्पर बहाली
- राजस्व विभाग में क्लास IV (प्रोसेस सर्वर और चौकीदार) 64 पदों के लिए जल्द करें आवेदन
- 5000+जॉब्स: 10वीं,12वीं पास के लिए यहाँ हो रही भर्तियाँ
- एयर इंडिया में 500 केबिन-क्रू पदों के लिए 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन, आयु सीमा 35 वर्ष
- इंडिया पोस्ट में 245 पोस्टमैन और मेल गार्ड की नौकरी, 10वीं पास करें आवेदन
- 1302 सूचना सहायक की सरकारी नौकरी, करें ऑनलाइन आवेदन
- उत्तर प्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कारपोरशन में 2779 वेकेंसी, 3 घन्टे की लिखित परीक्षा से होगी भर्ती
- जूनियर लाइनमैन की 2553 सरकारी नौकरियां, 10वीं पास के लिए बड़ा मौका
- सब इंस्पेक्टर के 164 पदों के लिए यहाँ निकली है वेकेंसी, करें अप्लाई
Comments
All Comments (0)
Join the conversation