झारखण्ड में 955 होम गार्ड पदों पर हो रही है बम्पर बहाली, शीघ्र करें आवेदन

झारखण्ड गृह रक्षा वाहिनी पलामू ने होम गार्ड के रिक्त 955 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. पात्र उम्मीदवार 12 मार्च 2018 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Jharkhand Home Defence Corps Recruiting
Jharkhand Home Defence Corps Recruiting

झारखण्ड गृह रक्षा वाहिनी पलामू ने होम गार्ड के रिक्त 955 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. पात्र उम्मीदवार 12 मार्च 2018 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

अधिसूचना विवरण:

विज्ञापन संख्या: 01/2018

महत्वपूर्ण तिथि:

आवेदन की प्रक्रिया आरंभ होने की तिथि: 05 मार्च 2018

आवेदन की अंतिम तिथि: 12 मार्च 2018

वेकेंसी विवरण:

होम गार्ड कुल पद -955 पद

ग्रामीण गृह रक्षक-782

शहरी गृह रक्षक-173

पात्रता मानदंड:

शैक्षिक योग्यता:

ग्रामीण गृह रक्षक के लिए न्यूनतम 7वीं तथा शहरी गृह रक्षकों के लिए न्यूनतम 10वीं पास होना चाहिए.

 

आयु सीमा:

01 जनवरी 2018 को न्यूनतम 19 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए. उम्र सीमा में छूट सम्बंधित जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें.

यह भी पढ़ें : सामान्य ज्ञान तथ्य

आवेदन कैसे करें:

इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन रजिस्टर्ड/स्पीड पोस्ट से इस पते पर 12 मार्च 2018 तक भेज सकते हैं-जिला समादेष्टा, झारखण्ड गृह रक्षा वाहिनी,पलामू,पिन कोड-822101.

Career Counseling

विस्तृत अधिसूचना

लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब्स ऑनलाइन

Rojgar Samachar eBook

इस नौकरी को पाने के लिए पढ़ें करेंट अफेयर्स

Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Related Stories