SSC CPO: 14 अप्रैल तक होंगे आवेदन दिल्ली पुलिस, CAPF & CISF में 1223 पदों के लिए

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस सब-इंस्पेक्टर, CAPF & CISF असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर परीक्षा 2018 के लिए रोजगार समाचार अंक 03-09 मार्च 2018 के माध्यम से अधिसूचना जारी कर दिया है.

SSC Delhi Police SI Recruitment 2018, SSC CAPF & CISF Asst. Sub-Inspectors Exam 2018
SSC Delhi Police SI Recruitment 2018, SSC CAPF & CISF Asst. Sub-Inspectors Exam 2018

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस सब-इंस्पेक्टर, CAPF & CISF असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर परीक्षा 2018 के लिए रोजगार समाचार अंक 03-09 मार्च 2018 के माध्यम से अधिसूचना जारी कर दिया है.

दिल्ली पुलिस सब-इंस्पेक्टर, CAPF & CISF असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर परीक्षा 2018 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है. इस परीक्षा के लिए आवेदन हेतु इच्छुक उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से 02 अप्रैल 2018 शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं.

दिल्ली पुलिस सब-इंस्पेक्टर, CAPF & CISF असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर परीक्षा 2018 के द्वारा CISF में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर सहित कुल 1223 पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाना है. घोषित कुल पदों में से 150 पद दिल्ली पुलिस के हैं और शेष पद जो 1073 हैं, CAPFs (BSF, ITBP, SSB, CISF) के अंतर्गत हैं.

दिल्ली पुलिस सब-इंस्पेक्टर, CAPF & CISF असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर परीक्षा 2018 के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर या समकक्ष डिग्री होना आवश्यक है.

Career Counseling

दिल्ली पुलिस सब-इंस्पेक्टर, CAPF & CISF असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर परीक्षा 2018 के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवार की आयु 1 अगस्त 2018 (उम्मीदवार का जन्म 2 अगस्त 1993 के पहले या 1 अगस्त 1998 के बाद का नही होना चाहिए) को 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

SSC दिल्ली पुलिस, CAPF की तैयारी कैसे करें, जाने टिप्स

दिल्ली पुलिस सब-इंस्पेक्टर, CAPF & CISF असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर परीक्षा 2018 अधिसूचना

दिल्ली पुलिस सब-इंस्पेक्टर, CAPF & CISF असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर परीक्षा 2018 (सैलरी स्ट्रक्चर)

सब-इंस्पेक्टर (GD) CAPFs : (सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स)

पे स्केल लेवल – 06 (Rs.35400-112400/-), ग्रुप-बी (नॉन-गजेटेड) के रूप में वर्गीकृत

सब-इंस्पेक्टर (एग्जीक्यूटिव)- (पुरुष/महिला), दिल्ली पुलिस

पे स्केल लेवल – 06 (Rs.35400-112400/-), ग्रुप-सी (नॉन-गजेटेड) के रूप में वर्गीकृत

असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (एग्जीक्यूटिव), CISF

पे स्केल लेवल – 05 (Rs.29200-92300), ग्रुप-सी (नॉन-गजेटेड) के रूप में वर्गीकृत

अधिसूचना विवरण:

विज्ञापन संख्या- 3/1/2018–P&P-II

महत्वपूर्ण तिथि:

आवेदन की अंतिम तिथि- 2 अप्रैल 2018, शाम 5 बजे तक

पेपर-I परीक्षा की तिथि- 4 जून 2018 से 10 जून 2018

पेपर-II परीक्षा की तिथि- 01 दिसंबर 2018

पदों का विवरण:

दिल्ली पुलिस सब-इंस्पेक्टर (पुरुष)- 97 पद

दिल्ली पुलिस सब-इंस्पेक्टर (महिला)- 53 पद

CAPFs सब-इंस्पेक्टर (GD)- 1073 पद

शैक्षणिक योग्यता:

उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त बैचलर डिग्री होना चाहिए. दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर पदों के लिए उम्मीदवार के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस भी होना आवश्यक है.

 

आयु सीमा:

20 से 25 वर्ष

चयन प्रक्रिया:उम्मीदवारों का चयन दो पेपर की परीक्षा, फिजिकल टेस्ट व मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जायेगा.

आवेदन कैसे करें:

उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग के ऑफिशियल http://www.ssconline.nic.in वेबसाइट से 2 अप्रैल 2018 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.

बिहार पुलिस 1669 ड्राईवर भर्ती: जानें योग्यता एवं फिजिकल स्टैंडर्ड

---

 

मार्च में निकली इन सरकारी नौकरियों को न करें नजरअंदाज

Rojgar Samachar eBook

इस नौकरी को पाने के लिए पढ़ें करेंट अफेयर्स

यह भी पढ़ें : सामान्य ज्ञान

Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Related Stories