सीएसआईआर – नेशनल फिजिकल लेबोरेटरी (सीएसआईआर-एनपीएल) ने प्रोजेक्ट फेलो के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. पात्र उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में तैयार आवेदन के साथ 08 अगस्त 2018 को होने वाले इंटरव्यू में हिस्सा ले सकते हैं.
अधिसूचना विवरण
अधिसूचना संख्या - Walk-in/DU#2.0/02/2018/posts
महत्वपूर्ण तिथि
इंटरव्यू की तिथि - 08 अगस्त 2018
पदों का विवरण
कुल पद - 02
प्रोजेक्ट फेलो-01 पद
प्रोजेक्ट फेलो-01 पद
योग्यता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता
प्रोजेक्ट फेलो-
- उम्मीदवारों को इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन/इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्यूनिकेशन में बीइ/बी टेक होनी चाहिए.
- प्रोग्रामिंग C++ की जानकारी के साथ ही कंप्यूटर हार्डवेयर तथा नेटवर्किंग का ज्ञान होनी चाहिए.
प्रोजेक्ट फेलो-
- उम्मीदवार को फिजिक्स में एम एससी होनी चाहिए.
- एटॉमिक और मोलिक्यूलर फिजिक्स और लेज़र फिजिक्स में जानकारी होनी चाहिए.
- आयन ट्रेपिंग और लेज़र कुलिंग के प्रोजेक्ट की जानकारी होनी चाहिए.
- पदों से सम्बंधित विस्तृत शैक्षणिक योग्यता और अनुभव की जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें.
वेतनमान:
प्रोजेक्ट फेलो-18,000 रुपया +30% एचआरए,30 दिसंबर 2019 तक
प्रोजेक्ट फेलो-18,000 रुपया +30% एचआरए,30 दिसंबर 2019 तक
उम्र सीमा:
(30 जुलाई 2018 को)
प्रोजेक्ट फेलो-27 वर्ष
आवेदन प्रक्रिया
पात्र उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में तैयार आवेदन के साथ 08 अगस्त 2018 को आयोजित होने वाले इंटरव्यू में हिस्सा लेने के लिए निम्न वेन्यू पर उपस्थित हो सकते हैं- नेशनल फिजिकल लेबोरेटरी ऑडिटोरियम, नई दिल्ली – 110012.
लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब्स ऑनलाइन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation