Delhi Goverment Job: बीते कुछ दिनों में विभिन्न राज्यों की सरकारों ने रिक्त पड़े पदों को भरने विवरण दिया है इसी क्रम में अब दिल्ली सरकार ने भी आगे बढ़ते हुए 40 हजार से अधिक रिक्त पदों का ऐलान किया है जिसके बाद अब युवाओं के पास सरकारी नौकरियों की बहार आगई है और यदि आप भी लम्बे समय से सरकारी नौकरी के इच्छुक हैं तो ये आपके लिए भी सुनहरा अवसर हैI हाल ही में दिल्ली सरकार ने अपने विभिन्न विभागों के 40 हजार पदों को भरने के लिए निर्देश जारी किया हैI इन पदों में 17,256 पद भर्ती न होने जबकि 23378 पद प्रमोशन न होने के कारण खाली पड़े हैंI दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार ने प्रमोशन वाले पदों को 31 दिसंबर तक जबकि रिक्त पड़े पदों को 6 महीने में भरने के निर्देश दिए हैंI
मुख्य सचिव ने इन खाली पड़े पदों को भरने के लिए विभिन्न विभागों को आदेश जारी करते हुए कहा है कि, विभाग खाली पदों को भरने के लिए UPSC और डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी को जल्द से जल्द विवरण जारी करेगा और सभी विभागों को जल्द से जल्द तय समय सीमा के अन्दर रिक्त पदों का विवरण सरकार को भेजना होगा I
सेवा विभाग के अनुसार, नई भर्तियाँ न होने के कारण 17 हजार पद रिक्त हैं जिनमें ग्रुप A के 1518 पद, ग्रुप B के 8902 और ग्रुप-C के 6836 पद खाली हैं जिसमें से 10 हजार से अधिक पदों का विवरण UPSC और DSSSB को भेज दिया गया हैI जबकि 6 हजार से अधिक पदों का विवरण अभी तक नहीं मिला हैI
वहीं प्रमोशन के लिए खाली पड़े पदों में ग्रुप-A के 821 ग्रुप-B के 16,903 और ग्रुप -C के 5664 पद रिक्त हैंI
Comments
All Comments (0)
Join the conversation