दिल्ली मेट्रो रेल (DMRC) भर्ती 2019: दिल्ली मेट्रो रेल में निकली 1492 कस्टमर रिलेशन असिस्टेंट, स्टेनो एवं अन्य पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गयी है. अब उम्मीदवार दिल्ली मेट्रो रेल (DMRC) के ऑफिशियल वेबसाइट से 20 जनवरी 2020 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. पूर्व में दिल्ली मेट्रो में निकली इन वेकेंसी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 13 जनवरी 2020 था.
उम्मीदवार दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (DMRC) के ऑफिशियल वेबसाइट (www.delhimetrorail.com) के माध्यम से दिल्ली मेट्रो जॉब्स के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
रिक्ति विवरण:
कुल पद- 1492
रेगुलर नॉन-एग्जीक्यूटिव- 929 पद
कस्टमर रिलेशन असिस्टेंट- 386 पद
स्टेनो- 9 पद
JE इलेक्ट्रिकल- 26 पद
JE इलेक्ट्रॉनिक्स- 66 पद
JE सिविल- 59 पद
JE एनवायर्नमेंट- 8 पद
JE स्टोर्स- 5 पद
ऑफिस असिस्टेंट- 8 पद
मैन्टैनर/इलेक्ट्रॉनिक मेकेनिक- 144 पद
मैन्टैनर/इलेक्ट्रीशियन- 101 पद
एकाउंट्स असिस्टेंट- 48 पद
असिस्टेंट प्रोग्रामर- 23 पद
स्टोर्स असिस्टेंट- 8 पद
फायर इंस्पेक्टर- 7 पद
लीगल असिस्टेंट- 5 पद
असिस्टेंट/सीसी- 4 पद
आर्कीटेक्ट असिस्टेंट- 4 पद
रेगुलर एग्जीक्यूटिव- 60 पद
असिस्टेंट मैनेजर
इलेक्ट्रिकल- 16 पद
सिग्नल एंड टेलीकम्युनिकेशन- 9 पद
सिविल- 12 पद
ऑपरेशन- 9 पद
आर्कीटेक्ट- 3 पद
ट्रैफिक- 1 पद
स्टोर्स- 4 पद
फाइनेंस- 3 पद
लीगल- 3 पद
कॉन्ट्रैक्चुअल नॉन-एग्जीक्यूटिव- 398 पद
JE इलेक्ट्रिकल- 120 पद
JE इलेक्ट्रॉनिक्स- 125 पद
JE सिविल- 139 पद
असिस्टेंट प्रोग्रामर- 1 पद
आर्कीटेक्ट असिस्टेंट- 10 पद
असिस्टेंट/सीसी- 3 पद
कॉन्ट्रैक्चुअल एग्जीक्यूटिव- 105 पद
असिस्टेंट मैनेजर
इलेक्ट्रिकल- 1 पद
सिग्नल एंड टेलीकम्युनिकेशन- 17 पद
आईटी- 7
सिविल- 73 पद
फाइनेंस- 8 पद
आवेदन की बढ़ी तिथि संबंधी नोटिस
आवेदन कैसे करें:
रिपोर्ट्स के अनुसार DMRC जॉब्स के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 14 दिसंबर 2019 (शनिवार), प्रातः 10 बजे से शुरू होगा एवं उम्मीदवार 13 जनवरी 2020 तक दिल्ली मेट्रो रेल में निकली 1492 एग्जीक्यूटिव एवं नॉन-एग्जीक्यूटिव पदों की वेकेंसी के लिए आवेदन कर पाएंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation