गर्मी के दिनों में जहां एक तरफ हमें काफी पसीना आता है, वहीँ गर्म हवाएं चलने या लू लगने से हम काफी बीमार भी हो सकते हैं. कई बार गर्मी के दिनों में हमें काफी थकान और बेचैनी भी महसूस होती है. अक्सर हम दिन-रात इस गर्मी, थकान और बेचैनी से बचने के लिए कोई न कोई उपाय करते रहते हैं. हमें गर्मियों में भूख तो काफी कम लगती है लेकिन हमारी प्यास काफी बढ़ जाती है. ऐसे में कई स्टूडेंट्स के अभी एग्जाम्स हो रहे हैं या फिर, कई स्टूडेंट्स विभिन्न कॉम्पीटीटिव एग्जाम्स की तैयारी कर रहे हैं तो फिर.......आपको इस गर्मी, थकान और प्यास से बचाने के लिए और तुरंत फुल एनर्जी देने के लिए हम इस आर्टिकल में कुछ खास ड्रिंक्स आपके लिए पेश कर रहे हैं. आप इन ड्रिंक्स को ऑनलाइन खरीद कर गर्मी में भी चैंपियन बन जायेंगे. ये कूल-कूल और एनेर्जेटिक ड्रिंक्स हैं:
ग्लूकॉन-डी ग्लूकोज़ बेवरेज मिक्स, ऑरेंज
यह भारत का नंबर 1 वेजीटेरियन ग्लूकोज़ पाउडर है जिसमें कई विटामिन्स और मिनरल्स हैं. ग्लूकोज़ हमारे खून का एक खास अंश होता है इसलिए ग्लूकॉन-डी पीते ही हमें तुरंत एनर्जी मिलती है. माइंड अलर्टनेस के लिए इस ड्रिंक में विटामिन-सी है और इसे टेंगी ऑरेंज फ्लेवर दिया गया है. यह स्टूडेंट्स और बढ़ते बच्चों के लिए गर्मियों का एक खास तोहफ़ा है.
इसलिए देर न करें और केवल 131 रुपये में यह ग्लूकॉन-डी ग्लूकोज़ बेवरेज मिक्स, ऑरेंज का पैकेट खरीद लें.
किसान मैंगो स्क्वैश बॉटल, 750 एमएल
आम को ‘फ़लों का राजा’ कहा जाता है और हममें से बहुत से लोग आम खाने के साथ-साथ आम को पीना भी चाहते हैं. स्टूडेंट्स और बच्चे ऐसा शौक ज्यादा रखते हैं और आपके इसी शौक को पूरा करने के लिए, हम आपके लिए किसान मैंगो स्क्वैश बॉटल लेकर आये हैं. यह स्क्वैश 100 फ़ीसदी रियल फ्रूट इन्ग्रेडीएंट्स से बनाया गया है और आप इसे आइस टी, लस्सी या मिल्क शेक में डालकर भी पी सकते हैं. इस स्क्वैश का फ्लेवर और टेस्ट लंबे समय तक कायम रखने के लिए इस बॉटल को बड़ी सावधानी से सील और पैक किया जाता है.
गर्मी से तुरंत राहत पाने के लिए आप किसान मैंगो स्क्वैश बॉटल, 750 एमएल सिर्फ 130 रुपये में खरीद सकते हैं.
टैंगो ऑरेंज इंस्टेंट ड्रिंक मिक्स 500 ग्राम पाउच
इस ड्रिंक में ऑरेंज के सारे गुण और स्वाद मौजूद है. यह एक लो-कैलोरी का बढ़िया समर वेजीटेरियन ड्रिंक है. इससे आपकी प्यास बुझने के साथ ही आपको तुरंत एनर्जी और ताज़गी मिलेगी. इस ड्रिंक में विटामिन ए, बी और सी के साथ ही हमारे शरीर के लिए सबसे जरुरी आयरन भी मौजूद है. जिस दिन आप इस ड्रिंक का 1 ग्लास पीते हैं, उस पूरे दिन के लिए आपके शरीर को 60% विटामिन-सी मिल जाता है. आप पानी के 1 ग्लास में सिर्फ यह पाउडर मिक्स करें और फिर बड़े आराम से इस एनर्जी ड्रिंक का स्वाद लें.
जल्दी करें और केवल 109 रुपये में टैंगो ऑरेंज इंस्टेंट ड्रिंक मिक्स 500 ग्राम पाउच खरीद लें.
सीएपी जलजीरा पाउडर - 200 ग्राम (2 का पैक)
इस पैक में आपको एक-साथ 2 बॉटल जलजीरा पाउडर मिलेगा. यह आपको स्वादिष्ट जायका देने के साथ ही आपके शरीर में नमक की कमी भी पूरी करेगा. इसका टेस्ट और फ्लेवर काफी बढ़िया है. इसे आप ठंडे और अंधेरे स्थान में स्टोर कर सकते हैं. आप इस पाउडर का इस्तेमाल सलाद, गोलगप्पे के पानी और रायता बनाने में भी कर सकते हैं. यह जलजीरा पाउडर आपके डाइजेशन के लिए भी फायदेमंद होता है.
आप यह सीएपी जलजीरा पाउडर - 200 ग्राम (2 का पैक) मात्र 189 रुपये में खरीद सकते हैं.
आप इस तरह के अन्य हेल्पफुल आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर रेगुलरली विजिट करें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation