DRRMLIMS NURSING OFFICER Recruitment 2024: डॉ राममनोहर लोहिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस लखनऊ ने मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. ये भर्तियाँ मेडिकल ऑफिसर के 665 पदों पर होनी है. पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 ,मार्च से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 21 अप्रैल तक आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन एक लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगाI
भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी, पात्रता, और अन्य जानकारी के लिए डिटेल्स यहाँ से चेक करें
DRRMLIMS NURSING OFFICER Recruitment 2024 महत्वपूर्ण विवरण
आर्गेनाइजेशन | डॉ राममनोहर लोहिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस लखनऊ |
रिक्ति का नाम | मेडिकल ऑफिसर |
रिक्तियों की संख्या | 665 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 21 अप्रैल 2024 |
ऑफिसियल वेबसाइट | drrmlims.ac.in |
DRRMLIMS NURSING OFFICER Recruitment 2024 पदों का विवरण
पद का नाम | रिक्तियों की संख्या |
नर्सिंग ऑफिसर (NO) | 665 (यूआर-252, एससी-143, एसटी-12, ओबीसी-177, ईडब्ल्यूएस-81) |
DRRMLIMS NURSING OFFICER Recruitment 2024 पात्रता
रिक्ति का नाम | शैक्षिक योग्यता | आयुसीमा |
मेडिकल ऑफिसर | बीएससी नर्सिंग या (जीएनएम + 2 वर्ष का अनुभव) | नर्सिंग ऑफिसर भर्ती के लिए आयु सीमा 18-40 वर्ष है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी |
DRRMLIMS NURSING OFFICER Recruitment 2024 अधिसूचना
DRRMLIMS NURSING OFFICER Recruitment 2024 आवेदन प्रक्रिया
DRRMLIMS नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने के लिए इन चरणों का पालन करें
चरण-1: DRRMLIMS की आधिकारिक वेबसाइट drrmlims.ac.in पर जाएं
चरण-2: "ऑनलाइन आवेदन करें" लिंक पर क्लिक करें
चरण-3: ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें
चरण-4: आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
चरण-5: आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें
चरण-6: आवेदन पत्र प्रिंट करें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation