दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू) ने सेक्शन ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के अनुसार 04 जुलाई 2018 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन करने की अंतिम तिथि - 04 जुलाई 2018
रिक्ति विवरण:
सेक्शन ऑफिसर
योग्यता मानदंड:
किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री या समकक्ष के साथ किसी सेन्ट्रल/स्टेट गवर्मेंट /यूनिवर्सिटी /आर &डी इंस्टिट्यूशन/ऑटोनोमस बॉडी /पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग में पीबी -2, रु. 9300-34800 ग्रेड पे रु. 4200/- (6thसीपीसी)/ लेवल -6, एंट्री पे रु 35400 /- (7thसीपीसी) में न्यूनतम 5 वर्षों का रिलेवेंट एक्सपीरियंस.
आयु सीमा:
35 साल
चयन प्रक्रिया:
चयन निम्नलिखित पॉइंट्स के आधार पर किया जाएगा:
रिटेन टेस्ट -रिटेन टेस्ट दो भागों में लिया जाएगा. भाग I में ऑब्जेक्टिव टाइप्स के मल्टिपल चॉइस के क्वेश्चन्स होंगे. भाग II में उम्मीदवारों के राइटिंग स्किल्स, एडमिनिस्ट्रेशन के बारे में नॉलेज, नोटिंग &ड्राफ्टिंग, रूल्स & रेगुलेशंस आदि के एनालिसिस हेतु डिस्कृप्टिव टाइप प्रश्न या सिलेबस के किसी भी टॉपिक से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाएँगे.
स्किल टेस्ट - जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में क्वालीफाइंग अंक प्राप्त करेंगे, यूनिवर्सिटी द्वारा प्रेसक्राइब्ड केवल उन्हीं कैंडिडेट्स को स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. स्किल टेस्ट क्वालिफाइंग नेचर का होगा और एमएस ऑफिस (एमएस एक्सेल, एमएस पावर प्वाइंट और एमएस वर्ड) पर आधारित होगा.
आवेदन कैसे करें:
इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.dtu.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन पत्र के प्रिंट आउट को अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ यूनिवर्सिटी कैंपस के ''रिक्रूटमेंट सेल, फर्स्ट फ्लोर, एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक, डीटीयू में जमा करा सकते हैं. या ''रजिस्ट्रार, दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, शाहबाद दौलतपुर, बवाना रोड, दिल्ली - 110042" के पते पर 07 जुलाई 2018 को 5:00 बजे तक या उससे पहले पोस्ट कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation