इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ईसीआईएल), हैदराबाद ने एकाउंट्स ऑफिसर, पर्सोनेल ऑफिसर, परचेज ऑफिसर, परचेज मैनेजर, पर्सोनेल मैनेजर, एसडीजीएम एवं एडिशनल मैनेजर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 15 अक्टूबर 2018 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 29 सितम्बर 2018
आवेदन की अंतिम तिथि- 15 अक्टूबर 2018
रिक्ति विवरण:
एकाउंट्स ऑफिसर- 10 पद
पर्सोनेल ऑफिसर- 5 पद
परचेज ऑफिसर- 5 पद
परचेज मैनेजर – 3 पद
पर्सोनेल मैनेजर- 3 पद
एसडीजीएम (न्यूक्लियर)- 2 पद
एसडीजीएम (परचेज)- 1 पद
एडिशनल जनरल मेनेजर- 1 पद
पे स्केल:
ऑफिसर- 57,115 रुपया
मैनेजर- 85,395 रुपया
एसडीजीएम- 1,27,098 रुपया
एडिशनल जनरल मैनेजर- 1,42,056 रुपया
पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता-
एकाउंट्स ऑफिसर- उम्मीदवार को सीए/आईसीडब्ल्यूए पास होना चाहिए. प्रथम श्रेणी से एचआर/आईआर/पीएम में ग्रेजुएशन या एचआर/आईआर/पीएम में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रथम श्रेणी से 2 वर्षीय पूर्णकालिक डिप्लोमा के साथ एचआर स्पेशलाइजेशन में किसी प्रतिष्ठित संस्थान से प्रथम श्रेणी में एमबीए.
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
आयु सीमा:
एकाउंट्स ऑफिसर- 50 वर्ष
पर्सोनेल ऑफिसर- 48 वर्ष
परचेज ऑफिसर- 48 वर्ष
परचेज मैनेजर – 40 वर्ष
पर्सोनेल मैनेजर- 40 वर्ष
एसडीजीएम (न्यूक्लियर)- 30 वर्ष
एसडीजीएम (परचेज)- 30 वर्ष
एडिशनल जनरल मेनेजर- 28 वर्ष
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार 15 अक्टूबर 2018 तक या इससे पहले www.ecil.co.inon द्वारा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क:
500 रुपया (एससी/एसटी/पीडबल्यूडी & डिफेन्स से सर्विंग/रिटायर्ड सर्विस ऑफिसर)
यह भी पढ़ें: सामान्य ज्ञान क्विज
इस नौकरी को पाने के लिए पढ़ें करेंट अफेयर्स
Comments
All Comments (0)
Join the conversation