कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल मानेसर (ESIC, हॉस्पिटल मानेसर) ने स्पेशलिस्ट और सीनियर रेजिडेंट के पदों के लिए Notification जारी किए हैं. Eligible Candidates 30 अक्टूबर 2019 को आयोजित किए जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
Apply करने की अंतिम तिथि: 30 अक्टूबर 2019
रिक्ति विवरण:
स्पेशलिस्ट: 06 पद
सीनियर रेजिडेंट: 33 पद
पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा:
स्पेशलिस्ट: Candidates के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित स्पेशलिटी में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या डिप्लोमा. पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री के बाद 3 साल का Experience या पोस्ट डिप्लोमा के बाद 5 साल का Experience.
आयु सीमा: 30 अक्टूबर 2019 तक 64 वर्ष से अधिक नहीं.
सीनियर रेजिडेंट: Candidates के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित Specialty में डिग्री या डिप्लोमा. इन पोस्टों के लिए Non-PG कैंडीडेट आवेदन नहीं कर सकते है.
आयु सीमा: 37 वर्ष से अधिक नहीं.
इसे भी पढ़ें-
टॉप 5 जॉब्स- 23 अक्टूबर 2019: RPSC, UPPCL, PGCIL, JPSC एवं अन्य संगठनों में निकली सरकारी नौकरियां
ऑफिशियल नोटिफिकेशन | क्लिक करें |
ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक करें |
अन्य सरकारी नौकरियां-
JSS हॉस्पिटल, दिल्ली भर्ती 2019: 32 सीनियर रेजिडेंट पदों के लिए करें आवेदन
PGIMER चंडीगढ़ भर्ती 2019: सीनियर रेजिडेंट पदों के लिए 26 अक्टूबर तक करें आवेदन
AIIMS भुवनेश्वर भर्ती 2019: 61 सीनियर रेजिडेंट एवं जूनियर रेजिडेंट पदों के लिए वॉक-इन
आवेदन कैसे करें:
Eligible Candidates 30 अक्टूबर 2019 को वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं. कैंडिडेट्स ESIC की वेबसाइट पर अपलोड किए गए फॉर्मेट के अनुसार सम्पूर्ण बायोडाटा के साथ-साथ रीसेंट पासपोर्ट साइज Photograph के साथ, टेस्टीमोनियल्स की सत्यापित फोटोकॉपी का एक सेट (एमबीबीएस & पीजी एटेम्पट सर्टिफिकेट, डेट ऑफ़ बर्थ प्रूव के तौर पर 10वीं उत्तीर्ण Certificate तथा एसटी/एससी/पीएच/ओबीसी Certificate /एमसीआई / स्टेट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट सहित संबंधित documents के साथ ''ESIC हॉस्पिटल,सेक्टर-3 प्लॉट नं. 41, आईएमटी मानेसर, गुरुग्राम (हरियाणा)'' के Address पर मेडिकल सुपरिन्टेन्डेन्ट या ऑफिस को प्रत्येक बुधवार को सुबह 11:00 बजे तक रिपोर्ट कर सकते हैं. अगर कोई Candidates नियत Time पर Apply करने में असफल होते हैं तो उसके बाद प्राप्त किसी भी Application पर विचार नहीं किया जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation