अगर स्टूडेंट्स बचपन से ही समय की कीमत समझने लगें तो वे अपनी स्कूल लाइफ से ही अपना टाइम सही तरीके से मैनेज करने लगते हैं. इसलिए, उनके लिए रिस्ट वाच एक जरुरी आइटम है. कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए तो घड़ी और ज्यादा जरुरी हो जाती है क्योंकि उनकी क्लासेज किसी स्कूल के टाइम-टेबल की तरह लगातार नहीं लगती हैं. वैसे तो आजकल अधिकांश लोग अपने मोबाइल पर भी टाइम देख लेते हैं. लेकिन, रिस्ट वाच की जगह मोबाइल नहीं ले सकता है. मोबाइल आप अपने एग्जामिनेशन हॉल में नहीं लेकर जा सकते हैं. इसी तरह कोई गेम खेलते समय भी रिस्ट वाच से टाइम देखना काफी आसान होता है. स्टूडेंट्स हरेक जगह अपनी रिस्ट वाच बड़ी आसानी से कैरी कर सकते हैं. इसलिए, आज हम आपके लिए कुछ बेहतरीन घड़ियों की जानकारी पेश कर रहे हैं. आप ये घड़ियां ऑनलाइन मंगवा सकते हैं.
सोनाटा डिजिटल ग्रे डायल मेन्स वाच – NK7982PP03
यह एक आकर्षक, सोनाटा ब्रांड की ग्रे डायल की राउंड शेप्ड घड़ी है. इस घड़ी का काले रंग का बैंड फाइबर से बना है. यह क्वार्ट्ज़ वाच है जिसमें डिजिटल डिस्प्ले है. इस प्रोडक्ट पर 1 साल की मैन्युफैक्चरर डोमेस्टिक वारंटी है. इस घड़ी की वाटर रेजिस्टेंस पावर 3 मीटर है. इस घड़ी की स्पोर्टी लुक और डिज़ाइन यंगस्टर्स के इंटरेस्ट के मुताबिक तैयार किये गये हैं. इस घड़ी में आप अलार्म भी लगा सकते हैं.
आप केवल 405 रूपये में यह सोनाटा डिजिटल ग्रे डायल मेन्स वाच – NK7982PP03 ऑनलाइन मंगवा सकते हैं.
टाइटन निओ एनालॉग ब्लू डायल मेन्स वाच NJ1585SM05C
टाइटन ब्रांड की यह घड़ी गोल और नीले डायल की अट्रेक्टिव घड़ी है. इस घड़ी में स्टेनलेस-स्टील का सिल्वर बैंड लगा है. यह क्वार्ट्ज़ वाच है जिसका एनालॉग डिस्प्ले है. इस वाच के मैन्युफैक्चरिंग डिफैक्ट्स पर 1 साल की मैन्युफैक्चरर वारंटी है. इस वाच की वाटर रेजिस्टेंस पॉवर 165 मीटर्स है. यह एक आकर्षक घड़ी है और इसे खरीदने पर आप अपने पैसे की पूरी कीमत वसूल कर लेंगे.
इसलिए, देर न करें और सिर्फ 2495 रुपये में यह टाइटन निओ एनालॉग ब्लू डायल मेन्स वाच NJ1585SM05C ऑनलाइन खरीद लें.
कैसिओ यूथ डिजिटल ग्रे डायल मेन्स वाच – W-96H-2AVDF (D055)
आजकल के स्टूडेंट्स और यंगस्टर्स डिजिटल लाइफ स्टाइल से बहुत ज्यादा प्रभावित हैं. ऐसे में अगर आपको एक सुंदर डिजिटल वाच मिल जाए तो आप ख़ुशी-ख़ुशी उस रिस्ट वाच को पहनेंगे. इसलिए, हंम आपके लिए यह कैसिओ यूथ डिजिटल ग्रे डायल मेन्स वाच लेकर आये हैं. यह एक स्क्वायर शेप की सुंदर डिजिटल वाच है. इस घड़ी का बैंड ब्लैक है और वाटर रेजिस्टेंस पॉवर 50 मीटर्स है. इस घड़ी पर मैन्युफैक्चरर 2 साल की डोमेस्टिक वारंटी दे रहा है. यह वाच पूरी तरह यंगस्टर्स के टेस्ट के मुताबिक डिज़ाइन की गई एक स्टाइलिश वाच है.
आप मात्र 1295 रुपये में यह कैसिओ यूथ डिजिटल ग्रे डायल मेन्स वाच खरीद सकते हैं.
वोटरी क्यूट बॉयज/ गर्ल्स क्वार्ट्ज़ वाच फॉर स्टूडेंट्स
फैशन के मुताबिक यंगस्टर्स के लिए इस घड़ी का अट्रेक्टिव डिजाइन तैयार किया गया है. स्कूल और कॉलेज के स्टूडेंट्स को इस कलरफुल घड़ी का डिज़ाइन काफी पसंद आयेगा. इस क्वार्ट्ज़ वाच का डिस्प्ले एनालॉग है. स्टूडेंट्स किफायती कीमत पर यह घड़ी ऑनलाइन मंगवा सकते हैं.
फिर, जल्दी करें और केवल 394 रुपये में यह वोटरी क्यूट बॉयज/ गर्ल्स क्वार्ट्ज़ वाच ऑनलाइन मंगवा लें.
आप ऐसे अनेक ऑनलाइन बाइंग ऑप्शन्स हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर देख सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation