जानिए ये हैं कंप्यूटर और आईटी प्रोफेशनल्स के लिए फ्री ऑनलाइन मशीन लर्निंग कोर्सेज

आजकल हमारे जीवन में मशीनों का महत्त्व दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है और अब हम काफी हद तक एक ‘मशीनी मानव’ बन चुके हैं. आजकल मशीनें हमारी डेली लाइफ का एक अभिन्न हिस्सा बन चुकी हैं और इसलिए, मशीनों के बारे में सटीक जानकारी रखना और इन्हें ज्यादा उपयोगी बनाना हमारे लिए अब एक खास मकसद बन चुका है.

Free Online Machine Learning Courses for Computer and IT Professionals
Free Online Machine Learning Courses for Computer and IT Professionals

आजकल पूरी दुनिया में हरेक दिन नए-नए टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन्स हो रहे हैं और मशीन लर्निंग का महत्व बहुत बढ़ गया है. मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी में होने वाले इन्वेंशन्स मौजूदा समय में इंटरनेट, ऑनलाइन एजुकेशन और सेल्फ-एजुकेशन से संबंधित विभिन्न फ़ील्ड्स में कई नए पहलू जोड़ देंगे. 

ड्रोन्स और रोबोट्स का इस्तेमाल हमारे जीवन में लगातार बढ़ रहा है. अपनी डेली लाइफ में मशीन्स के इस लगातार बढ़ते हुए इस्तेमाल के कारण, अब हमें मशीन लर्निंग में अपने स्किल्स बढ़ाने होंगे. आजकल फाइनेंस, हेल्थकेयर और इंडस्ट्रियल मैन्युफैक्चरिंग की विभिन्न फ़ील्ड्स में रोबोट्स का काफी इस्तेमाल हो रहा है क्योंकि ये रोबोट्स हमारे मुश्किल काम को आसान बना देते हैं.

इसी तरह, अब ऑटोमेटेड मशीन्स का जमाना है और भारत में भी अब अधिकतर स्टूडेंट्स और पेशेवर विभिन्न मशीन लर्निंग कोर्सेज करके अपने करियर को एक नई दिशा दे रहे हैं.

मशीन लर्निंग: महत्त्वपूर्ण जानकारी

मशीन लर्निंग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और कंप्यूटर साइंस का एक ऐसा साझा क्षेत्र है, जो सुपरवाइज्ड लर्निंग के साथ-साथ अनसुपरवाइज्ड लर्निंग को भी कवर करता है. मशीन लर्निंग में सॉफ्टवेयर और एल्गोरिदम का विकास शामिल है जो डाटा के आधार पर प्रिडिक्शन्स कर सकता है. यह सॉफ्टवेयर निर्णय ले सकता है और एक ऐसे पाथ का अनुसरण कर सकता है जो विशेष रूप से प्रोग्राम्ड नहीं है. विभिन्न किस्म के डाटा में रुझानों और प्रस्तुत जानकारी के आधार पर पूर्वानुमान लगाने के लिए डाटा एनालिटिक्स के क्षेत्र के तहत मशीन लर्निंग की विभिन्न टेक्निक्स का उपयोग किया जाता है.

Career Counseling

मशीन लर्निंग दरअसल, डीप लर्निंग, रीइनफोर्समेंट लर्निंग, नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग जैसे कई एप्लीकेशन्स में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है. मशीन लर्निंग के इस्तेमाल का एक प्रमुख उदाहरण ऑटोमेटिक विहिक्ल्स हैं. हजारों सेल्फ ड्राइविंग कारों के सामूहिक डाटा का इस्तेमाल विहिकल सेफ्टी में सुधार करने के साथ-साथ विभिन्न रोड एक्सीडेंट्स को रोकने के लिए किया जा सकता है.

इस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ ऐसे ही विशेष फ्री ऑनलाइन मशीन लर्निंग कोर्सेज के बारे में महत्त्वपूर्ण जानकारी पेश कर रहे हैं जिन्हें ज्वाइन करके आप अपने कंप्यूटर और आईटी स्किल्स को बहुत निखार सकते हैं.

कोर्सेरा - फ्री ऑनलाइन मशीन लर्निंग कोर्सेज

सुप्रसिद्ध ऑनलाइन प्लेटफॉर्म कोर्सेरा कंप्यूटर और आईटी एक्सपर्ट्स के लिए निम्नलिखित प्रमुख मशीन लर्निंग कोर्सेज ऑफर कर रहा है:

  • मशीन लर्निंग - स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी
  • मशीन लर्निंग (स्पेशलाइजेशन) - वाशिंगटन यूनिवर्सिटी
  • मैथमेटिक्स फॉर मशीन लर्निंग - इम्पीरियल कॉलेज, लंडन
  • डिप्लॉय मशीन लर्निंग मॉडल इनटू AWS क्लाउड सर्वर्स - कोर्सेरा प्रोजेक्ट नेटवर्क
  • मशीन लर्निंग फॉर ऑल - लंडन यूनिवर्सिटी
  • एडवांस्ड मशीन लर्निंग - नेशनल रिसर्च यूनिवर्सिटी
  • मशीन लर्निंग विद टेंसरफ्लो ऑन गूगल क्लाउड प्लेटफॉर्म - गूगल क्लाउड
  • एडवांस्ड मशीन लर्निंग विद टेंसरफ्लो ऑन गूगल क्लाउड प्लेटफॉर्म - गूगल क्लाउड
  • मशीन लर्निंग विद पाइथन - IBM
  • IBM मशीन लर्निंग - IBM
  • IBM इंट्रोडक्शन टू मशीन लर्निंग - IBM
  • फेक न्यूज़ डिटेक्शन विद मशीन लर्निंग - कोर्सेरा प्रोजेक्ट नेटवर्क
  • मशीन लर्निंग: अल्गोरिथ्म्स इन दी रियल वर्ल्ड - अल्बर्टा मशीन इंटेलिजेंस इंस्टीट्यूट
  • इंट्रोडक्शन टू मशीन लर्निंग - ड्यूक यूनिवर्सिटी
  • डाटा साइंस: स्टेटिस्टिक्स एंड मशीन लर्निंग - जोहन्स होपकिंस यूनिवर्सिटी

एड्क्स - फ्री ऑनलाइन मशीन लर्निंग कोर्सेज

इस ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म पर आपके लिए हार्वर्ड, MIT और IBM जैसे प्रमुख इंस्टीट्यूशन्स निम्नलिखित प्रमुख मशीन लर्निंग ऑनलाइन कोर्सेज फ्री ऑफ़ कॉस्ट ऑफर कर रहे हैं:

  • मशीन लर्निंग एंड फाइनेंस
  • कंप्यूटर साइंस फॉर आर्टिफिशल इंटेलिजेंस
  • टाइनी मशीन लर्निंग (टाइनी ML)
  • मशीन लर्निंग फंडामेंटल्स
  • डाटा साइंस: मशीन लर्निंग
  • मशीन लर्निंग विद पाइथन: ए प्रैक्टिकल इंट्रोडक्शन
  • मशीन लर्निंग विद पाइथन: फ्रॉम लीनियर मॉडल्स टू डीप लर्निंग
  • मशीन लर्निंग
  • एडवांस्ड मशीन लर्निंग
  • प्रिडिक्टिव एनालिटिक्स यूसिंग मशीन लर्निंग
  • इंट्रोडक्शन टू मशीन लर्निंग
  • Py टॉर्च बेसिक्स फॉर मशीन लर्निंग

उडेसिटी - फ्री ऑनलाइन मशीन लर्निंग कोर्स

इस ऑनलाइन वेबसाइट पर  जॉर्जिया टेक इंस्टीट्यूट कंप्यूटर और आईटी प्रोफेशनल्स के लिए मशीन लर्निंग का फ्री कोर्स ऑफर कर रहा है. इस कोर्स में सुपरवाइज्डल लर्निंग, अनसुपरवाइज्ड लर्निंग और रीइनफोर्समेंट लर्निंग के बारे में आपको अच्छी जानकारी दी जायेगी ताकि आप अपनी जरुरत के मुताबिक डिजाइन्स तैयार कर सकें. यह लगभग 04 महीने का कोर्स है जिसका स्किल लेवल इंटरमिडीएट है.

जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.

अन्य महत्त्वपूर्ण लिंक

ये हैं आपके लिए कुछ बेहतरीन फ्री ऑनलाइन ब्लॉक चेन कोर्सेज

डाटा प्रोफेशनल्स के लिए उपयोगी फ्री ऑनलाइन डाटा माइनिंग कोर्सेज

कंप्यूटर एक्सपर्ट्स के लिए फ्री ऑनलाइन कंप्यूटर इंजीनियरिंग कोर्सेज

Related Categories

    Jagran Play
    खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
    Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play