डाटा प्रोफेशनल्स के लिए उपयोगी फ्री ऑनलाइन डाटा माइनिंग कोर्सेज

अगर आप डाटा साइंस के स्टूडेंट या फिर, एक डाटा एक्सपर्ट या डाटा प्रोफेशनल हैं तो आप विभिन्न सुप्रसिद्ध ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से डाटा माइनिंग के प्रमुख कोर्सेज फ्री ऑफ़ कॉस्ट ज्वाइन करके अपने वर्किंग स्किल्स और नॉलेज बेस को बड़ी आसानी से बढ़ा सकते हैं.

Free Online Data Mining Courses for Data Professionals
Free Online Data Mining Courses for Data Professionals

डाटा साइंस की विभिन्न फ़ील्ड्स से जुड़े सभी प्रोफेशनल्स ‘डाटा माइनिंग’ से भलीभांति परिचित होते हैं. डाटा साइंस में डाटा माइनिंग दरअसल एक ऐसी प्रोसेस होती है जिसमें डाटा से संबंधित सटीक जानकारी और समझ हासिल करने के लिए डाटा सेट का एनालिसिस किया जाता है. एक बार जब डाटा वेयरहाउस में डाटा एकत्रित हो जाता है, तब डाटा माइनिंग प्रोसेस का इस्तेमाल करके डाटा को व्यवस्थित करने के साथ-साथ डाटा फाइंडिंग्स से नए और सटीक अनुमान लगाये जाते हैं.

डाटा माइनिंग को आमतौर पर, बिग डाटा, मशीन लर्निंग और आर्टिफिशल इंटेलिजेंस के साथ जोड़ा जाता है क्योंकि इन फ़ील्ड्स में काफी विशाल डाटा सेट्स का एनालिसिस और इस्तेमाल किया जाता है. डाटा माइनिंग प्रोसेस के प्रमुख चरण हैं - अनोमली (विसंगति) का पता लगाना, डिपेंडेंसी मॉडलिंग, क्लस्टरिंग, क्लासिफिकेशन, रिग्रेशन और रिपोर्ट जनरेशन.

स्टूडेंट्स और डाटा प्रोफेशनल्स विभिन्न एनालिटिक्स, स्टेटिस्टिक्स और प्रोग्रामिंग कोर्सेज के माध्यम से डाटा माइनिंग स्किल्स, टूल्स और टेकनीक्स सीख सकते हैं. इसका एक अच्छा उदाहरण यह है कि, बिग डाटा के विभिन्न कोर्सेज सीखकर आप आवश्यक डाटा माइनिंग टूल्स जैसेकि, स्पार्क, आर और हडोप में एक्सपर्ट होने के साथ ही जावा और पायथन जैसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेज को भी अच्छी तरह सीख और समझ लेंगे.

अगर आप डाटा साइंस के स्टूडेंट या फिर, एक डाटा एक्सपर्ट या डाटा प्रोफेशनल हैं तो आप निम्नलिखित सुप्रसिद्ध ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से डाटा माइनिंग के प्रमुख कोर्सेज फ्री ऑफ़ कॉस्ट ज्वाइन करके अपने वर्किंग स्किल्स और नॉलेज बेस को बड़ी आसानी से बढ़ा सकते हैं.

एड्क्स - फ्री ऑनलाइन डाटा माइनिंग कोर्सेज

सुप्रसिद्ध ऑनलाइन प्लेटफॉर्म एड्क्स डाटा एक्सपर्ट्स और डाटा प्रोफेशनल्स के लिए निम्नलिखित प्रमुख कोर्सेज ऑफर कर रहा है:

  • डाटा माइनिंग: थ्योरीज़ एंड अल्गोरिथ्म्स फॉर टैकलिंग बिग डाटा - सिंगुआ यूनिवर्सिटी
  • कंप्यूटिंग फॉर डाटा एनालिसिस - जॉर्जिया टेक
  • डाटा साइंस - सिंगुआ यूनिवर्सिटी
  • बिग डाटा फंडामेंटल्स - एडिलेड यूनिवर्सिटी
  • बिग डाटा एंड एजुकेशन - पेनसिलवेनिया यूनिवर्सिटी
  • माइनिंग मैसिव डाटासेट्स - स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी
  • टेक्स्ट माइनिंग एंड एनालिटिक्स - डेल्फ्ट टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी

कोर्सेरा - फ्री ऑनलाइन डाटा माइनिंग कोर्सेज

इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आपके लिए IBM, इलेनॉइस यूनिवर्सिटी और गूगल क्लाउड निम्नलिखित प्रमुख कोर्सेज ऑफर कर रहे हैं:

  • डाटा माइनिंग - इलेनॉइस यूनिवर्सिटी
  • प्रिडिक्टिव एनालिटिक्स एंड डाटा माइनिंग - इलेनॉइस यूनिवर्सिटी
  • क्लस्टर एनालिसिस इन डाटा माइनिंग - इलेनॉइस यूनिवर्सिटी
  • पैटर्न डिस्कवरी इन डाटा माइनिंग - इलेनॉइस यूनिवर्सिटी
  • डाटामाइनिंग प्रोजेक्ट - इलेनॉइस यूनिवर्सिटी
  • डाटा माइनिंग - एरिज़ोना स्टेट यूनिवर्सिटी
  • प्रोसेस माइनिंग: डाटा साइंस इन एक्शन - एंधोवेन टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी
  • डाटा इंजीनियरिंग विद गूगल क्लाउड - गूगल क्लाउड
  • माइनिंग डाटा टू एक्सट्रेक्ट एंड विजुअलाइज - कोर्सेरा प्रोजेक्ट नेटवर्क
  • IBM डाटा साइंस - IBM

फ्यूचर लर्न - फ्री ऑनलाइन डाटा माइनिंग कोर्सेज

फ्यूचर लर्न पर डाटा प्रोफेशनल्स के लिए वैकेटो यूनिवर्सिटी और एंधोवेन टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी डाटा माइनिंग के निम्नलिखित प्रमुख कोर्सेज ऑफर कर रही हैं:

  • डाटा माइनिंग विद वेका - वैकेटो यूनिवर्सिटी
  • मोर डाटा माइनिंग विद वेका - वैकेटो यूनिवर्सिटी
  • एडवांस्ड डाटा माइनिंग विद वेका - वैकेटो यूनिवर्सिटी
  • प्रैक्टिकल डाटा माइनिंग - वैकेटो यूनिवर्सिटी
  • प्रोसेस माइनिंग इन हेल्थकेयर - एंधोवेन टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी

NPTEL - फ्री ऑनलाइन डाटा माइनिंग कोर्सेज

नेशनल प्रोग्राम ऑन टेक्नोलॉजी एन्हांस्ड लर्निंग (NPTEL), भारत सरकार अपनी ऑनलाइन साइट पर आपके लिए निम्नलिखित प्रमुख डाटा माइनिंग कोर्सेज ऑफर कर रहा है:

  • बिजनेस एनालिटिक्स एंड टेक्स्ट माइनिंग मॉडलिंग यूसिंग पाइथन - IIT, रुड़की
  • बिजनेस एनालिटिक्स एंड टेक्स्ट माइनिंग मॉडलिंग यूसिंग R पार्ट II - IIT, रुड़की

MOOC - फ्री ऑनलाइन डाटा माइनिंग कोर्सेज की लिस्ट

अब हम इस आर्टिकल में आपके लिए MOOC में ऑफर किये जा रहे प्रमुख डाटा माइनिंग कोर्सेज की एक लिस्ट पेश कर रहे हैं जैसेकि:

  • इंट्रोडक्शन टू डाटा एनालिटिक्स - IBM
  • इंट्रोडक्शन टू क्लिनिकल डाटा - स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी
  • डाटा विजूअलाइज़ेशन - इलेनॉइस यूनिवर्सिटी

जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.

अन्य महत्त्वपूर्ण लिंक

ये टॉप कोर्सेज ज्वाइन करके बनें भारत में एक कामयाब डाटा साइंटिस्ट

फ्री ऑनलाइन डाटा साइंस कोर्सेज: आपके लिए हैं परफेक्ट

डाटा साइंस: भारत में आपके लिए ये शानदार करियर ऑप्शन्स

Related Categories

    Jagran Play
    खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
    Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

    Related Stories