आज के इस डिजिटल युग में हम अपनी डेली लाइफ में स्टेटिस्टिक्स के इस्तेमाल को अनदेखा नहीं कर सकते हैं क्योंकि अब सभी देशों की सरकारें और सभी किस्म के कारोबारों में अनेक कार्यों के लिए प्री-प्लानिंग करते हैं और इसके लिए स्टेटिस्टिक्स मजबूत प्रैक्टिकल आधार प्रदान करती है.
स्टेटिस्टिक्स में डाटा का कलेक्शन, ऑर्गनाइजेशन, एनालिसिस, इंटरप्रिटेशन और प्रेजेंटेशन - शामिल होता है. पिछले कुछ वर्षों से यंग इंडियन स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स ‘स्टेटिस्टिक्स’ में अपना करियर शुरु कर रहे हैं. आपके लिए कुछ बेहतरीन फ्री ऑनलाइन स्टेटिस्टिक्स कोर्सेज उपलब्ध हैं जो आपके स्टेटिस्टिक्स स्किल्स और क्षमता को काफी हद तक बढ़ाएंगे. इसके बारे में अधिक जानने के लिए, इस आर्टिकल को जरुर ध्यान से पढ़ें.
यहां हम आपकी जानकारी के लिए यह बताना चाहते हैं कि, स्टेटिस्टिक्स में मुख्यतः 02 भाग होते हैं पहला प्रमुख भाग है डिस्क्रिप्टिव स्टेटिस्टिक्स – जिसमें डाटा का इस्तेमाल डिस्क्रिप्टिव एनालिसिस के लिए किया जाता है और ग्राफ्स के साथ-साथ न्यूमेरिकल कैलकुलेशन्स का इस्तेमाल किया जाता है. दूसरा प्रमुख भाग है इन्फेरेंशल स्टेटिस्टिक्स जिसमें रैंडम सैंपल्स का इस्तेमाल करके डाटा एनालिसिस किया जाता है.
इस आर्टिकल में अब हम आपके लिए इंटरनेशनल फेम के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध विभिन्न फ्री ऑनलाइन स्टेटिस्टिक्स कोर्सेज के बारे में महत्त्वपूर्ण जानकारी प्रस्तुत कर रहे हैं:
एलिसन के फ्री ऑनलाइन कोर्सेज
इस प्रसिद्ध ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आपके लिए निम्नलिखित प्रमुख कोर्सेज उपलब्ध हैं:
• स्टेटिस्टिक्स: एफ्फेक्टिवली डिस्प्लेइंग डाटा
• दी फंडामेंटल्स ऑफ़ स्टेटिस्टिक्स
• प्रोबबिलिटी एंड चांस इन मैथमेटिक्स - रिवाइज्ड
• स्ट्रैंड 1 लीविंग सर्टिफिकेट ऑर्डिनरी लेवल प्रोबबिलिटी एंड स्टेटिस्टिक्स - रिवाइज्ड
• स्ट्रैंड 1 जूनियर सर्टिफिकेट ऑर्डिनरी लेवल प्रोबबिलिटी एंड स्टेटिस्टिक्स - रिवाइज्ड
• स्ट्रैंड 1 लीविंग सर्टिफिकेट हायर लेवल प्रोबबिलिटी एंड स्टेटिस्टिक्स - रिवाइज्ड
कोर्सेरा के फ्री ऑनलाइन कोर्सेज
कोर्सेरा पर आपके लिए निम्नलिखित प्रमुख कोर्सेज उपलब्ध हैं:
• स्टेटिस्टिक्स विद आर - ड्यूक यूनिवर्सिटी
• स्टेटिस्टिक्स विद पाइथन - मिशिगन यूनिवर्सिटी
• बेसिक स्टेटिस्टिक्स - एम्स्टर्डम यूनिवर्सिटी
• एडवांस्ड स्टेटिस्टिक्स फॉर डाटा साइंस - जोहन्स होपकिंस यूनिवर्सिटी
• मैथड्स एंड स्टेटिस्टिक्स इन सोशल साइंसेज - यूनिवर्सिटी ऑफ़ एम्स्टर्डम
• बिजनेस स्टेटिस्टिक्स एंड एनालिसिस - राइस यूनिवर्सिटी
• बायोस्टेटिस्टिक्स इन पब्लिक हेल्थ - जोहन्स होपकिंस यूनिवर्सिटी
• आर प्रोग्रामिंग - जोहन्स होपकिंस यूनिवर्सिटी
• मैथड्स एंड स्टेटिस्टिक्स इन सोशल साइंसेज - यूनिवर्सिटी ऑफ़ एम्स्टर्डम
• इम्प्रूविंग योर स्टैटिस्टिकल इन्फेरेंसस - एंधोवन यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी
• इंट्रोडक्शन टू प्रोबबिलिटी एंड डाटा विद आर - ड्यूक यूनिवर्सिटी
• बयेसियन स्टेटिस्टिक्स: टेक्निक्स एंड मॉडल्स - कैलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी
एड्क्स के फ्री ऑनलाइन कोर्सेज
इंटरनेशनल फेम के इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आप ज्वाइन कर सकते निम्नलिखित प्रमुख कोर्सेज:
• स्टेटिस्टिक्स एंड डाटा साइंस
• फंडामेंटल्स ऑफ़ स्टेटिस्टिक्स
• स्टेटिस्टिक्स फॉर बिजनेस - I
• स्टेटिस्टिक्स एंड आर
• मैथ ट्रैक्स: स्टेटिस्टिक्स
• स्टैटिस्टिकल एनालिसिस इन बायोइन्फार्मेटिक्स
• प्रोबबिलिटी एंड स्टेटिस्टिक्स इन डाटा साइंस यूसिंग पाइथन
• फंडामेंटल्स ऑफ़ स्टेटिस्टिक्स
• प्रोबबिलिटी एंड स्टेटिस्टिक्स I: ए जनरल इंट्रोडक्शन
• कंपाइलेशन बेसिक्स फॉर मैक्रोइकनोमिक स्टेटिस्टिक्स
• प्रोबबिलिटी एंड स्टेटिस्टिक्स II: रैंडम वेरिएबल्स
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के फ्री ऑनलाइन कोर्सेज
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में उपलब्ध प्रमुख स्टेटिस्टिक्स कोर्सेज निम्नलिखित हैं:
• फैट चांस: प्रोबबिलिटी फ्रॉम दी ग्राउंड अप
• इंट्रोडक्शन टू प्रोबबिलिटी
• इंट्रोडक्शन टू क्वांटिटेटिव मेथड्स
• कॉजल डायग्राम्स: ड्रा योर अजम्पशन्स बिफोर योर कन्क्लूजन्स
• डाटा साइंस: प्रोबबिलिटी
• डाटा साइंस: इन्फेरेंस एंड मॉडलिंग
कुछ अन्य फ्री ऑनलाइन कोर्सेज
नीचे आपके लिए कुछ अन्य फ्री ऑनलाइन स्टेटिस्टिक्स कोर्सेज पेश है:
• इन्फ्रेंशल स्टेटिस्टिक्स
• इंट्रोडक्शन टू स्टेटिस्टिक्स
• स्टैटिस्टिकल लर्निंग
• फंडामेंटल्स ऑफ़ इंजीनियरिंग स्टैटिस्टिकल एनालिसिस
• एलीमेंट्री बिजनेस स्टेटिस्टिक्स
जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.
अन्य महत्त्वपूर्ण लिंक
बिजनेस स्ट्रेटेजी के ये फ्री ऑनलाइन कोर्सेज करें ज्वाइन, पायें अपने बिजनेस में कामयाबी
डिजाइनिंग एक्सपर्ट्स के लिए ये हैं फ्री ऑनलाइन प्रोजेक्ट डिजाइनिंग कोर्सेज
इंडियन प्रोफेशनल्स के लिए उपलब्ध हैं ये फ्री ऑनलाइन वर्क एथिक्स कोर्सेज
Comments
All Comments (0)
Join the conversation