समाज में चोरी, डकैती, अपहरण, बलात्कार, हत्या जैसे चल रहे घृणित कार्यों को खत्म कर यदि एक अच्छे समाज के निर्माण में आप अपना योगदान देना चाहते हैं तो पुलिस की नौकरी में शामिल हो यह कार्य बखूबी कर सकते हैं. समाज में कानून व्यवस्था की बहाली करने के अवसर देने के साथ पुलिस विभाग आपको समाज में सम्मान भी दिलाता है. तो वैसे उम्मीदवार जो इस क्षेत्र में अपना करियर बनाने के इच्छुक है एवं पुलिस विभाग के पदों के लिए निर्धारित आवश्यक शैक्षणिक योग्यता रखते हैं तो उनके लिए आज हम इस आर्टिकल में वर्तमान में पूरे देश में पुलिस विभाग में चल रही सभी नौकरियों की जानकारी देने जा रहे हैं.
हमारा शुरू से यह प्रयास रहा है कि आपको सरकारी नौकरी के अपडेट सही समय पर ऑफिशियल डिटेल्स के साथ उपलब्ध कराया जाए ताकि आपका कीमती समय बचे और उस कीमती समय का उपयोग आप अपनी पढाई करने में कर सकें. तो बिना देरी किये अब आइये जानते हैं कहाँ-कहाँ पुलिस विभाग में आपके लिए हैं सरकारी नौकरियां.
पुलिस/पैरामिलिट्री भर्ती–मई 2018
- BSF ने जूनियर एयर क्राफ्ट मेंटिनेंस/ रेडियो इंजीनियर एवं असिस्टेंट कमांडेंट पदों की वेकेंसी निकाली
- अरुणाचल प्रदेश पुलिस में हेड कांस्टेबल की 178 वेकेंसी
- असम पुलिस में सब-इंस्पेक्टर की निकली 130 वेकेंसी
- असम में निकली 5494 कॉन्स्टेबल की वेकेंसी
- हरियाणा में सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल के 7710 पदों पर बहाली;12 वीं, ग्रेजुएट के लिए मौका
- बिहार पुलिस में बनें स्टेनो असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, 174 पदों के लिए करें आवेदन
- पुलिस विभाग में निकली है एमटीएस की 220 वेकेंसी: आठवीं पास के लिए मौका
- रीजनल सेंटर फॉर अर्बन एवं ईन्वार्यमेंटल स्टडीज द्वारा 175 इंस्पेक्टर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित
- पुलिस कॉन्स्टेबल के 5702 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरु, जानें कैसे और कहां करें आवेदन
- पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती 2018; सब-इंस्पेक्टर/लेडी सब-इंस्पेक्टर की निकली वेकेंसी
पुलिस/पैरामिलिट्री भर्ती–मई 2018 सारांश
बॉर्डर सिक्यूरिटी फ़ोर्स (BSF) ने एयर क्राफ्ट मेंटिनेंस/ रेडियो इंजीनियर एवं असिस्टेंट कमांडेंट के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र उम्मीदवार रोजगार समाचार में विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 30 दिन के भीतर (7 मई 2018) तक आवेदन कर सकते हैं.
अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने हेड कांस्टेबल के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप में 2 मई 2018 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
असम पुलिस ने सब-इंस्पेक्टर (अन-आर्म्ड ब्रांच) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत 17 मई 2018 तक आवेदन कर सकते हैं.
अगर आप 10वीं और 12वीं पास युवा हों तो आपके लिये कॉन्स्टेबल बनने का सुनहरा मौका हैं. जी हाँ.....असम पुलिस ने कॉन्स्टेबल के रिक्त 5494 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार 02 जून 2018 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं.
हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2018 के अंतर्गत सब इंस्पेक्टर (पुरुष महिला), कांस्टेबल (पुरुष), कांस्टेबल (महिला) सहित कुल 7710 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 28 मई 2018 तक आवेदन कर सकते हैं.
बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने बिहार पुलिस के अंतर्गत स्टेनो असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के रिक्त 174 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 24 मई 2018 तक इन रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने एमटीएस (सिविल पुलिस / एएपी बीएन / आईआरबीएन) के 220 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. आठवीं पास अभ्यर्थियों के लिए यह सुनहरा अवसर है जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में 31 मई 2018 तक आवेदन कर सकते हैं.
रीजनल सेंटर फॉर अर्बन एवं ईन्वार्यमेंटल स्टडीज (आरसीयूईएस) ने इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं.. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 07 मई 2018 तक आवेदन कर सकते हैं.
पश्चिम बंगाल पुलिस ने सब-इंस्पेक्टर/लेडी सब-इंस्पेक्टर के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मदीवार दिए गये प्रारूप में 5 मई 2018 तक आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation