GSSSB भर्ती 2020: गुजरात अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (GSSSB) ने सरकारी मेडिकल कॉलेजों और संलग्न शिक्षण अस्पतालों में विभिन्न विषयों में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और ट्यूटर पदों पर भर्ती अधिसूचना प्रकाशित किया है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 29 मई 2020 02:00 अपराह्न से 12 जून 2020, 11:59 बजे तक GSSSB की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
आवेदन करने की तिथि - 29 मई 2020
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 12 जून 2020 पूर्वाह्न 11:59 बजे तक
GSSSB रिक्ति विवरण:
प्रोफेसर - 6 पद
एसोसिएट प्रोफेसर - 129 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर - 306 पद
ट्यूटर - 175 पद
वेतन:
एडिशनल असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) - 38090 रूपये प्रति माह.
एडिशनल असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) - 31,340 रूपये प्रति माह.
एग्रीकल्चर ओवरशियर - 31,340 रूपये प्रति माह
सीनियर फार्मासिस्ट - 31,340 रूपये प्रति माह
असिस्टेंट फार्मासिस्ट - 31,340 रूपये प्रति माह
लाइब्रेरियन - 31,340 रूपये प्रति माह
फिजियो थेरेपिस्ट / ट्यूटर-कम-फिजियो थेरेपिस्ट -38,090 रूपये प्रति माह.
लेबोरेटरी असिस्टेंट - 19,950 रूपये प्रति माह.
मैकेनिक - 19,950 रूपये प्रति माह
सर्वेयर - 19,950 रूपये प्रति माह
असिस्टेंट बाइंडर -19,950 रूपये प्रति माह
असिस्टेंट मशीन-मैन - 19,950 रूपये प्रति माह.
इकोनोमिक इन्वेस्टिगेटर - 31,950 रूपये प्रति माह.
सब-ओवरसियर - 19,950 रूपये प्रति माह.
टेक्निकल असिस्टेंट - 38,090 रूपये प्रति माह.
प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और ट्यूटर के लिए पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता और अनुभव:
एसोसिएट प्रोफेसर (सुपर स्पेशलिटी)- संबंधित विषय में डीएम/M.Ch/ DNB के साथ किसी मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज/संस्थान में 2 वर्षों का टीचिंग का अनुभव होना चाहिए.
असिस्टेंट प्रोफेसर (ब्रॉड स्पेशलिटी)- संबंधित विषय में एमडी/एमएस/डीएनबी.
असिस्टेंट प्रोफेसर (सुपर स्पेशलिटी)- संबंधित विषय में डीएम/M.Ch/ DNB डिग्री होना चाहिए.
अधिक जानकारी के लिए, नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।
आयु सीमा:
प्रोफेसर - 45 वर्ष
एसोसिएट प्रोफेसर - 43 वर्ष
असिस्टेंट प्रोफेसर - 43 वर्ष
ट्यूटर - 35 वर्ष
ऑफिशियल नोटिफिकेशन | क्लिक करें |
ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक करें |
इसे भी पढ़ें-
NHM, मुंबई भर्ती 2020: 111 जेई, मैनेजर और अन्य पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदन
ESIC हॉस्पिटल, दिल्ली भर्ती 2020: 29 सीनियर रेजिडेंट पदों की वेकेंसी के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू
यहाँ पायें-इस सप्ताह का रोजगार समाचार
जीएसएसएसबी शिक्षण भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें?
योग्य उम्मीदवार GSSSB की आधिकारिक वेबसाइट यानी www.ojas.gujarat.gov.in के माध्यम से 29 मई 2020 से 12 जून 2020, रात 11:59 बजे तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation