Haryana HBSE 12th Result 2022, Haryana Board 12th Result 2022: हरियाणा शिक्षा बोर्ड द्वारा आज (15 जून 2022) 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट (HBSE 12th Result 2022) जारी कर दिया गया है. हरियाणा बोर्ड के 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं में सम्मिलित हुए छात्र-छात्राओं का इंतजार अब समाप्त हो गया है. हरियाणा बोर्ड अध्यक्ष जगबीर सिंह ने कहा कि हरियाणा बोर्ड (Haryana Board ) किसी भी छात्र को फेल नहीं करता है. कंपार्टमेंट वालों के एक साल में तीन मौका दिए जाएंगे.
हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. छात्र हरियाणा बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकते है. हरियाणा बोर्ड 12वीं परीक्षा में इस साल कुल 87.08 प्रतिशत छात्र पास हुए. बता दें पहले तीनों स्थान पर लड़कियों ने कब्जा जमाया है.
HBSE 12th Result 2022: रिपोर्ट के अनुसार बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट अलग-अलग जारी करेगा. हरियाणा बोर्ड 12वीं कक्षा के 3.28 लाख छात्र-छात्राओं के रिजल्ट की घोषणा आज, 15 जून 2022 को की जाएगी. हरियाणा बोर्ड कक्षा 12वीं का परिणाम पहले जारी किया जायेगा. छात्र हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर रिजल्ट देख सकते है.
Haryana HBSE 12th Result 2022: शिक्षा मंत्री ने क्या कहा था?
हरियाणा सरकार के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा था कि 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2022 (Haryana HBSE 10th and 12th Result 2022) को लेकर परीक्षार्थियों का इंतजार समाप्त हो चुका है तथा दोनो ही कक्षाओं के परिणाम की तारीख जल्द ही जारी कर दी जाएगी.
यह भी पढ़ें: HBSE Haryana Board 12th Result 2022 Live: आज शाम जारी होगा हरियाणा बोर्ड 12वीं के रिजल्ट, चेक करें डिटेल
Haryana Board 12th Result: 12वीं का रिजल्ट कैसे देखें
स्टेप 1: छात्र सबसे पहले हरियाणा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए 'हरियाणा बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2022' के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: इसके बाद छात्र को अब अपना रोल नंबर एवं रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा.
स्टेप 4: इसके बाद छात्र का रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5: अब रिजल्ट को चेक करें तथा डाउनलोड कर लें.
Haryana Board Result 2022: पास होने के लिए इतने नंबर जरुरी
हरियाणा बोर्ड की परीक्षाओं में प्रत्येक छात्र को हर विषय में पास होने के लिए कम से कम 33 नंबर लाने होंगे. जो भी छात्र एक या दो विषय में फेल होंगे, उन्हें कंपार्टमेंट परीक्षा देने का अवसर मिलेगा. यदि कोई भी छात्र कंपार्टमेंट में फेल हो जाता है तो उन्हें फेल ही माना जाएगा.
Haryana Board Result 2022 Kab Aayega: इतने लाख छात्र-छात्राओं को है रिजल्ट का इंतजार
छात्रों को सलाह दी जाती है कि कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए हरियाणा बोर्ड की वेबसाइट पर अपनी नजर बनाकर रखें. बता दें कि हरियाणा शिक्षा बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2022 तारीख का प्रतीक्षा 6.68 लाख छात्र-छात्राओं को है.
Haryana Board Result: कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन
हरियाणा बोर्ड परीक्षा साल 2021 में रद्द हो जाने की वजह से परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा था. हालांकि इस साल हरियाणा बोर्ड परीक्षा ऑफलाइन मोड में हुई थी. सरकार द्वारा सभी अधिकारियों को निर्धारित जरूरी कोविड-19 प्रोटोकॉल का हर समय पालन करने का सख्त निर्देश दिया गया था. छात्रों को फेस मास्क के बिना परीक्षा सेंटर में प्रवेश नहीं दी गई थी.
Haryana Board 10th,12th Result 2022: हरियाणा बोर्ड की परीक्षा कब हुई थी?
30 मार्च से 29 अप्रैल, 2022 तक हरियाणा बोर्ड कक्षा 10 एवं कक्षा 12 की परीक्षा 2022 आयोजित की गई थी. कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं राज्य भर के करीब-करीब 1700 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. इस साल 30 प्रतिशत सिलेबस कम कर परीक्षाओं का आयोजन किया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation