Haryana Rojgar Mela 2024: हरियाणा और उसके आस-पास के नौकरी की तलाश कर रहें युवाओं के लिए बड़ी! हरियाणा में जल्द ही रोजगार मेला लगने वाला है जिसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं. ये मेला हरियाणा के गुरुग्राम में 11 नवम्बर से लगने वाला है. इस मेले में रोजगार के लिए लम्बे समय से इंतजार कर रहें उम्मीदवारों उनकी शैक्षिक योग्यता और हुनर के दम पर नौकरी दी जायेगी.
इसके लिए उम्मीदवारों को NCS की ऑफिशियल वेबसाइट ncs.gov.in पर जा कर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.
Haryana Rojgaar Mela 2024: कहाँ मिलेगी नौकरी ?
हरियाणा रोजगार मेले में युवाओं की बड़ी कम्पनियों में नौकरी देने की तैयारी है. इसके लिए आयोजकों द्वारा कई कंपनियों को आमंत्रित किया गया है. मेले में रिटेल, बैंकिंग एंड इंश्योरेंस, हेल्थ केयर, आईटी, बैंकिंग एंड फाइनेंस, फैशन डिजाइन, ब्यूटी एंड वेलनेस, सिक्योरिटी, मीडिया, ऑटोमोबाइल, फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स, एग्रीकल्चर, ट्रेवल एंड टूरिज्म के क्षेत्रों में उम्मीदवारों को रोजगार दिया जाएगा. इसके लिए उम्मीदवारों का इंटरव्यू वहीं लिया जाएगा I
Haryana Rojgar Mela 2024: कैसे करें आवेदन ?
हरियाणा रोजगार भर्ती मेले के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को NCS की ऑफिसियल वेबसाइट ncs.gov.in पर जाना होगा और उस पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को अपनी शैक्षिक योग्यता और फील्ड की जानकारी देनी होगी.
Haryana Rojgar Mela 2024: किसे मिलेगी प्राथमिकता?
इस रोजगार मेले के लिए उन लोगों को प्राथमिकता दी जायेगी जिन्होंने 12वीं पास की है और उनके पास कोई वोकेशनल कोर्स का सर्टिफिकेट है.
नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क (NSQF) के द्वारा निजी और सरकारी स्कूलों में छात्रों को विभिन्न 14 कोर्सेज के लिए वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई करवाई जाती है।
आगामी प्रवेश/प्रतियोगी परीक्षा में उपस्थित होने के इच्छुक छात्र जागरण जोश मॉक टेस्ट देख सकते हैं ।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation