10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम शुरू होने में अब कुछ समय बाकी रह गया है l बहुत से छात्र और छात्राएं चाहतें है कि वो इस बार बोर्ड टॉपर बनें l अक्सर विद्यार्थी यह सवाल पूछतें हैं कि बोर्ड एग्जाम में टॉप करने के लिए क्या करें?
आज इस आर्टिकल में हमने बोर्ड टॉपर्स द्वारा दिए गए टिप्स पेश किए हैं l अगर आप इस बार बोर्ड एग्जाम देने वाले हैं तो इन टिप्स को ज़रूर आजमाएं आजमाएंगे l ये टिप्स बहुत मददगार हैं और आप भी इन टिप्स की मदद से बोर्ड परीक्षा में टॉप कर सकते हैं l
ये टिप्स कुछ इस प्रकार हैं:
1. हमेशा प्रोडक्टिव स्टडी करें:
ये सबसे महत्वपूर्ण बात है कि किसी भी परीक्षा की तैयारी करते समय जितनी भी देर पढ़े उतनी देर प्रोडक्टिव पढ़ाई करें l यहाँ प्रोडक्टिव पढ़ाई का मतलब कम समय में ज़्यादा से ज़्यादा आउटपुट l
सीबीएसई 12वीं 2017 बोर्ड एग्जाम के 3rd टॉपर आदित्य जैन ने एक इंटरव्यू में कहा की इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितने घंटे पढ़ाई के लिए लिए बैठते हैं बल्कि फर्क इससके पड़ेगा कि आप कितना देर प्रोडक्टिव स्टडी करते हैं l इसलिए जितनी देर पढ़ाई करें पूरे कंसन्ट्रेशन के साथ पढ़ाई करें l
वीडियो इंटरव्यू: सीबीएसई 12वीं 2017 बोर्ड एग्जाम के 3rd टॉपर आदित्य जैन
जानें कैसे बढ़ाएं अपनी एकाग्रता शक्ति को
2. हमेशा नया सिलेबस साथ रखें
ज्ञान अर्जित करने के लिए पढ़ाई करना एक बात है और बोर्ड एग्जाम के लिए तैयारी करना दूसरी l इसलिए बोर्ड एग्जाम की तयारी के दौरान नवीन सिलेबस अपने साथ रखेंl जो चैप्टर्स या टॉपिक सिलेबस में हैं उन्हें सबसे पहले तैयार करें l बोर्ड एग्जाम की तयारी के दौरान जो चैप्टर्स या टॉपिक सिलेबस में नहीं हैं उन्हें काम समय दे, इनकों तभी पढ़े जब आपके पास समय हो l
3. हमेशा एक प्लान बना कर रखें और उस पर सख्ती से अमल करें
अगर आपको कम समय में ज़्यादा पढ़ाई करनी है तो बिना प्लानिंग के कुछ भी हासिल नहीं होगा l इसलिये पढ़ाई से पहले उचित स्टडी प्लान बनाना सबसे पहला और महत्वपूर्ण कदम होता हैं l
आपके पास अगले पूरे दिन के हर एक घंटे का प्लान होना चाहिए, अगले दिन आप इस बात का ध्यान जरूर रखे की आप अपने द्वारा रात में सेट किये गये प्लान या टारगेट्स को समय से पूरा कर पा रहें है या नहीं l अगर आपको कोई एग्जाम एक साल में क्लियर करना है तो आपके पास पूरे साल का (हर एक महीने का) स्टडी प्लान जरूर होना चाहिये l हालाँकि पूरे साल का (या हर महीने का) स्टडी प्लान सिर्फ एक खाका (या ब्लू प्रिंट) होता हैं l
सबसे ज्यादा जरूरी ये है कि अगले दिन आप क्या करने वाले है इसका पूरा प्लान आपको रात में ही बना लेना चाहिये l अगले दिन आप इस बात का ध्यान जरूर रखे की आप अपने द्वारा रात में सेट किये गये प्लान या टारगेट्स को समय से पूरा कर पा रहें है या नहीं l
सीबीएसई 12वीं 2017 बोर्ड एग्जाम के 3rd टॉपर आदित्य जैन ने एक इंटरव्यू वो दिन भर पढ़ाई करते थे और रात को अपनी प्रोग्रेस ज़रूर चेक करते थे l
हर प्रतियोगी परीक्षा में मिलेगी सफलता, बस इन 5 बातों का रखें ध्यान
4. अपने कंसेप्ट्स हमेशा क्लियर रखें
अगर अपने आज कुछ पढ़ा और आपको उसमे कोई दुविधा है तो उसे उसी दिन क्लियर करें l आज का काम कभी कल पर नहीं टालना चाहिए l जैसा की हम जानते हैं कि 10वीं और खासकर 12वीं कक्षा में टॉपिक एक दुसरे से इंटररिलेटेड होते हैं l ऐसे में अगर आज आपको कोई टॉपिक नहीं समझ आया तो हो सकता है कल उससे जुड़ा हुआ टॉपिक अगर आप पढ़ें तो शायद वह भी न समझ आए l
कैसे करें किसी भी एग्जाम की तैयारी: जब बचा हो एक महीना या एक हफ्ता या फिर एक दिन
5. सोशल नेटवर्क से दूरी बना कर रखें
10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम की तयारी करते समय आपको सोशल नेटवर्क से दूरी बना कर रखनी चाहिए क्यूंकि ये आपका सबसे ज़्यादा समय बर्बाद करते हैं l आप अक्सर सोचते होंगे कि 5 मिनट अगर नोटिफिकेशन और चैट करने से क्या हो जाएगा लेकिन अगर आप इस बात पर ध्यान देंगे कि 24 घंटे में अपने कितनी बार नोटिफिकेशन चेक किया तो कुल समय बहुत ज़्यादा होगा l
पेपर ऑब्जेक्टिव हो या सब्जेक्टिव: इन गलतियों की वजह से सब कुछ आते हुए भी नहीं आ पाते अच्छे मार्क्स
6. सैंपल पेपर और प्रैक्टिस पेपर ज़रूर हल करें
सीबीएसई बोर्ड के पहले, दुसरे और तीसरे टॉपर्स में सबने ये कहा है कि उन्होंने सैंपल पेपर्स, प्रैक्टिस पेपर्स और गेस पेपर्स से बहुत ज़्यादा प्रैक्टिस की थी l इसलिए प्रैक्टिस के महत्व को समझें और एग्जाम से पहले जितने ज़्यादा हो सके सैंपल पेपर्स सॉल्व करें l
7. अपने स्वस्थ को कभी नजरअंदाज न करें
आपने परीक्षा की साल भर तैयारी की पर परीक्षा वाले दिन आपकी तबियत ख़राब हो गई तो आप अपना शत प्रतिशत नहीं दे पायंगे l इसलिए परीक्षा की तैयारी के दौरान योग, व्यायाम और संतुलित अहार लेने को कहा जाता है l पढ़ाई करते समय बीच-बीच में ब्रेक जरूर लेना चाहिये जिससे आप स्ट्रेस - फ्री रहकर पढाई कर सके l देर रात तक जागकर पढ़ने से बचना चाहिये इससे याददाश्त कमजोर होती है l व्यायाम करने से दिमाग चुस्त और दुरुस्त रहता है और चीजो को याद रखने की क्षमता बढती है। ज्यादा नहीं तो सिर्फ 15 से 20 मिनट टाइम खुद के स्वस्थ के लिए जरूर देना चाहियेl बोर्ड टॉपर्स ने भी हमे बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया इत्यादि से तो दूरी बना ली लेकिन खेलकूद से दूरी नहीं बनाई, उनके हिसाब से हेल्थ का भी पढ़ने की क्षमता में काफी असर रहता है l
इन तरीकों से स्टूडेंट्स खुद को रखें मोटीवेट फिर हर कदम पर मिलेगी सफलता
सारांश:
ये थे कुछ ख़ास टिप्स जिन्हे बोर्ड टॉपर बनने के लिए जरूर फॉलो करना चाहिए l बोर्ड एग्जाम की तैयारी में प्रोडक्टिव पढ़ाई, स्थिरता और प्रैक्टिस ये तीनों सफलता पाने में अहम् भूमिका निभाती हैं l परीक्षा की तैयारी से जुड़े कुछ और महत्वपूर्ण आर्टिकल आप नीचे से भी पढ़ सकते हैं l
इन 7 तरीकों से आपके सीखने की क्षमता जबरदस्त तरीके से बढ़ जाएगी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation