एक ऐसी नौकरी खोना जो आपकी फाइनेंसिअल और सोशल लाइफ का आधार है, बुरे सपने से कम नहीं है. इस तरह के संकट के लिए कोई भी पहले से योजना नहीं बनाता है. हालांकि, जब आर्थिक स्तर पर परिवर्तन के कारण जॉब मार्केट कमजोर पड़ता है,तो बड़ी संख्या में प्रोफेशनल्स अपनी जॉब्स खो देते हैं और तत्काल आय के नए विकल्प नहीं खोज पाते हैं. अचानक,जॉब्स सीकर्स की एक बड़ी संख्या नौकरी तलाशने लगती है. कुछ तो अपनी करेंट सैलरी से कम पे पैकेज पर भी काम करने लगते हैं. जो जॉब्स सीकर्स नौकरी नहीं तलाश पाते उनके लिए अनएम्प्लॉयमेंट तनाव का एक अतिरिक्त कारण बन जाता है. यहां हमने कुछ ऐसी टिप्स सुझाई है जो लेऑफ के दौरान सरवाईव करने में आपकी मदद करेंगी:
अगली नौकरी के लिए कार्य योजना
वर्तमान संगठन में ही फिट होने की कोशिश करे
यदि कंपनी में लेऑफ के बारे में सुनाई देता है,तो घबरायें नहीं. एचआर या अपने मैनेजर से कंपनी के अन्य वर्टिकल में किसी वेकेंट पोजीशन पर उनका सुझाव लें जिस पर आपको रखा जा सकता है. यदि कंपनी आपकी सैलरी में बदलाव के साथ कंपनी के दूसरे वर्टिकल में जॉब देने की पेशकश करता है, तो इसे उसे स्वीकार करने में देर न करें. जब जॉब मार्केट कमजोर होतो अपनी वर्तमान कंपनी में ही काम करने के साथ साथ अच्छे अवसरों की तलाश करना सुरक्षित होता है.
अपना रेज़्यूमे अपडेट करें
चाहे आप अपनी वर्तमान कंपनी के अन्य वर्टिकल में नयी पोजीशन पर काम करना चाहते हों या अन्य कंपनियों में अवसर तलाशने की योजना बना रहे हों, छंटनी के बारे में सुनते ही अपना रेज़्यूमे अपडेट कर लें. ऑनलाइन नौकरी पोर्टल पर हो या सॉफ्ट कॉपी के रूप में अपने रिज्यूमे को रिड्राफ्ट और अपडेट कर लें. अपनी स्किल्स और एक्सपीरियंस को रिज्यूमे में अपडेट करने से आपको अपने करेंट पोजीशन के अनुसार अन्य कंपनियों में नौकरी तलाश्लने में मदद मिलेगी.
प्रोफेशनल और पर्सनल कॉन्टेक्ट्स से मदद लें
यद्यपि ऑनलाइन नौकरी पोर्टलों की पहुंच को नज़रअंदाज नहीं किया जा सकता है, लेकिन कभी-कभी, प्रोफेशनल और पर्सनल रिलेशंस मददगार साबित होते हैं. वर्तमान समय मेंकंपनियां नए कैंडिडेट्स को हायर करने के दौरान रिफरेन्स को वरीयता देती हैं . जॉब तलाशने के लिए रिफरेन्स का इस्तेमाल करें. अपना रिज्यूमे मित्रों और परिवार के सदस्यों को भेजें. आप अपने ऐसे सहयोगियों से भी अपना रिज्यूमे जॉब एप्लीकेशन के लिए भेजने में मदद ले सकते हैं जो पहले ही कंपनी छोड़ चुके हैं और दूसरी कंपनी में काम करना शुरू कर दिया हैं.
पार्ट टाइम जॉब तलाशें
लेऑफ जीवन के एक ऐसे मोड़ की तरह है जिसमें किसी को भी फाइनेंसिअल क्राइसिस से गुजरना पड़ सकता है. कई तरह के मंथली पेमेंट्स, मेडिकल एक्स्पेंसेजऔर ईएमआई जैसी अन्य देनदारियों में सैलरी का एक बड़ा हिस्सा ख़त्म हो जाता है. इनका भुगतान हर महीने अनिवार्य है जो बिना जॉब के असंभव है. ऐसे में, पार्ट टाइम जॉब अच्छा विकल्प हो सकता है.
सर्टिफिकेट कोर्सेज कर लें
यदि अचानक छंटनी के कारण आप लगातार तनाव महसूस करते हैं, तो अपनी स्किल्स बढाने के लिए सर्टिफिकेट कोर्सेज में दाखिला ले लें. एक छोटा प्रोफेशनल कोर्स करना आपको निगेविटी से दूर रखेगा और आपको अपनी फील्ड के लोगों से बातचीत करने का मौका मिलेगा. जिनकी सहायता से आप नयी जॉब तलाश सकते हैं.
सरवाईवल के लिए बैक-अप प्लान
बुरे दिनों के लिए बचत करें
अमीर बनने का सबसे बड़ा गुण बचत करने की आदत को बढ़ावा देना है. पैसे से पैसे आता है. इसलिए, लेऑफ के दौरान सरवाईव करने के लिए सेविंग करें. सेविंग ही तनाव मुक्त जीवन की कुंजी है.
बीमा योजनाओं में निवेश करें
कई इन्स्योरेन्स कम्पनीज ऐसे इन्स्योरेन्स बेनेफिट्स देते हैं जो आप और आपके परिवार के भविष्य को अप्रत्याशित घटनाओं से होने वाले दुष्प्रभावों से बचने में मदद करते हैं. जिस दिन आप कंपनी छोड़ते हैं, इन्स्योरेन्स प्लान से जुड़े सभी लाभ भी समाप्त हो जाते हैं. इसलिए, पर्सनल इन्स्योरेन्स प्लान लेना लेऑफ के दौरान फाइनेंसिअल क्राइसिस से बचने का बेहतर तरीका है.
खर्च कम करें
जब आपके पास कम पैसा होता है या मासिक वेतन नहीं होता है, तो बुद्धिमानी से पैसा खर्च करें और अनावश्यक खर्च न करें. लेऑफ आपके धैर्य और दृढ़ता का परीक्षण है. इस दौरान कम महत्व की चीजों पर पैसे खर्च करके अपनी फाइनेंसिअल हेल्थ को बिगड़ने न दें. जब आप जीवन के एक कठिन चरण से गुजरते हैं तो खर्च कम कर देने से कोई हानि नहीं होती. बुद्धिमानी से मंथली बजट प्लान करें. कहने के लिएआप पोस्ट-पेड छोड़कर प्री-पेड मोबाइल प्लान ले सकते हैं.
लम्बी अवधि के लिए ईमरजेंसी कॉर्प्स
लेऑफ के दौरान आर्थिक रूप से सुरक्षित रहने के लिए ईमरजेंसी कॉर्पस की आवश्यकता होती है. यदि आपने प्रोडक्ट्स या अन्य संपत्तियां खरीदी हैंतो ईएमआई और किश्तों के बोझ से बचने के लिए कम से कम 4-5 महीने का एक कॉर्पस रखें. अप्रत्याशित लेऑफ से आपको किसी तरह का संकट नहीं उठाना पड़ेगा. फाइनेंसियल रेस्पांसिबिलिटीज को पूरा करने के लिए आय के नए स्रोत खोजने के लिए आपको पर्याप्त समय मिलेगा. ऑफिस स्ट्रेस मैनेजमेंट और टाइम मैनेजमेंट टिप्स से संबंधित अधिक दिलचस्प लेखों के लिए, कृपया www.jagranjosh.com/jobs पर जाएं. इस लेख को उन लोगों के साथ साझा करें जो लेऑफ के कारण परेशान हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation