हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने लोक निर्माण विभाग (बी एवं आर) विभाग के तहत जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) और जूनियर इंजीनियर (सिविल) श्रेणी – 5 एवं 7 के पदों पर भर्ती के लिए अतिम परिणाम घोषित कर दिया है. उम्मीदवारों का साक्षात्कार 27 जनवरी, 2017 को पंचकुला में आयोग के कार्यालय में सुबह 9 बजे से किया गया था.
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) और जूनियर इंजीनियर (सिविल) श्रेणी – 5 एवं 7 के पदों पर भर्ती के लिए 27 जनवरी, 2017 को आयोजित साक्षात्कार के बाद कुल 71 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है. उम्मीदवारों का परिणाम रोल न. वार और श्रेणी वार प्रदर्शित किया गया है और ब्रेकेट में प्रत्येक श्रेणी के अंतिम चयनित उम्मीदवार द्वारा प्राप्त किये गये अंक दर्शाए गए है.
- विज्ञापन न. 2/ 2015 जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) श्रेणी – 5: 33 पद
- विज्ञापन न. 2/ 2015 जूनियर इंजीनियर (सिविल) श्रेणी – 7: 38 पद
उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक से अपने परिणाम देख सकते हैं और इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
आयोग की वेबसाइट http://www.hssc.gov.in पर भी यह परिणाम उपलब्ध है.
जूनियर इंजीनियर: अंतिम परिणाम
Comments
All Comments (0)
Join the conversation