हमारे जीवनकाल में हमें कई बाधाओं का सामना करना पड़ता है। लेकिन कुछ ही लोग ऐसे होते हैं जो हिम्मत करते हैं और उनका सामना करने के लिए दृढ़ संकल्प के साथ कुछ कर गुजरते हैं। मध्य प्रदेश के एक चाय बेचने वाले की बेटी ने भी कुछ ऐसा ही कर दिखाया है। 24 वर्षीय आंचल गंगवाल फ्लाइंग ऑफिसर के रूप में भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) में शामिल हो गई हैं। आइये जानते हैं उनके इस सफर के बारे में:
Positive India: ओडिशा के एक छोटे से जिले कंधमाल की लड़की बनीं IAF में फ्लाइंग ऑफिसर
आँचल के पिता चलाते हैं चाय का ठेला
आँचल मध्य प्रदेश के नीमच जिले की रहने वाली हैं। उनके पिता नीमच के बस स्टैंड पर चाय का ठेला लगाते हैं। आँचल के परिवार की आर्थिक स्थिति काफी कमज़ोर रही है। ऐसा भी समय था जब उनके पिता के पास उनकी फीस भरने के भी पैसे नहीं थे। उनके पिता बताते हैं की "कई बार, मुझे उसके स्कूल या कॉलेज की फीस जमा करने में समस्याओं का सामना करना पड़ा। मुझे शुल्क जमा करने के लिए कई मौकों पर दूसरों से पैसे उधार लेने पड़े। कभी-कभी मुझे फीस जमा करने में देरी के लिए शहर से बाहर होने का नाटक करना पड़ता था।"
केदारनाथ हादसे में वायु सेना की मदद को देख कर हुई प्रेरित
Kudos to Aanchal Gangwal, a tea seller's daughter from Neemuch district in Madhya Pradesh who got commissioned into Indian Air Force as an officer. She also topped the IAF academy and bagged the President's Plaque. Women's empowerment is the way forward. pic.twitter.com/DPgJGeoonm
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) June 23, 2020
2013 की केदारनाथ त्रासदी के दौरान वायु सेना के जवानों को वहां फसे लोगों की बहादुरी से मदद करते हुए देख कर आँचल ने भारतीय वायु सेना में शामिल होने का सपना देखा। आँचल के पिता का कहना है की "आँचल और मेरे परिवार के लिए इस सपने को साकार करना आसान नहीं था, लेकिन वह दृढ़ थी।" इस सपने को साकार करने के लिए आँचल ने कड़ी मेहनत की और आज उनकी सफलता के लिए बड़े-बड़े लोग उन्हें और उनके परिवार को बधाई दे रहे हैं।
आँचल ने IAF एकेडमी में किया टॉप
नीमच में चाय की दुकान लगाने वाले सुरेश गंगवाल जी की बेटी आंचल अब वायुसेना में फाइटर प्लेन उड़ायेगी।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 22, 2020
मध्यप्रदेश को गौरवान्वित करने वाली बेटी आंचल अब देश के गौरव और सम्मान की रक्षा के लिए अनंत आकाश की ऊंचाइयों में उड़ान भरेगी।
बेटी को बधाई, आशीर्वाद और शुभकामनाएं! pic.twitter.com/hG0ve9quIV
आँचल ने 20 जून को ना सिर्फ फाइटर पायलट की ट्रेनिंग पूरी की बल्कि अपने बच को टॉप भी किया। इसलिए उन्हें " " से भी सम्मानित किया गया। आँचल की इस सफलता का शोर पूरे देश में है और उन्हें राज्य और केंद्रीय मंत्रियों से भी ट्वीट के द्वारा बधाई दी जा रही है। .आँचल ने अपनी मेहनत से यह साबित कर दिया है की लक्ष्य कितना ही ऊँचा हो यदि आप में उड़ान भरने का हौसला है तो सफलता निश्चित है।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation