IBPS क्लर्क मुख्य परीक्षा 2019 परिणाम जारी, यहाँ चेक करें

Apr 1, 2019, 11:29 IST

इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) द्वारा IBPS क्लर्क मुख्य परीक्षा 2019 का परिणाम जारी कर दिया गया है. वे सभी उम्मीदवार जो क्लर्क मुख्य परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट यानी www.ibps.in के माध्यम से परिणामदेख सकते हैं.

IBPS Clerk Main Exam Result 2019
IBPS Clerk Main Exam Result 2019

इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) द्वारा IBPS क्लर्क मुख्य परीक्षा 2019 का परिणाम जारी कर दिया गया है. वे सभी उम्मीदवार जो क्लर्क मुख्य परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट यानी www.ibps.in के माध्यम से परिणामदेख सकते हैं.

उल्लेखनीय है कि IBPS क्लर्क मुख्य परीक्षा 20 जनवरी 2019 को आयोजित की गई थी. उम्मीद है कि IBPS मुख्य परीक्षा 2019 के आयोजन के 2 महीने बाद इस परीक्षा का परिणाम जारी किया जाएगा, क्योंकि अंतिम वर्ष का परिणाम 2 अप्रैल, 2018 को जारी किया गया था.

उम्मीदवारों को IBPS क्लर्क रिजल्ट 2019 की जांच के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स अर्थात पंजीकरण नंबर / रोल नंबर और पासवर्ड / डीओबी सत्यापन के लिए कैप्चा के साथ प्रदान करना होगा.

IBPS ने क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 08, 09 और 15 दिसंबर 2018 को आयोजित किया था जिसका परिणाम 28 दिसंबर 2019 को घोषित किया गया था.

इस परीक्षा का आयोजन सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में 7275 लिपिक पदों की भर्ती के लिए किया जा रहा है. परीक्षा दो स्तरों पर होगी अर्थात ऑनलाइन परीक्षा दो चरणों में होगी, ऑनलाइन प्रारंभिक और ऑनलाइन मुख्य परीक्षा.

IBPS क्लर्क मुख्य परीक्षा 2019 परिणाम

IBPS क्लर्क प्रीलिम्स स्कोर कार्ड जारी @ ibps.in, यहाँ चेक करें अपना मार्क्स

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने IBPS क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा का स्कोर कार्ड जारी कर दिया है. वैसे उम्मीदवार जो IBPS क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए थे वे ऑफिशियल वेबसाइट www.ibps.in से अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. स्कोर कार्ड डाउनलोड करने का ऑनलाइन लिंक 11 जनवरी से 20 जनवरी 2019 के बीच उपलब्ध रहेगा.

उम्मीदवार नीचे दिए लिंक से सीधे अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

कैसे चेक करें IBPS क्लर्क प्रीलिम्स स्कोर कार्ड 2018:

  • ऑफिशियल वेबसाइट www.ibps.in पर जायें.
  • वेबसाइट पर उपलब्ध ‘Click here to view Your Scores of Online Preliminary Examination for CRP Clerk VIII’ लिंक पर क्लिक करें.
  • एक नया विंडो खुल जायेगा. अपना स्कोर चेक करने के लिए रजिस्ट्रेशन नम्बर एवं जन्म तिथि दर्ज करें.
  • इसके बाद स्कोर्स स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जायेगा.

IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स स्कोर कार्ड




 

IBPS क्लर्क मुख्य परीक्षा 2019 का एडमिट कार्ड जारी @ ibpsonline.ibps.in

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) आज क्लर्क मुख्य परीक्षा 2018 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. वैसे सभी उम्मीदवार जो IBPS क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट www. ibps.in से मुख्य परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

उम्मीदवार नीचे दिए लिंक से सीधे आईबीपीएस मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

IBPS क्लर्क मुख्य परीक्षा 20 जनवरी 2019 को आयोजित किया जाना है. आईबीपीएस मुख्य परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन होगा जिसमें उम्मीदवारों को कुल 190 प्रश्न हल करने दिए जायेंगे. प्रश्न पत्र में 4 अलग अलग सेक्शन होंगे एवं सभी सेक्शन में उम्मीदवारों को पास करना आवश्यक होगा. उम्मीदवारों द्वारा गलत उत्तर देने पर दंड स्वरूप .25 अंक काट लिए जायेंगे. अगर किसी प्रश्न के उत्तर नही आने पर उम्मीदवार खाली स्थान छोड़ देता है तो फिर कोई अंक नहीं काटे जायेंगे.

डाउनलोड आईबीपीएस मुख्य परीक्षा 2018 एडमिट कार्ड

IBPS द्वारा क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2018 का आयोजन 8, 9, 15 एवं 16 दिसंबर 2018 को किया गया था. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बार औसत कट ऑफ 67 से 77 के बीच रहेगा.

वैसे उम्मीदवार जो IBPS क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा में सफल घोषित होंगे उन्हें IBPS क्लर्क मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा जो 20 जनवरी 2019 को आयोजित होना प्रस्तावित है. IBPS क्लर्क मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर 4 जनवरी या 5 जनवरी 2018 को जारी कर दिया जायेगा.

कट-ऑफ से जुडी पूरी जानकारी जानने के लिए ये आर्टिकल ज़रूर पढ़ें - IBPS Clerk 2018: जानें कितना जा सकता है कट-ऑफ स्कोर

IBPS द्वारा संयुक्त भर्ती प्रक्रिया के तहत पब्लिक सेक्टर बैंकों में क्लर्क के कुल 7275 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. चयन प्रक्रिया के तहत दो चरण होने जो ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा एवं ऑनलाइन मुख्य परीक्षा है.

IBPS द्वारा पब्लिक सेक्टर बैंकों के क्लर्क के कुल 7275 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. चयन प्रक्रिया दो चरणों की होगी जिसमें ऑनलाइन प्रारंभिक एवं ऑनलाइन मुख्य परीक्षा है.

IBPS क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2018 का परिणाम


IBPS क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2018 का कॉल लेटर जारी, देखें अपडेट्स

IBPS क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2018 के लिए कॉल लेटर जारी कर दिया गया है. पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www. ibps.in. के माध्यम से कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक से सीधे भी प्रीलिम्स परीक्षा 2018 कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं.

आईबीपीएस प्रीलिम्स परीक्षा 2018 08, 09, 15 और 16 दिसंबर को निर्धारित केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.

आईबीपीएस पीओ प्री परीक्षा ट्रेनिंग कॉल लेटर 2018 डाउनलोड

हाल ही में, इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन ने सीआरपी - CLERKS-VIII के पदों के लिए प्रीलिम्स परीक्षा ट्रेनिंग (पीईटी) कॉल लेटर जारी किये थे. बैंक प्रीलिम्स-परीक्षा ट्रेनिंग अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अल्पसंख्यक समुदायों से संबंधित उम्मीदवारों के लिए सीमित संख्या में देश में विभिन्न केंद्रों पर प्री-परीक्षा ट्रेनिंग (पीईटी) आयोजित किया था. इन केन्द्रों में आगरा, अगरतला, अहमदाबाद, इलाहाबाद, अमृतसर, औरंगाबाद, बालासोर, बरेली, बेहरामपुर (गंजम), बेंगलुरू, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, कोयंबटूर, देहरादून, धनबाद, गोरखपुर, गुलबर्गा, गुवाहाटी, हुबली, हैदराबाद, इंदौर, जबलपुर , जयपुर, जम्मू, जोधपुर, कानपुर, करनाल, कवारट्टी, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ, लुधियाना, मदुरै, मैंगलोर, मुंबई, मुजफ्फरपुर, मैसूर, नागपुर, नई दिल्ली, पणजी (गोवा), पटियाला, पटना, पोर्ट ब्लेयर, पुडुचेरी, पुणे, रायपुर, राजकोट, रांची, रोहतक, संबलपुर, शिमला, शिलांग, सिलीगुड़ी, तिरुचिरापल्ली, तिरुवनंतपुरम, तिरुपति, वडोदरा, वाराणसी, विजयवाड़ा और विशाखापत्तनम आदि हैं.

उम्मीदवार कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए सत्यापन लॉगिन प्रमाण-पत्र कैप्चा के साथ पंजीकरण संख्या और पासवर्ड / डीओबी आदि यथा स्थान भरकर पीईटी कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं. कॉल लेटर 14 नवंबर 2018 से 01 दिसंबर 2018 तक आधिकारिक वेबसाइट पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा.

लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब्स ऑनलाइन

Rojgar Samachar eBook

यह भी पढ़ें: सामान्य ज्ञान सूची

इस नौकरी को पाने के लिए पढ़ें करेंट अफेयर्स

Prashant Kumar is a content writer with 5+ years of experience in education and career domains. He has qualified UGC NET in History and was previously a faculty for IAS/PCS prep. He has earlier worked with Doordarshan & HT Media. At jagranjosh.com, Prashant creates real-time content for Govt Job Notifications and can be reached at prashant.kumar@jagrannewmedia.com
... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News