IBPS Clerk Notification 2019: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनल (IBPS) ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. देश भर में 12000 से भी अधिक क्लर्क के रिक्त पद हैं.
IBPS CWE CLERKS-VII 2019 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से 17 सितंबर से 09 अक्टूबर 2019 तक आवेदन कर सकते हैं.
IBPS क्लर्क पदों के लिए चयन प्रारंभिक परीक्षा एवं मुख्य परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
IBPS क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 07, 08, 14 एवं 15 दिसंबर 2019 को आयोजित होने वाली है. जो उम्मीदवार IBPS क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा में क्वालीफाई करेंगे, उन्हें IBPS
क्लर्क मेन्स परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा, जो 19 जनवरी 2019 को आयोजित की जाएगी.
लेटेस्ट अपडेट्स के अनुसार, IBPS मुख्य परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. सामान्य / वित्तीय जागरूकता (50 अंक), सामान्य अंग्रेजी (40 अंक), रीजनिंग एवं कंप्यूटर योग्यता (60 अंक) और मात्रात्मक योग्यता (50 अंक) से प्रश्न होंगे. आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा में अंग्रेजी भाषा, न्यूमेरिकल एबिलिटी एवं रीज़निंग एबिलिटी शामिल से प्रश्न पूछे जायेंगे.
IBPS क्लर्क परीक्षा 2019 के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट डिग्री होना चाहिए एवं उम्मीदवारों की आयु 20 से 28 वर्ष होनी चाहिए.
IBPS Clerk Notification 2019 महत्वपूर्ण तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन की तिथि शुरू - 17 सितंबर 2019
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 09 अक्टूबर 2019 शाम 05:00 बजे तक
IBPS ऑनलाइन परीक्षा के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करने की तिथि- नवंबर 2019
IBPS प्रारंभिक ऑनलाइन परीक्षा: 07, 08, 14 और 15 दिसंबर 2019
ऑनलाइन परीक्षा के परिणाम - प्रारंभिक: दिसंबर 2019 / जनवरी 2020
ऑनलाइन परीक्षा के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करें - मुख्य: जनवरी 2020
IBPS मेन्स ऑनलाइन परीक्षा - मुख्य: 19 जनवरी 2020
प्रोविजनल अलोटमेंट: अप्रैल 2020
IBPS Clerk Notification 2019 रिक्ति विवरण:
क्लर्क- 12074
अंडमान और निकोबार द्वीप - 14 पद
आंध्र प्रदेश - 777 पद
अरुणाचल प्रदेश - 11
असम - 189
बिहार - 295
चंडीगढ़ - 64
छत्तीसगढ़ - 174
दादरा और नगर हवेली - 2
दिल्ली - 525
गोवा - 67
गुजरात - 600
हरियाणा - 328
एचपी - 129
जम्मू और कश्मीर - 63
झारखंड - 141
कर्नाटक - 953
केरल - 349
लक्षद्वीप - 1
एमपी - 440
महाराष्ट्र - 1257
मणिपुर -11
मेघालय - 7
मिजोरम - 9
नागालैंड - 11
ओडिशा - 417
पुदुचेरी - 44
पंजाब - 634
राजस्थान - 325
सिक्किम - 23
तमिलनाडु - 1379
तेलंगाना - 612
त्रिपुरा - 53
यूपी - 1203
उत्तराखंड - 117
डब्ल्यूबी – 847
IBPS Clerk Notification 2019- पद के लिए पात्रता मानदंड:
उम्मीदवार के पास सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में डिग्री (स्नातक) या भारत या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान से समकक्ष योग्यता होना चाहिए.
शैक्षणिक योग्यता के सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
IBPS Clerk 2019 Notification- आयु सीमा:
20 से 28 वर्ष
IBPS Clerk Notification 2019 ऑफिशियल नोटिफिकेशन | क्लिक करें |
IBPS ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक करें |
IBPS Clerk Notification 2019- परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें:
पात्र उम्मीदवार 17 सितंबर से 09 अक्टूबर 2019 तक IBPS के ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation