बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर IBPS CWE-CLERKS-VII परीक्षापूर्व प्रशिक्षण के लिए कॉललेटर जारी कर दिए हैं. कॉललेटर ‘ibps.sifyitest.com’ पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध हैं. कॉललेटर डाउनलोड करने की अंतिम तिथि 25 नवंबर 2017 है.
अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर लॉग इन और IBPS CWE-CLERKS-VII परीक्षापूर्व प्रशिक्षण कॉललेटर डाउनलोड करने के लिए अपने क्रेडेंशियल्स प्रस्तुत करने आवश्यक होंगे. अभ्यर्थियों को IBPS CWE-CLERKS-VII परीक्षापूर्व प्रशिक्षण कॉललेटर डाउनलोड पेज पर जाना होगा और निर्धारित फील्ड्स में लॉग इन विवरण, जैसे कि पंजीकरण संख्या और पासवर्ड / जन्मतिथि तथा सत्यापन के लिए कैप्चा भरना होगा. इससे वे लॉग इन कर IBPS CWE-CLERKS-VII परीक्षापूर्व प्रशिक्षण कॉललेटर डाउनलोड कर सकेंगे.
परीक्षापूर्व प्रशिक्षण बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान द्वारा आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराया जाता है, ताकि वे परीक्षा के पैटर्न से परिचित हो सकें. प्रशिक्षण सामान्यत: सहभागी नोडल बैंकों द्वारा आयोजित किया जाता है. अभ्यर्थियों को बहुविकल्पी प्रश्न हल करने के लिए समय-प्रबंधन और उसकी तकनीकों तथा अन्य संबंधित चीजों की जानकारी भी दी जाती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation