अगर सोशल साइट्स पर समय बिताना लगता है अच्छा, तो तलाश सकते हैं इस क्षेत्र में अपना करियर

Jan 10, 2018, 18:06 IST

आजकल जमाना है सोशल मीडिया का और अगर आप सोशल साइट्स पर जरुरत से ज्यादा एक्टिव रहते हैं तथा उसकी घटनाओं को लेकर अलर्ट रहते हैं तो आप अपने इस हुनर का इस्तेमाल करते हुए इस फील्ड में अपने करियर की नई राह तलाश सकते हैं.

Interest in Social Media
Interest in Social Media

आजकल जमाना है सोशल मीडिया का और अगर आप सोशल साइट्स पर जरुरत से ज्यादा एक्टिव रहते हैं तथा उसकी घटनाओं को लेकर अलर्ट रहते हैं तो आप अपने इस हुनर का इस्तेमाल करते हुए इस फील्ड में अपने करियर की नई राह तलाश सकते हैं. आजकल अनेक कम्पनियां सोशल मीडिया एक्सपर्ट की तलाश कर रही हैं. इसके लिए ये कंपनियां अच्छा खासा पैकेज भी प्रदान कर रही हैं. इसलिए अगर आपकी रूचि सोशल मीडिया में है तो आपके लिए वास्तव में यह एक बहुत ही बेहतरीन मौका है जहां आप अपने मन माफिक काम करने के अतिरिक्त अपने करियर को नई उड़ान दे सकते हैं.

ये कंपनियां आम तौर पर प्रोडक्ट की लॉन्चिंग, कंज्यूमर के साथ कम्यूनिकेट करना तथ रिसर्च जैसे कामों के लिए एक्सपर्ट आदि की भर्ती करती हैं. आइये यह जानने की कोशिश करते हैं कि सोशल मीडिया किस तरह आपके लिए एक सुनहरा करियर का विकल्प बन सकती है ?

पर्याप्त अवसर प्रदान करनेवाले कुछ सोशल वेबसाईट

आज के युवाओं को लिंक्डइन और फेसबुक जैसी जानी-मानी साइटें भी नौकरी के बेहतर विकल्प दे रही हैं. लिंक्डइन पर लोग बतौर सोशल मीडिया एक्सपर्ट के रूप में अपनी जानकारी साझा करते हैं ताकि अन्य कंपनियां उन्हें नौकरी का ऑफर दे सके. एक अनुमान के अनुसार, अभी तक दुनिया भर के लगभग 50 लाख से ज्यादा लोगों ने अपनी प्रोफाइल अपडेट की है. पिछले छह से सात वर्षों में इस क्षेत्र में नौकरियों की संभावना दिनों दिन बढ़ती जा रही है. फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट्स का नाम तो हर किसी के दिमाग  में रहता है. इतना ही नहीं लिंक्डइन को व्यावसायिक दृष्टि से भी बेहतर माना जाता है.

सोशल मीडिया के तहत किये जाने वाले प्रमुख कार्य

सोशल मीडिया के अंतर्गत मैनेजर का मुख्य कार्य टू वे कम्यूनिकेशन का होता है. अपने इस कार्य के लिए वह एक सही चैनल की तलाश करता है. हमेशा अपने प्रोडक्ट को अर्थपूर्ण योजना के साथ लोगों के सामने पेश करता है.वस्तुतः सोशल मीडिया मैनेजर का सरोकार न्यू मीडिया से है तथा यह वेब जर्नलिज्म से जुड़ा हुआ है.

सामान्यतः सोशल मीडिया मैनेजर का मुख्य काम कम शब्दों में प्रभावी ढंग से किसी ब्रांड को प्रस्तुत कर इंटरनेट यूजर को ब्रांड वैल्यू के प्रति आकर्षित करना होता है. इसके आलावा सोशल मीडिया मैनेजर ब्रांड पब्लिकेशन से जुड़े मुद्दों पर भी कार्य करते हैं. अगर संक्षेप में कहें तो सोशल मीडिया मैनेजर का मुख्य काम कस्टमर और क्लाइंट के बीच बेहतर संपर्क स्थापित करना होता है.

सोशल मीडिया से जुड़े स्ट्रेटेजिस्ट के मुख्य कार्य

स्ट्रेटेजिस्ट का काम सोशल मीडिया के उस प्रोग्राम का इस्तेमाल करना है, जिसके माध्यम से मार्केटिंग कैंपेन को ज्यादा प्रभावी बनाया जाता है. इनका काम वेबसाइट ट्रैफिक को मॉनीटर करना होता है ताकि वे सोशल मीडिया कैंपेन की सफलता का आकलन कर सकें. इसके अतिरिक्त कंपनी का सोशल मीडिया अकाउंट भी इन्हें  ही हैंडल करना होता है.

सोशल मीडिया सेल्स रिप्रेजेंटेटिव के मुख्य कार्य

सोशल मीडिया सेल्स रिप्रेजेंटेटिव का मुख्य कार्य तमाम क्लाइंट्स को इस बात के लिए तैयार करना होता है कि वो अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन और विज्ञापन सोशल मीडिया के माध्यम से करें. इसका सीधा सीधा अर्थ ये होता है कि सोशल मीडिया मार्केटिंग के बिजनेस से जुड़ी कंपनियों में इनकी आवश्यकता होती है. ये कंपनी के लिए रिवेन्यू लाने का काम भी करते हैं. इनको अपने क्लाइंट्स को इस बात के लिए भी राजी करना होता है कि सोशल मीडिया पर मार्केटिंग और विज्ञापन करने से उनकी बिक्री में कितना असर पड़ा है या कितने लोगों ने उनके ब्रांड को सोशल मीडिया के प्रमोशन से पहचाना है ?

टेक्नोलॉजी का पर्याप्त ज्ञान होना चाहिए  

पूरे विश्व में फ़िलहाल सोशल मीडिया के क्षेत्र में तीन तरह की ही नौकरियां मिलती हैं. इन तीनों ही तरह की नौकरियों के लिए आपमें अलग अलग किस्म की योग्यता और खास क्षमताओं का होनी जरूरी है. खासतौर पर आप फेसबुक और ट्विटर जैसी साइट पर अच्छे से काम कर सकते हों ताकि आप जिस कंपनी के लिए काम करने जाएं वहां की ब्रॉन्ड प्रमोशन, प्रोडक्ट लॉन्च आदि से जुड़े काम को आप अच्छे तरीके से कर सकें. चूंकि यह क्षेत्र काफी नया है, इसलिए इससे जुड़े कोर्स बहुत कम संस्थानों में ही उपलब्ध हैं.

सोशल मीडिया से जुड़े कोर्स कराने वाले संस्थान

सोशल मीडिया के फिल्ड में नौकरियों की बढ़ती मांग को देखते हुए बहुत से संस्थानों ने इसके लिए अलग से कुछ विधिवत कोर्स भी शुरू किए हैं. इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने वैट मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर इंडिया का पहला सोशल मीडिया कोर्स  प्रारम्भ किया है. ध्यान देने योग्य बात है कि किसी भी सोशल नेटवर्किंग साइट पर किसी ब्रांड की प्रस्तुति सोशल मीडिया यूजर के दिमाग पर सकारत्मक  और नकारात्मक, दोनों ही प्रभाव डाल सकती है. ऐसे में किसी ब्रांड के पॉजिटिव प्रभाव के लिए सही प्रस्तुति बहुत अहम बात हो जाती है, जिसे सही तरीके से उस साइट पर एक  दक्ष और अनुभवी सोशल मीडिया मैनेजर ही प्रस्तुत करने में सक्षम हो पता है. आजकल मार्केट में सोशल मीडिया स्पेशलिस्ट की बढ़ती मांग को देखते हुए ही आईआईएम और आईएसबी जैसे बिजनेस स्कूल, सोशल मीडिया पर कुछ कोर्स तैयार कर रहें है. एनआईआईटी एम्पेरिया ने तो सोशल मीडिया मार्केटिंग पर एडवांस्ड प्रोग्राम की शुरुआत भी कर दी है.

इस प्रकार हम कह सकते हैं कि सोशल मीडिया का प्रयोग तीव्र गति से बढ़ रहा है. आजकल कई ऐसे नए करियर स्कोप विकसित हो गए हैं, जिनसे अभी भी बड़ी संख्या में लोग अनजान हैं.

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News