इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) मंडी ने असिस्टेंट रजिस्ट्रार, असिस्टेंट इंजीनियर , सहित अन्य 33 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 15 फरवरी 2018 तक अपना आवेदन भेज सकते हैं.
अधिसूचना विवरण:
IIT Mandi/Recruitt./RNA/2017-18/09
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि: 15 फरवरी 2018
रिक्ति विवरण
1. असिस्टेंट रजिस्ट्रार - 3 पद
2. असिस्टेंट इंजीनियर ¬ सिविल - 1 पद
3. जूनियर सुप्रिटेनडेंट - 4 पद
4. जूनियर सुप्रिटेनडेंट अकाउंट - 1 पद
5. फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर (पीटीआई) ग्रुप-I - 1 पद
6. जूनियर टेक्नीकल सुप्रिटेनडेंट - 3 पद
7. सीनियर लाइब्रेरी इनफार्मेशन असिस्टेंट - 1 पद
8. जूनियर असिस्टेंट - 9 पद
9. जूनियर अकाउंटेंट - 3 पद
10. जूनियर लैब असिस्टेंट टेक्नीशियन - 4 पद
11. फार्मासिस्ट - 1 पद
12. ड्राईवर - 1 पोस्ट
13. जूनियर अटेंडेंट मल्टी स्किल्ड - 1 पद
पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
- सम्बंधित पदों के अनुसार उम्मीदवारों को मास्टर, बैचलर और संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा होना चाहिए, इसके साथ ही पदों से सम्बंधित विस्तृत शैक्षिक योग्यता की जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से तैयार अपने आवेदन को आवश्यक दस्तावेजों के साथ 15 फरवरी 2018 इस पते पर भेज सकते हैं- रजिस्ट्रार, आईआईटी मंडी, कामंद -17,5005 (एचपी).
Comments
All Comments (0)
Join the conversation