इंडियन नेशनल मैथमेटिकल ओलंपियाड (Indian National Mathematical Olympiad या INMO) की परीक्षाएं होमी भाभा विज्ञान शिक्षा केन्द्र (Homi Bhabha Centre for Science Education या HBCSE) द्वारा करवायी जाती हैं.
नेशनल बोर्ड ऑफ हायर मैथमेटिक्स मैथमेटिक्स या एनबीएचएम (National Board of Higher Mathematics), डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी (Department of Atomic Energy) की तरफ से होमी भाभा विज्ञान शिक्षा केन्द्र (HBCSE) ये काम करता है.
राष्ट्रीय स्तर पर गणित ओलिंपियाड एनबीएचएम की एक प्रमुख गतिविधि और प्रयास है. इस गतिविधि का मुख्य उद्देश्य स्कूल के बच्चों में गणित की प्रतिभाओं की पहचान करना है.
National और International Mathematical Olympiad तक पहुंचने के लिए विद्यार्थियों को कई चरणों को पार करना होता है, जिसके बारे में शुरू से लेकर अंत तक पूरी जानकारी हमने इस आर्टिकल में करवाई है.
इसके अतिरिक्त, तीन समूह - केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई), नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) और केन्द्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) में हर एक के पास रीजनल कोऑर्डिनेटर है.
पूरे गणितीय ओलंपियाड कार्यक्रम में छह चरण (6 Stages) होते हैं:
पहला चरण (Stage 1): प्री-रीजनल मैथमेटिकल ओलंपियाड
पहला चरण प्री-रीजनल (Pre-regional) लेवल का होता है. इस चरण की परीक्षा में क्वालीफाई विद्यार्थी अगले चरण में जाते हैं (जो रीजनल लेवल पर होता है). इससे जुड़ी महत्वपूर्ण बातें नीचे दी गई है.
योग्यता
2017 में आयोजित पहले चरण की इस परीक्षा के लिए कक्षा 8वीं, 9वीं, 10वीं, और 11वीं के सिर्फ वही विद्यार्थी भाग ले सकते थे जिनका जन्म 1 अगस्त, 1998 के दिन या उसके बाद हुआ हो.
रजिस्ट्रेशन फीस
इसमें अप्लाई करने के लिए केंद्रीय विद्यालयों (KV) के विद्यार्थियों को 100 रुपये फीस देनी होती है वहीं केंद्रीय विद्यालयों के आलावा अन्य विद्यालयों के विद्यार्थियों को 200 रुपये फीस देनी होती है.
एग्जाम की अवधि
ढाई घंटे
किस तरह के प्रश्न पूछें जाते हैं
ऐसे प्रश्न जिनके उत्तर 1 या 2 डिजिट के होते हैं और इनके उत्तर OMR शीट में भरने होते हैं
प्रश्नों की संख्या
इस एग्जाम में एक पेपर होता है जिसमे 30 प्रश्न पूछे जाते हैं.
सिलेबस:
इस आर्टिकल के अंत में दिया गया है.
परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था:
इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजिक्स टीचर्स (IAPT). [वेबसाइट - http://www.iapt.org.in]
दूसरा चरण (Stage 2): रीजनल मैथमेटिकल ओलंपियाड
दूसरे चरण के रीजनल मैथमेटिकल ओलंपियाड में 3 घंटे का एग्जाम होता है जिसमे 6 सवाल पूछे जाते हैं. ये पेन और पेपर बेस्ड एग्जाम होता है. इस चरण की परीक्षा क्वालीफाई करने वाले कैंडिडेट्स अगले चरण में पहुंचते हैं.
एग्जाम मध्यम
इंग्लिश एंड हिंदी
एग्जाम की अवधि
3 घंटे
प्रश्नों की संख्या
इस एग्जाम में एक पेपर होता है जिसमे 6 प्रश्न पूछे जाते हैं.
किस तरह के प्रश्न पूछें जाते हैं
वर्णनात्मक (Descriptive)
तीसरा चरण (Stage 3): इंडियन नेशनल मैथमेटिकल ओलंपियाड (नेशनल लेवल)
रीजनल लेवल (या रीजनल मैथमेटिकल ओलंपियाड) को क्वालीफाई करने वाले विद्यार्थी (करीब 900) नेशनल लेवल मैथमैटिक्स ओलंपियाड तक पहुंचते हैं. यह परीक्षा सामन्यतः जनवरी महीने के तीसरे रविवार को आयोजित होती है.
इस परीक्षा का आयोजन देश भर के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में होता है. इससे जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी नीचे दी गयी है.
एग्जाम की अवधि
4 घंटे
किस तरह के प्रश्न पूछें जाते हैं
वर्णनात्मक (Descriptive)
प्रश्नों की संख्या
इस एग्जाम में एक पेपर होता है जिसमे लगभग 6 प्रश्न पूछे जाते हैं.
चौथा चरण (Stage 4): इंटरनेशनल मैथमेटिकल ओलंपियाड ट्रेनिंग कैंप
लगभग 900 विद्यार्थियों में से मात्र 35 (लगभग) विद्यार्थी इंटरनेशनल मैथमेटिकल ओलंपियाड ट्रेनिंग कैंप तक पहुंचते हैं.
ये ट्रेनिंग कैंप अप्रैल और मई के महीने में HBCSE द्वारा लगाया जाता है. ट्रेनिंग में विद्यार्थियों को इंटरनेशनल मैथमेटिकल ओलंपियाड (International Mathematical Olympiad) से जुड़ी सभी ख़ास जानकारी दी जाती है विद्यार्थियों की प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स को बढ़ाया जाता है.
इस ट्रेनिंग के दौरान कई सिलेक्शन टेस्ट होते है और मात्र 6 विद्यार्थी अगले चरण तक पहुंच पाते हैं.
पांचवां चरण (Stage 5): पूर्व प्रस्थान शिविर (या Pre-Departure Camp)
इंटरनेशनल मैथमेटिकल ओलंपियाड में हिस्सा लेने के लिए 6 विद्यार्थियों की चुनी हुई टीम इस चरण में 8 से 10 दिनों तक की बेहद कठिन ट्रेनिंग से गुजरती है और विद्यार्थियों को हर तरह के प्रश्नों को हल करने के लिए तैयार किया जाता है.
छठा चरण (Stage 6): इंटरनेशनल मैथमेटिकल ओलंपियाड (मुख्य प्रतियोगिता)
आखिरी चरण में सभी चुने हुए विद्यार्थी इंटरनेशनल मैथमेटिकल ओलंपियाड में हिस्सा लेते हैं. इन विद्यार्थियों के साथ 4 शिक्षक (या मेंटर्स) रहते हैं.
सिलेबस (regional, national और international) के ज़्यदातर टॉपिक्स 11वीं और 12वीं कक्षा के है. हालांकि प्रश्नों का स्तर काफी ऊंचा रहता है (सामन्यतः - IMO > INMO > RMO). सिलेबस के टॉपिक्स नीचे दिएगए हैं -
• Number Systems,
• Arithmetic of Integers,
• Geometry,
• Quadratic Equations and Expressions,
• Trigonometry,
• Co-ordinate Geometry,
• Systems of Linear Equations,
• Permutations and Combinations,
• Factorisation of Polynomials,
• Inequalities,
• Elementary Combinatorics,
• Probability Theory,
• Number Theory,
• Infinite Series,
• Complex Numbers and Elementary Graph Theory
Comments
All Comments (0)
Join the conversation