इंडियन रेअर अर्थ्स लिमिटेड (आईआरईएल) ने मैनेजमेंटट्रेनी के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 18 मई 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथि :
•ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 03 मई 2017
•आवेदन-पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि – 18 मई 2017
•अपेक्षित दस्तावेजों के साथ आवेदन-पत्र प्राप्त किए जाने की अंतिम तिथि – 31 मई 2017
पदों का विवरण :
कुल मैनेजमेंटट्रेनी – 28 Posts
•मैकेनिकल, माइनिंग, कैमिकल, मिनरल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन – 12 पद
•वित्त – 04 पद
•मानव संसाधन प्रबंधन – 04 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक योग्यता :
मैकेनिकल , माइनिंग, कैमिकल, मिनरल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन – अभ्यर्थी के पास किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय/एआईसीटीई द्वारा अनुमोदित संस्थान से समस्त सेमेस्टरों/वर्षों के सकल अंकों में न्यूनतम 60% अंकों या तदनुरूपी सीजीपीएरेटिंग्स के साथ मैकेनिकल/माइनिंग/कैमिकल/मिनरल/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन के अनुशासन में इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी में स्नातक डिग्री/बीएससी इंजीनियरिंग. जहाँ सीजीपीए/ओजीपीए/डीजीपीए या लेटर ग्रेड प्रदान किया जाता है, वहाँ आवेदन-पत्र में विश्वविद्यालय/संस्थान द्वारा द्वाराअपनाए गए मानदंडों के अनुसार उसके समकक्ष अंक इंगित अवश्य किए जाएँ.
वित्त – चार्टर्ड अकाउंटेंट/कॉस्ट अकाउंटेंट (सीएमए).
मानव संसाधन प्रबंधन – अभ्यर्थी के पास किसी प्रतिष्ठित और मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय/एआईसीटीई द्वारा अनुमोदित संस्थान से न्यूनतम 60% अंकों या समकक्ष के साथ मानव संसाधन प्रबंधन, कार्मिक प्रबंधन, औद्योगिक संबंध में एमबीए/एमएसडब्ल्यू की स्नातक डिग्री.
आयु-सीमा – 28 वर्ष
आवेदन-शुल्क :
सामान्य– रु. 250 (अप्रतिदेय)
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/भूतपूर्व सैनिक और ओबीसी– कोई शुल्क नहीं
अभ्यर्थियों को आवेदन-शुल्क डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेटबैंकिंग के माध्यम से जमा करना है. भुगतान की कोई अन्य पद्धति स्वीकार नहीं की जाएगी.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी ऑनलाइन पद्धति से 18 मई 2017 तक आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से प्रस्तुत किए गए आवेदन-पत्र का एक प्रिंटआउट लेना होगा. आवेदन-पत्र के प्रिंटआउट और उसके साथ जेनरेट होने वाले वचन-पत्र पर विधिवत हस्ताक्षर करके दस्तावेजों की स्वयं हस्ताक्षरित प्रतियों के साथ पोस्ट बॉक्स नं. 3076, लोदी रोड, नई दिल्ली– 110003 को साधारण डाक से भेजा जाना चाहिए. आवेदन-पत्र 31 मई 2017 तक पहुँच जाने चाहिए.
चयन-प्रक्रिया :
अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
अन्य नौकरी अधिसूचनाएं:
बिरसा कृषि विश्वविद्यालय, रांची में असिस्टेंट प्रोफेसर-कम साइंटिस्ट की वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
ओडिशा लोक सेवा आयोग, कटक ने सिविल जज के 110 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये
Official रोजगार समाचार 29 अप्रैल-05 मई: 1000+ LDC, MTS, सहायक, कुक, मेस स्टाफ एवं ग्रुप-सी व अन्य पद
Comments
All Comments (0)
Join the conversation