Jharkhand Board 10th Result 2022 (Declared): झारखंड बोर्ड 10वीं के परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे छात्रों का प्रतीक्षा अब समाप्त हो गया है. छात्र को बताया जा रहा है कि वे शांति से रिजल्ट चेक करें. परीक्षा में शामिल हुए छात्र अपना बोर्ड रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर चेक कर सकते हैं.
Result जारी इस लिंक से चेक करें परिणाम
JAC 10th Result 2022 Direct Link
JAC 12th Result 2022 Direct Link
झारखंड एकेडमिक काउंसिल, JAC ने आज 21 जून 2022 को 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने मैट्रिक (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) परीक्षा का रिजल्ट प्रकाशित किया है. झारखंड मैट्रिक परीक्षा का परिणाम एक प्रेस कांफ्रेंस में जारी किया गया.
Jharkhand Board 10th Result 2022: 3.81 लाख छात्र शामिल
झारखंड बोर्ड 10वीं की परीक्षा में कुल 3.81 लाख छात्र शामिल हुए थे. इसमें में से 3.73.893 लाख छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. फर्स्ट डिवीजन- 2 लाख 25 हजार 845 छात्र, सेकंड डिविजन- 1लाख 24 हजार 33120 छात्र तथा थर्ड डिविजन- 23 हजार 524 छात्र है.
Jharkhand Board Result 2022 Declared: इतने छात्र हुए पास
झारखंड बोर्ड रिजल्ट की घोषणा अभी-अभी कर दी गई है. बता दें 12वीं में लगभग 93 प्रतिशत और 10वीं में लगभग 96 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने रिजल्ट प्रकाशित किए हैं.
JAC 10th Result 2022: दो शिफ्ट में परीक्षा आयोजित हुआ था
इस वर्ष झारखंड बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा 24 मार्च से 20 अप्रैल 2022 तक आयोजित की थी. दो शिफ्ट में इस परीक्षा को आयोजित किया गया था. इस परीक्षा को पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक तथा दूसरी शिफ्ट दोपहर 1:45 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई थी.
Jharkhand Board 10th Result: परिणाम कहां देखें
अधिकारिक रूप से झारखंड बोर्ड रिजल्ट (Jharkhand Board Result 2022) की घोषणा के बाद बोर्ड परीक्षा में शामिल छात्र झारखंड के अधिकारिक वेबसाइट - jacresults.com एवं jac.jharkhand.gov.in पर अपना परिणाम देख पाएंगे. इसके साथ ही छात्र हमारे वेबसाइट के रिजल्ट पेज से झारखंड का परिणाम देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Jharkhand Board Result 2022: आज जारी होगा झारखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे, ऐसे करें चेक
JAC board results 2022: देखें पासिंग मार्क्स
झारखंड बोर्ड से पास होने के लिए छात्रों को जेएसी 10वीं की परीक्षा में कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाने होंगे. बता दें एक या दो विषयों में अनुत्तीर्ण होने वालों छात्रों को कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा.
JAC 10th board results: यहां से देखें रिजल्ट
एक बार रिजल्ट घोषित होने के बाद, जेएसी बोर्ड 10 वीं का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट- jac.jharkhand.gov.in पर उपलब्ध होगा. झारखंड 10वीं बोर्ड परिणाम 2022 jac.nic.in, jacresults.com एवं jharresults.nic.in पर भी चेक किया जा सकता है.
Jharkhand Board Result: कैसे चेक करें परिणाम?
स्टेप 1: सबसे पहले छात्र झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com या jac.jharkhand.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: वेबसाइट के होमपेज पर जाकर छात्र 10वीं के JAC Matric Result लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: बता दें इसके बाद जेएसी रिजल्ट पेज आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 4: छात्र अब अपना रोल कोड एवं रोल नंबर दर्ज करें तथा सबमिट का बटन दबाएं.
स्टेप 5: इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा. इसे डाउनलोड करके प्रिंट निकाल सकते हैं.
Jharkhand board results: टॉपर्स की लिस्ट
रिपोर्ट्स के अनुसार झारखंड बोर्ड इस बार टॉपर्स की लिस्ट जारी कर सकता है. बोर्ड ने सभी स्कूलों को 10वीं एवं 12वीं के टॉपर्स की सूची मूल्यांकन प्रक्रिया से पहले जारी करने का आदेश दिया था. बता दें पिछले साल न परीक्षा हुई थी न ही टॉपर्स लिस्ट जारी हुई थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation