जिला शिक्षा अधिकारी, मलकानगिरी ने मलकानगिरी के ओड़िशा आदर्श विद्यालयों (मॉडलस्कूल्स) में जूनियर क्लर्क-कम-अकाउंटेंट के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 20 अप्रैल 2017को सायं 05:00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना का विवरण :
अधिसूचना सं. : 1224
महत्त्वपूर्ण तिथि :
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 20 अप्रैल 2017 सायं 05:00 बजे तक
पदों का विवरण :
पदों का नाम और संख्या :
•जूनियर क्लर्क-कम-अकाउंटेंट – 06 पद
आयु-सीमा :
सामान्य : विज्ञापन की तिथि को 21 से 32 वर्ष.
एससी/एसटी/महिला/एसईबीसी अभ्यर्थी : 05 वर्ष की छूट.
पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थी : 10 वर्ष की छूट.
अन्य : नियमानुसार.
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक योग्यता :अभ्यर्थी संबंधित अनुशासन में स्नातक डिग्री के साथ टैली में दक्षता, कंप्यूटर की अच्छी जानकारी और ओड़िया तथा अंग्रेजी भाषा पर अच्छी पकड़ रखते हों.
चयन-प्रक्रिया :
शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों का चयन प्रशासन द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा और/या व्यक्तिगत साक्षात्कार में उनके निष्पादन के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं और आवश्यक दस्तावेजों तथा अपने नवीनतम फोटोग्राफ के साथ अपने आवेदन-पत्र 20 अप्रैल 2017को सायं 05:00 बजे तक जिला शिक्षा अधिकारी, मलकानगिरी को प्रस्तुत कर सकते हैं.
आवेदन-शुल्क :
सामान्य और अन्य अभ्यर्थी : रु.200/- इंडियन पोस्टलऑर्डर के रूप में.
केनरा बैंक सिक्योरिटीज लिमिटेड में रिलेशनशिप मैनेजर सहित अन्य 26 पदों पर निकली वेकेंसी
उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग में कंडक्टर की 131 वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation