KAU भर्ती 2020: केरल कृषि विश्वविद्यालय (केएयू) ने केवीके, एआईसीआरपी, आरएआरएस और उपग्रह स्टेशनों के तहत विभिन्न विभागों में एग्रीकल्चर फैकल्टी के रूप में असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 30 मई 2020 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
KAU भर्ती 2020 के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 30 मई 2020
KAU भर्ती 2020 रिक्ति विवरण:
एग्रोनॉमी - 2 पद
माइक्रोबायोलॉजी - 1 पद
प्लांट ब्रीडिंग एंड जेनेटिक्स - 1 पद
स्वाइल साइंस और एग्रीकल्चर केमिस्ट्री - 1 पद
KAU भर्ती 2020 पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता: केरल यूनिवर्सिटी द्वारा मान्यता प्राप्त संबंधित संकाय में बैचलर्स डिग्री, केरल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी द्वारा मान्यता प्राप्त संबंधित विषय में 55% अंकों के साथ मास्टर्स डिग्री एवं नेट पास होना चाहिए
शैक्षणिक योग्यता के सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
आयु सीमा - 45 वर्ष (सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट होगी)
वेतन - यूजीसी मानदंडों के अनुरूप जारी किए गए सरकारी आदेशों के अनुसार वेतन दिए जायेंगे.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन | क्लिक करें |
ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक करें |
इसे भी पढ़ें-
ICMR भर्ती 2020: 150 JRF पदों की वेकेंसी के लिए icmr.nic.in पर 27 अप्रैल से करें आवेदन
MKCG मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल भर्ती 2020: 174 स्टाफ नर्स एवं अन्य पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदन
GJUST हिसार भर्ती 2020: 15 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए करें 11 मई तक आवेदन @gjuonline.ac.in
यहाँ पायें-इस सप्ताह का रोजगार समाचार
KAU भर्ती 2020 आवेदन प्रक्रिया:
इच्छुक उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों के साथ द रजिस्ट्रार, केरल एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, वेल्लनिककारा, KAU P.O., त्रिशूर - 680 656, केरल के पते पर अपना आवेदन 30 मई 2020 तक भेज सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation