अरस्तु के मुताबिक, ‘मनुष्य एक सामजिक प्राणी है और समाज से दूर रहने वाला या तो कोई पशु है या फिर, कोई देवता.’ इस कथन से ही हमें अपने जीवन में दोस्ती के महत्व के बारे में अच्छा-खासा अनुमान हो जाता है. हमारे स्कूल-कॉलेज के दोस्त हमारे हरेक सुख-दुःख में शामिल होते हैं और हमारी काफी मदद भी करते हैं. हम सभी को इस बात का अहसास जरुर होता है कि स्कूल में पढ़ते समय की गई दोस्ती बहुत विशेष होती है क्योकिं इनमें से कई दोस्त ऐसे भी होते हैं जिनके साथ हमारी दोस्ती कब हुई, हमें यह भी याद नहीं रहता और वे हमारे शायद प्ले स्कूल या नर्सरी/ केजी के दोस्त होते हैं. लेकिन, किसी कॉलेज में एडमिशन लेते ही कई बार हमारे रास्ते अलग-अलग हो जाते हैं क्योंकि अब हम अलग-अलग कॉलेजिस में पढ़ने के लिए चले जाते हैं. ऐसे में, क्या हम यह मान लें कि यह खूबसूरत रिश्ता यहीं समाप्त हो गया है.....नहीं, बिलकुल भी नहीं.
अच्छे दोस्त बड़ी मुश्किल से मिलते हैं और खासकर वे लोग जिन्होंने आपके साथ इतने वर्ष बिताए हैं. इसी तरह, अच्छे दोस्त मिलना बहुत ही मुश्किल होता है, किसी को भी ऐसे दोस्तों से अपनी दोस्ती खराब नहीं करनी चाहिए. लेकिन, इसके दूसरी ओर कॉलेज लाइफ भी आसान नहीं है, बहुत सारे कोर्सेज से संबद्ध कार्य और एक्स्ट्रा-करीकुलर एक्टिविटीज के बीच, अपने लिए थोड़ा-बहुत समय निकालना ही मुश्किल हो जाता है... फिर दोस्तों से मिलने या बात करने का समय ही कहां मिलता है?? किंतु यह भी सच है कि किसी भी रिश्ते को बनाये रखने के लिए मिलना-जुलना बहुत जरुरी है. कई कॉलेज स्टूडेंट्स को यह बात काफी दुखी और परेशान करती है कि कॉलेज एडमिशन लेने के बाद अब, स्कूल के दोस्तों से उनका मिलना-जुलना खत्म हो जाएगा. आप इस बात की चिंता न करें क्योंकि इस आधुनिक युग में, जब पूरी दुनिया सिमट कर एक ‘ग्लोबल विलेज’ बन गई है; तो अपने दोस्तों के साथ कांटेक्ट बनाये रखना पहले से कहीं आसान हो गया है. इसलिये, दोस्तों खुशियां मनाओ! हम आपके लिए कुछ ऐसे उपयोगी टिप्स लेकर आये हैं जिनसे आप कॉलेज में रहते हुए भी अपने स्कूल के दोस्तों के साथ बड़ी आसानी से संपर्क कायम रख सकेंगे और आजीवन अपने स्कूल की दोस्ती कायम रख सकेंगे. आइये आगे पढ़ें:
स्कूल के दोस्तों के साथ सोशल मीडिया में रहें एक्टिव
इस युग में नौजवानों को इंटरनेट का सबसे बड़ा तोहफों में से एक सोशल मीडिया है. सोशल नेटवर्किंग साइट्स आपको हर समय अपने दोस्तों के साथ कनेक्टेड रखने में मदद करती हैं. फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसी वेबसाइट्स लोगों को आपस में कनेक्टेड रहने में मदद करती हैं और अगर वे लगातार संपर्क कायम न भी रख पायें तो भी ये लोगों को अपने करीबी लोगों और उनके जीवन में रोजाना होने वाली कई महत्वपूर्ण घटनाओं से जोड़े रखती हैं. आजकल लोग अपनी जिंदगी के तकरीबन सभी महत्वपूर्ण क्षणों को अपनी सोशल मीडिया साइट्स पर पोस्ट करते रहते हैं फिर चाहे वह उनके वेकेशन पर किसी होटल में ‘चेकिंग-इन’ हो या उनके दोस्तों के साथ पार्टी के समय की पिक्चर्स हों; वे सब कुछ अपनी सोशल मीडिया साइट पर पोस्ट करते हैं. यहां तक कि कुछ लोग अपने कॉलेज के किसी भी रोजाना के दिन की पिक्चर भी अचानक क्लिक कर लेते हैं. इन पोस्ट्स पर आपके दोस्तों के लाइक्स और कमेंट्स आपको बताते हैं कि वे आपसे कनेक्टेड हैं और उन्हें आपके जीवन के रोज़ाना के इवेंट्स के बारे में भी पता है. आजकल देश-दुनिया के स्टूडेंट्स अक्सर फेसबुक और व्हट्स एप के जरिये रोज़ाना ही एक-दूसरे से बातचीत कर सकते हैं या फिर, अपने दोस्तों का अपडेटेड स्टेटस देख सकते हैं. इसलिए, आप भी सोशल मीडिया का भरपूर इस्तेमाल करके अपने स्कूल की दोस्ती हमेशा कायम रख सकते हैं.
कॉलेज में एडमिशन लेने के बाद कुछ यूं बना लें अच्छे दोस्त
वीडियो कॉलिंग भी है दोस्ती बनाये रखने का अच्छा जरिया
अपने दोस्तों से संपर्क बनाये रखने का एक और बढ़िया तरीका वीडियो कॉलिंग है. सोशल मीडिया अपडेट्स, ईमेल्स, चैट्स आदि कुछ भी आपके दोस्तों के साथ आमने-सामने बातचीत के आकर्षण को कम नहीं कर सकता है. उन्हें परेशान करने के मौके और फिर उनके चेहरे पर आते-जाते हाव-भाव देखना किसी भी तरह के इमोजी से कहीं अच्छा लगता है. वीडियो चैट्स आपको यह सब करने का मौका देते हैं. आजकल फेसटाइम, गूगल ड्यू या स्काइप और व्हाट्स एप वीडियो कॉलिंग एप्स ने दोस्तों से हमारी मुलाकातों और बातों को बहुत आसान और ‘लाइव’ बना दिया है. वीडियो कॉल्स आपको इजाजत देती हैं कि आप अपने दोस्तों को अपना नया कमरा और कॉलेज कैंपस दिखायें. यह बातचीत करते हुए एक-दूसरे के मूड के बारे में कल्पना करने और अपने दोस्तों की बातों के आधार पर अपने मन में उनके रिएक्शन के बारे में कल्पना करते रहने से कहीं ज्यादा मजेदार है. वीडियो कॉलिंग से आप अपने दोस्त को अच्छी तरह देख-सुन सकेंगे और आपके दोस्त के चेहरे के हाव-भाव समझने में आपको काफी मदद मिलेगी. इसी तरह, आपका दोस्त भी आपके सुख-दुःख आपको देखकर समझ सकेगा.
कॉलेज वेकेशन्स का उठायें फायदा, मिलें अपने स्कूल के दोस्तों से
आप में से कई किस्मत वाले होते हैं कि उन सब के कॉलेज एक ही शहर में होते हैं. लेकिन हम सभी की किस्मत एक जैसी नहीं होती है. ऐसा हो सकता है कि आप और आपके दोस्त देश के दो अलग-अलग कोनों में रहने लगें या फिर आप में से कोई अपनी हायर स्टडीज के लिए विदेश चला जाए. ऐसी परिस्थितियों में अपने दोस्तों के साथ संपर्क कायम रखन जरा मुश्किल हो जाता है, खासकर जब आप अपने कॉलेज में कई सारे कामों में व्यस्त हों. इसलिये, दूर रहने वाले अपने दोस्तों से कनेक्टेड रहने का सबसे अच्छा तरीका छुट्टियों के दिनों में उनके साथ मिलना-जुलना है. अधिकांश छात्र लंबी छुट्टियां पड़ने पर अपने घर जाते हैं. इन छुट्टियों में आपका कितना ही टाइट शेड्यूल क्यों न हो, आप अपने पुराने और खास दोस्तों से मिलने के लिए हमेशा कुछ घंटे तो निकाल ही सकते हैं. इसलिए आप उनके घर जायें या फिर, उन्हें अपने घर पर बुलाएं. अगर आप अपने स्कूल के दोस्तों के साथ कहीं घूमने-फिरने का समय निकालें तो यह और भी अच्छा रहेगा.
जानिये कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए पीअर प्रेशर से निपटने के कुछ असरदार टिप्स यहां
अपने स्कूल के दोस्तों को समझें
हमारे लिए यह भी काफी महत्वपूर्ण है कि हम अपने दोस्त के नये जीवन और परिस्थितियों को समझने की पूरी कोशिश करें. दरअसल, अपने स्कूल के दिनों के बाद अब आप और आपके दोस्त अब अपनी जिंदगी जी रहे हैं और अब आप अपने हाई स्कूल में नहीं हैं जहां आप अपनी जिंदगी का प्रत्येक क्षण साझा करते थे. कॉलेज में, आपको कई किस्म के काम और अन्य कई एक्टिविटीज में शामिल होना होता है. आप सब का एक जैसा शेड्यूल नहों हो सकता है और न ही अपने दोस्त के मेसेजिस का तुरंत जवाब देने के लिए और चैट करने के लिए अब आपके पास खाली समय होता है. अब यदि आपके दोस्त पहले जैसे इंटर-एक्टिव और इन्वोल्वड नहीं रहे तो आप खुद को उपेक्षित न समझें. उन्हें समझें और यह फैक्ट स्वीकार करें कि आपकी जिंदगी अब बदल चुकी है जहां आप हमेशा एक – दूसरे का साथ नहीं निभा सकते. लेकिन आपके कठिन समय में आपके दोस्त आपके साथ होते हैं और उस समय भी जब आपको उनकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है.
हम सभी यह अच्छी तरह से जानते और समझते हैं कि हमारे स्कूल के जीवन से हमारी कॉलेज लाइफ और पेशेवर जीवन काफी अलग और व्यस्तता से भरा होता है. ऐसे में बहुत बार हम अपने दोस्तों को कई महीनों तक मिल नहीं पाते हैं. आखिर हमारे दोस्तों की भी अपनी लाइफ और व्यस्तता होती है. ऐसे में हमें परेशान नहीं होना चाहिए और न ही अपने दोस्तों की तरफ से अपने मन में कोई संशय ही रखना चाहिए. हमें जब कभी भी वक्त मिले तो अपने स्कूल के दोस्तों को फ़ोन कॉल कर लेनी चाहिए या फिर व्हट्स एप मैसेज या टेक्स्ट मैसेज से अपने पुराने दोस्तोने के साथ संपर्क कायम रखने की कोशिश जरुर करनी चाहिए क्योंकि स्कूल के दोस्त हमारे ऐसे दोस्त होते हैं जिनके साथ हमारे बचपन की यादें जुड़ी हुई होती हैं.
कॉलेज लाइफ की दोस्ती को कुछ ऐसे रखें आजीवन कायम
जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation