केरल स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड (केईएलटीआरओएन) ने आपरेटर एवं फायनेंस ऑफिसर के 10 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप द्वारा 26 मार्च 2017 को या पहले आवेदन कर सकते हैं.
ऑपरेटर पद के लिए आवेदक को कुल 60 प्रतिशत अंक के साथ आईटीआई (इलैक्ट्रानिक्स/ एमआरटीवी/ इलैक्ट्रानिक मैकेनिक) को किया होना चाहिए. इलेक्ट्रॉनिक्स घटकों के निर्माण में कम से कम 2 वर्ष का अनुभव होना चाहिए.
ऑफिसर (फाइनेंस) के पद के लिए आवेदक को सीए इन्टर/ सीएमए इंटर अनिवार्य रूप से किया होना चाहिए. प्रतिष्ठत कंपनी में वित्त एवं लेखा में कम से कम 2 वर्ष का अनुभव होना चाहिए तथा साथ में कम्प्यूट्रीकृत लेखांकन और परियोजना लेखांकन का ज्ञान होना चाहिए.
योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप द्वारा आवेदन कर सकते हैं और अपने आवेदन को अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन जमा करें. आवेदन को http://www.keltron.org/ वेबसाइट पर जमा किए जा सकते हैं और आवेदन की अंतिम तिथि 26 मार्च 2017 है.
अधिसूचना विवरण
अधिसूचना सं - केएसईडीसी/802/पी/17/642
महत्वपूर्ण तिथि -
आवेदन की अंतिम तिथि - 26 मार्च 2017
रिक्ति विवरण -
कुल पद – 10
ऑफिसर (वित्त) - 01 पद
ऑपरेटर - 09 पद
आयु सीमा -
सामान्य - 36 वर्ष से कम
चयन प्रक्रिया -
चयन प्रक्रिया शैक्षणिक योग्यता और अनुभव पर आधारित होगी और इसमें लिखित परीक्षा/ कौशल परीक्षा, समूह चर्चा/ समूह गतिविधि एवं साक्षात्कार भी शामिल होंगे जो कि योग्य आवेदकों की कुल संख्या पर आधारित होंगे.
आवेदन शुल्क
सामान्य एवं ओबीसी - रूपए 250/-
एससी/एसटी - छूट प्राप्त
2000+ सरकारी नौकरियों की अंतिम तिथि 26 मार्च तक: समूह ‘ग’ एवं समूह ‘घ’ व अन्य भर्ती
मार्च 2017 में विभिन्न विभागों द्वारा घोषित टॉप सरकारी नौकरियां; 4300+जॉब्स
3000 जॉब्स 10वीं पास हेतु: GSSB, दिल्ली कैंट, आंध्र बैंक, इंटेलिजेंस ब्यूरो, एयर फ़ोर्स, पोस्टल विभाग
रोजगार समाचार 18-24 मार्च: CRPF, केनरा बैंक, एयर फोर्स के साथ रक्षा मंत्रालय में निकली ढेरो वेकेंसी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation