केन्द्रीय विद्यालय संगठन बहुत जल्द ही कक्षा 11वीं के विज्ञान, वाणिज्य और मानविकी तीनो ही स्ट्रीम के लिए एडमिशन की घोषणा करने वाला है. केन्द्रीय विद्यालय कक्षा 11वीं में प्रवेश लेने वाले छात्र यहां एडमिशन शेड्यूल, योग्यता मानदंड, प्रवेश फार्म के साथ-साथ शुल्क संरचना (Fee Structure) और केवी स्कूल की सूचि की जानकारी यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं.
केन्द्रीय विद्यालय स्कूल प्रवेश 2018-2019 के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियाँ:
प्रवेश प्रक्रिया - योग्यता सूची के आधार पर
स्तर - राष्ट्रीय स्तर
केन्द्रीय विद्यालय स्कूल एडमिशन 2018 की महत्वपूर्ण तिथियां:
इवेंट्स | तिथियां |
नोटीफीकेशन और एडमिशन फॉर्म | 28 मई 2018 के बाद |
पंजीकरण शुरू होने की तिथि | जून 2018 का पहला या दूसरा हफ्ता |
आवेदन की अंतिम तिथि | 30 जून 2018 |
योग्यता सूची का प्रदर्शन | जून के तीसरे हफ्ते में |
प्रवेश समापन तिथि
| 31 जुलाई 2018 |
केन्द्रीय विद्यालय स्कूल एडमिशन 2018 में 11वीं कक्षा के लिए छात्रों की एडमिशन और पात्रता मानदंड से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ:
योग्यता परीक्षा:
छात्रों को न्यूनतम अंक के साथ कक्षा 10वीं में उत्तिर्ण होना आवश्यक हैं.
न्यूनतम योग्यता परीक्षा:
विज्ञान धारा: छात्रों का योग्यता परीक्षा में सभी विषयों के पूर्णयोग में कम से कम 60% अंक प्राप्त करना ज़रूरी है.
वाणिज्य धारा: छात्रों का योग्यता परीक्षा में सभी विषयों के पूर्णयोग में कम से कम 55% अंक प्राप्त आवश्यक है.
मानविकी धारा: वह छात्र जो केन्द्रीय विद्यालय के छात्र हैं तथा उनका कक्षा 10वीं में उत्तिर्ण होना आवश्यक है.
आयु सीमा:
कक्षा 11वीं में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए आयु सीमा का कोई मानदंड नहीं है, विशेष रूप से यदि वे कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होने वाले वर्ष में ही आवेदन करते हैं. छात्र कक्षा 1 से कक्षा 10 के लिए आयु सीमा (न्यूनतम और अधिकतम) की जांच कर सकते हैं. दरअसल आम तौर पर, कक्षा 11वीं में एडमिशन लेने वाले छात्र प्रवेश वर्ष में 15 वर्ष से 18 वर्ष की आयु के बीच होते हैं.
नोट: केन्द्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए पात्रता मानदंड KV के छात्रों और दुसरे स्कूल के छात्रों के लिए समान है.
केन्द्रीय विद्यालय प्रवेश 2018 के लिए आवेदन कैसे करें?
यदि पढ़ाई से भटक रहा है मन तो ज़रूर अपनाएं ये 5 प्रैक्टिकल तरीके
केन्द्रीय विद्यालय प्रवेश 2018-2019 के लिए पंजीकरण फॉर्म स्कूल विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइट पर तथा केन्द्रीय विद्यालय से भी छात्र प्राप्त कर सकते हैं.
केन्द्रीय विद्यालयों की सूची (क्षेत्र के अनुसार):
केन्द्रीय विद्यालय फी स्ट्रक्चर 2018-2019:
केन्द्रीय विद्यालय प्रवेश आरक्षण मानदंड 2018:
Comments
All Comments (0)
Join the conversation