Key Points
- ASHA workers are temporary village-level health workers under the National Health Mission (NHM).
- They connect villagers with healthcare services and benefits, focusing on women and children.
- ASHA workers receive performance-based incentives for tasks like deliveries and immunizations.
आशा वर्कर या एक्रीडेटेड सोशल हेल्थ एक्टिविस्ट (ASHA) का पद केंद्र व राज्य सरकारों के स्वास्थ्य मंत्रालय या स्वास्थ्य विभाग के जिला स्वास्थ्य कार्यालयों में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) कार्यक्रम के अंतर्गत गांव के स्तर पर होता है. आशा वर्कर का पद लगभग सभी राज्यों में गांवों के स्तर पर अस्थायी आधार पर होता है.
आशा वर्कर का कार्य होता है कि वह राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कार्यक्रम के अंतर्गत दी जा रही स्वास्थ्य से संबंधित सुविधाओं एवं लाभ आदि का पहुंच गांवों के उन जरूरतमंदों तक पहुंचाए जिन्हें इनका लाभ जानकारी और जागरूकता के आभाव में नहीं मिल पाता. गांव एवं दूरस्थ इलाकों की महिलाओं एवं बच्चों को स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने एवं स्वास्थ्य से सम्बन्धित जागरूकता फैलाने में आशा वर्कर बहुत सक्रिय भूमिका निभाती हैं. गर्भावस्था के समय महिलाओं की काउंसलिंग, सुरक्षित डिलेवरी, ब्रेस्ट फीडिंग और कॉम्प्लीमेंट्री फीडिंग, इम्यूनाइजेशन, आरटीआइ और एसटीआइ जैसी समस्याओं में संक्रमण से बचाव और निरोध, आपात स्थिति में रेफेरल, आदि से लेकर पिछड़े एवं गरीब लोगों के लिए हेल्थ एक्टिविस्ट के रूप में किसी भी आशा वर्कर को कार्य करना होता है जो कि गांव में एएनएम और आंगनवाड़ी वर्कर एवं स्थानीय महिलाओं की स्वयं सहायता समूहों के साथ मिलकर काम करती हैं.
आशा वर्कर की भूमिका सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं, विशेषतौर पर महिलाओं एवं ब्च्चों के लिए, के स्थानीय स्तर पर क्रियान्वयन में बहुत महत्वपूर्ण होती है. इसलिए आशा वर्कर बनने के लिए आवश्यक स्किल्स में से जरूरी है कि आपको सरकारी स्वास्थ्य कार्यक्रम जैसे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, स्वास्थ्य समस्याओं की जानकारी, आम नागरिकों से समन्वय स्थापित करने में निपुणता हो और आपातकालीन या असामान्य स्थिति में अच्छे डॉक्टर के पास रेफर करने में सक्षम होना चाहिए.
आशा वर्कर के लिए कितनी होनी चाहिए योग्यता?
आशा वर्कर बनने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या बोर्ड से मैट्रिक (10वीं कक्षा) उत्तीर्ण होना चाहिए. किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से जन स्वास्थ्य समस्याओं में प्रमाण पत्र रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाती है, साथ ही, आशा वर्कर के लिए निम्नलिखित अन्य शर्तें होती हैं-
उम्मीदवार को ग्रामीण क्षेत्र में उसी राजस्व ग्राम, शहरी क्षेत्र में उसी वार्ड का निवासी होनी चाहिए जहां आवेदन करना चाहती .
शॉर्टलिस्टिंग के लिए लगातार अच्छा शैक्षणिक रिकार्ड होना चाहिए.
आशा वर्कर के लिए कितनी है आयु सीमा?
आशा वर्कर का पद अस्थायी आधार पर होने के कारण इसके लिए नियमित नियुक्तियों की तरह आयु सीमा निर्धारित नहीं होती है. फिर भी उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 25 - 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
आशा वर्कर के लिए चयन प्रक्रिया
आशा वर्कर के पद पर उम्मीदवारों का चयन आमतौर पर इंटरव्यू के आधार पर किया जाता है. हालांकि, रिक्तियों के अनुरूप यदि कम संख्या में आवेदन प्राप्त होते हैं तो संबंधित संस्थान उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग के लिए शैक्षणिक रिकॉर्ड के आधार पर उम्मीदवारों चयन कर सकता है.
आशा वर्कर को कहां मिलेगी सरकारी नौकरी?
आशा वर्कर का पद केंद्र व राज्य सरकारों के स्वास्थ्य मंत्रालय या स्वास्थ्य विभाग के जिला स्वास्थ्य कार्यालयों में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) कार्यक्रम के अंतर्गत गांव के स्तर पर होता है इसलिए इस पद के लिए रिक्तियां समय-समय पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के द्वारा समय-समय पर निकलती रहती हैं. इन सभी रिक्तियों के बारे में जिले स्तर पर प्रकाशित होने वाले विज्ञापनों, दैनिक समाचार पत्रों एवं सरकारी नौकरी की जानकारी देने वाले पोर्टल्स या मोबाइल अप्लीकेशन के माध्यम से अपडेट रहा जा सकता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation