सप्लाई इंस्पेक्टर फूड सप्लाई इस्पेक्टर या खाद्य आपूर्ति निरिक्षक का पद राज्य सरकार के अधीन खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता कल्याण विभाग के अंतर्गत होता है. सप्लाई इंस्पेक्टर का पद ग्रुप बी या ग्रुप सी स्तर, राज्यों के अनुसार अलग-अलग होता है. सप्लाई इंस्पेक्टर अपनी नियुक्ति के क्षेत्र में विभिन्न सरकारी योजनाओं के माध्यम से गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) परिवारों एवं अन्य योग्य नागरिकों के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सब्सिडी वाले खाद्यान्नों एवं अन्य वस्तुओं को विभिन्न निर्दिष्ट वितरण केंद्रों के माध्यम से सुनिश्चित कराता है. नगरीय इलाकों से लेकर दूर-दराज के गावों में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से खाद्यान्नों के सही लाभार्थियों तक पहुंच को सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी, आकस्मिक निरिक्षण और अनियमितता की स्थिति में आवश्यक कार्यवाई की पूरी जिम्मेदारी खाद्य आपूर्ति निरिक्षक की होती है.
सप्लाई इंस्पेक्टर की भूमिका सावर्जनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से सरकार द्वारा लक्षित लाभार्थियों तक योजनाओं के अंतर्गत खाद्यान्नों, आदि की पहुंच, अनियमितता के विरूद्ध कार्यवाई, आदि से जुड़े सभी कार्यों को निपटाने के संदर्भ में बहुत महत्वपूर्ण होती है. सप्लाई इंस्पेक्टर के लिए आवश्यक है कि आपको निर्धारित न्यूनतम योग्यता और चयन प्रक्रिया के साथ-साथ खाद्यान्नों की खरीद से लेकर उसके वितरण तक के विभिन्न पहलुओं, कार्यों और केंद्र व राज्य सरकारी के विभिन्न योजनाओं आदि की पूरी जानकारी हो.
सप्लाई इंस्पेक्टर के लिए कितनी होनी चाहिए योग्यता?
सप्लाई इंस्पेक्टर बनने के लिए उम्मीदवारों को सम्बन्धित राज्य के क्षेत्रीय कर्मचारी चयन आयोग या राज्य अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली सम्बन्धित प्रतियोगिता परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है. इस परीक्षा में बैठने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी विषय में स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए और कंप्यूटर से सम्बन्धित बेसिक नॉलेज होनी चाहिए. इसके साथ ही, उम्मीदवारों को संबंधित राज्य की आधिकारिक भाषा में कार्य करने, बोलने एवं समझने में पारंगत होना चाहिए.
सप्लाई इंस्पेक्टर के लिए कितनी है आयु सीमा?
सप्लाई इंस्पेक्टर बनने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से 32 वर्ष के बीच हो. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा सरकार के नियमानुसार छूट दी जाती है. अधिकतम आयु सीमा राज्यों के अनुसार अलग-अलग भी हो सकती है.
सप्लाई इंस्पेक्टर के लिए चयन प्रक्रिया
प्रांतीय सिविल सेवा परीक्षा (पीसीएस परीक्षा) में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर किया जाता है. लिखित परीक्षा में अंग्रेजी, हिंदी या राज्य की क्षेत्रीय भाषा, सामान्य ज्ञान, रीजनिंग एवं अंकगणित से सम्बन्धित प्रश्न होते हैं.
कितनी मिलती है सप्लाई इंस्पेक्टर को सैलरी?
सप्लाई इंस्पेक्टर के ग्रुप बी के पद पर छठें वेतन आयोग के पे-बैंड-2 अर्थात रु.9300- रु. 34800 + ग्रेड पे रु. 4200 के अनुसार सैलरी दी जाती है. यदि सप्लाई इंस्पेक्टर के पद पर ग्रुप सी में भर्ती की जाती है तो छठें वेतन आयोग के पे-बैंड-1 अर्थात रु.5200- रु. 20200 + ग्रेड पे रु. 2800 के अनुसार सैलरी दी जाती है. जिन राज्यों या संगठनों में सातवां वेतन आयोग लागू हो चुका है वहां समकक्ष पे-मैटिक्स के अनुरूप सैलरी दी जाती है. इसके अतिरिक्त लागू भत्ते और अन्य सुविधाएं दी जाती है.
सप्लाई इंस्पेक्टर को कहां मिलेगी सरकारी नौकरी?
सप्लाई इंस्पेक्टर के पद पर चयन विभिन्न राज्यों के क्षेत्रीय कर्मचारी चयन आयोग या राज्य अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली सम्बन्धित प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से किया जाता है. इन परीक्षाओं के लिए अधिसूचना समय-समय पर सम्बन्धित राज्य के क्षेत्रीय कर्मचारी चयन आयोग या राज्य अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा निकाली जाती हैं. इन सभी अधिसूचनाओं के बारे में सम्बन्धित राज्य लोक सेवा आयोग की वेबसाइट, भारत सरकार के प्रकाशन विभाग से प्रकाशित होने वाले रोजगार समाचार, दैनिक समाचार पत्रों एवं सरकारी नौकरी की जानकारी देने वाले पोर्टल्स या मोबाइल अप्लीकेशन के माध्यम से अपडेट रहा जा सकता है.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation